नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा अलाना मीट कंपनी को 2 साल का एक्सटेंशन दिए जाने का मामला गर्माता जा रहा है. आम आदमी पार्टी के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने भाजपा शासित निगम के नेताओं पर आरोप लगाया कि अपने फायदे के लिए अलाना मीट कंपनी को 2 साल का एक्सटेंशन दिया गया है.
'एक्सटेंशन है गलत'
पूर्वी दिल्ली नगर निगम में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि निगम के मेयर निर्मल जैन ने सभी नियमों को ताक पर रखते हुए मीट कंपनी को 2 साल का एक्सटेंशन दिया है. इससे पहले भी इस कंपनी को 6-6 महीने का 2 बार एक्सटेंशन दिया गया था.
'अवधि अगस्त 2019 में पूरी हो चुकी है'
दुर्गेश पाठक ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम के स्लाटर हाउस का ठेका सबसे पहले वर्ष 2009 में एलाना मीट कंपनी को 10 साल के लिए दिया गया था. जिसकी अवधि अगस्त 2019 में पूरी हो चुकी है. उसके बाद इस कंपनी को 2 बार 6 महीने के लिए एक्सटेंशन दिया गया. लेकिन अब मेयर निर्मल जैन ने कंपनी को 2 साल का एक्सटेंशन दिया है.
'अन्य कंपनियों द्वारा टेंडर नहीं भरा गया'
हैरानी की बात यह है कि निगम के नेताओं का कहना है कि स्लाटर हाउस के लिए कोई अन्य कंपनियों द्वारा टेंडर नही भरा गया. इसलिए अलाना मीट कंपनी को एक्सटेंशन दिया गया है जबकि हकीकत यह है कि अलाना मीट हाउस को एक्सटेंशन बंद कमरे में दिया गया है.
'ऑनलाइन चलता है सारा खेल'
AAP के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि ऑनलाइन टेंडर के नाम पर बंद कमरे में खेल खेला जा रहा है. ऐसा लगता है कि अलाना मीट कंपनी मेयर के रिश्तेदार की कंपनी है जो हर बार मेहरबानी करके इसी कंपनी को एक्सटेंशन दिया जा रहा है.