नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा आधारित पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में दाखिले के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवार अपना रिजल्ट और स्कोर कार्ड परीक्षा पोर्टल- nta.ac.in/DuetExam पर जाकर या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से चेक कर सकते हैं.
बता दें कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (डीयूईटी) का आयोजन 6 सितंबर से 11 सितंबर 2020 तक किया गया था. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 27 अक्टूबर को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2020 के 55 पोस्ट ग्रेजुएट (PG) कोर्सेज के लिए स्कोर कार्ड जारी किया.
एनटीए द्वारा दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2020 का आयोजन देश के 24 शहरों में एक दिन में तीन अलग-अलग शिफ्ट में 6-11 सितंबर तक दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए किया गया था. छात्र नीचे दिए गए आधिकारिक वेबसाइट लिंक पर जाकर अपना स्कोर कार्ड देख सकते हैं.
http://ntaexam2020.cbtexam.in/CandidateKeyChallenge/loginpage.aspx