नई दिल्ली: पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों और खासकर दिल्ली में लोगों को राहत मिली है. बर्फबारी के चलते हवाओं ने सर्दी बढ़ा दी है, लेकिन प्रदूषण की समस्या से लोगों को निजात मिल गई है. शनिवार को दिल्ली का ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स 100 तक है जो संतोषजनक स्थिति है.
मौसम विभाग के अधिकारियों का अनुमान है कि रविवार तक दिल्ली में हवाएं चलती रहेंगी और प्रदूषण की समस्या नहीं रहेगी. अगले हफ्ते की शुरुआत में ही बारिश की संभावनाएं बन रही हैं, जो इस समस्या को फिर से उठने नहीं देगा.
दिल्ली में 100 तक सिमटा AQI कुछ इस प्रकार रहा AQIसेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आंकड़ों की मानें तो शनिवार को सुबह 10 बजे आनंद विहार का यह क्वालिटी इंडेक्स 140 दर्ज किया गया. बवाना में ये 176, नजफगढ़ में 175, द्वारका में 133, मुंडका में 108, शादीपुर में 108 और वज़ीरपुर में 157 रहा. यहां PM 2.5 और PM 10 का स्तर भी सीमित ही रहा.जानकारों की मानें तो अगले चार-पांच दिनों में प्रदूषण बढ़ने के कोई आसार नहीं है. बुधवार से मौसम बदलने के साथ ही प्रदूषण की स्थिति खराब हो सकती है. हालांकि उम्मीद है कि ये दिल्ली वासियों के लिए परेशानी नहीं बनेगा.