नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को ध्यान रखते हुए परीक्षार्थियों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर जरूरी एहतियात बरते जा रहे हैं. इसी के तहत झंडेवालान के एक स्कूल में हैंड सैनिटाइजर के जरिए छात्रों और शिक्षकों के हाथ को स्वच्छ करवाया गया. वहीं इसको लेकर छात्राओं ने खुशी जाहिर की और कहा कि इस बीमारी से सुरक्षा ही बचाव है. स्कूल प्रशासन ने उन्हें संक्रमण से बचाने का हर संभव प्रयास कर रहा है. उन्होंने कहा कि सेनेटाइजर की व्यवस्था कराना एक सराहनीय पहल है.
'दोहराई जा रही 'नमस्कार' की संस्कृति'
छात्रों ने कहा कि भारत में 'नमस्कार' करने की संस्कृति एक बार फिर दोहराई जा रही हैं, जिसका श्रेय कहीं न कहीं कोरोना वायरस को जाता है. छात्रों ने कहा कि आधुनिक भारत में हम अपनी संस्कृति भूलते जा रहे थे, जिसमें नमस्ते की जगह 'हाथ मिलाना' या 'हाय' प्रचलित हो रहा था लेकिन अब हमारी वही पुरानी संस्कृति लौट आई है.
शिक्षक संघ ने CBSE के फैसले का किया स्वागत
वहीं राजकीय शिक्षक संघ के महासचिव अजयवीर यादव ने कहा कि स्कूल बंद करने का सरकार का फैसला केवल कागजों तक ही सीमित था, क्योंकि परीक्षाएं यथावत हो रही थी और स्कूल भी खुले थे. सीबीएसई ने जो फैसला लिया वह छात्र हित में है. बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामले के कारण सीबीएसई ने परीक्षओं पर रोक लगा दी है.