नई दिल्ली: दिल्ली से अंबाला रेल रूट पर आदर्श नगर रेलवे स्टेशन यार्ड में आगामी 28 नवंबर को फुट ओवरब्रिज के निर्माण का कार्य होगा, जिसके दौरान गर्डर लॉन्च किए जाएंगे. इससे रेल रूट करीब चार घंटे तक बाधित रहेगा और ट्रेनों का संचालन नहीं होगा. वहीं दिल्ली अंबाला खंड पर सुरक्षा प्लेटों को हटाने के लिए दीवाना-पानीपत-बाबरपुर के बीच भी रेलगाड़ियों का संचालन प्रभावित रहेगा. साथ ही पानीपत से खुखराना स्टेशन के बीच भी यातायात ब्लॉक होने से ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. उत्तर रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक इन ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा-
- 28 नवंबर को ट्रेन नंबर 12057, नई दिल्ली-ऊना हिमाचल जन शताब्दी एक्सप्रेस, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से डेढ़ घंटे की देरी से चलेगी.
- ट्रेन नंबर 12046, चंडीगढ़-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, चंडीगढ़ से डेढ़ घंटे की देर से नई दिल्ली के लिए रवाना होगी.
- सहरसा अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार को गाजियाबाद से नई दिल्ली के बीच 1 घंटा 40 मिनट रोककर चलाई जाएगी.
- ट्रेन संख्या 12926, अमृतसर बांद्रा एक्सप्रेस मंगलवार को पानीपत से बादली के बीच 35 मिनट रोका जाएगा.
- ट्रेन संख्या 22430, अमृतसर बांद्रा एक्सप्रेस मंगलवार को पानीपत-बादली के बीच 15 मिनट तक रोका जाएगा.
- ट्रेन संख्या 14508, फाजिल्का दिल्ली मंगलवार एक्सप्रेस को अंबाला में रोक दिया जाएगा
- ट्रेन संख्या 14507, दिल्ली फजिल्का एक्सप्रेस मंगलवार को अंबाला से ही दिल्ली के लिए चलाई जाएगी.
यह भी पढ़ें-रेलवे का डिजिटलाइजेशन पर जोर, लेकिन आज भी 6% लोग ही खरीद रहे ऑनलाइन टिकट
6 ट्रेनें रहंगी रद्द: उत्तर रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, 28 नवंबर को फुट ओवरब्रिज के निर्माण कार्य के चलते ट्रेन संख्या 04449 व 04452 नई दिल्ली-कुरुक्षेत्र, दिल्ली ईएमयू, 04583 दिल्ली-पानीपत, 04586 पानीपत-गाजियाबाद 12460 अमृतसर- नई दिल्ली व 12459 नई दिल्ली-अमृतसर ट्रेन का संचालन रद्द रहेगा. इन ट्रेनों में हजारों यात्री सफर करते हैं. ट्रेनों का संचालन न होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए पहले से ही यात्रियों को इस बारे में पहले से ही सूचना दी जा रही है.
यह भी पढ़ें-नमो भारत ट्रेन में सफर करने के लिए आरआरटीएस कनेक्ट ऐप पर मिलेगी वन टिकट बुकिंग की सुविधा, समय की होगी बचत