ETV Bharat / state

DU UG Admission : 26 सितंबर से दूसरा चरण, 10 अक्टूबर को पहली कट ऑफ लिस्ट

author img

By

Published : Sep 20, 2022, 10:35 AM IST

डीयू प्रवेश स्नातक कार्यक्रम 2022 23 के लिए एडमिशन के लिए 10 अक्टूबर तक छात्रों के पास आवेदन का मौका है. वहीं 26 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच डीयू यूजी दाखिला का दूसरा चरण शुरू हो जाएगा. छात्रों को अपना सीयूईटी स्कोर और कॉलेज कोर्स की प्रेफरेंस भजने का मौका दिया जाएगा. इसी के आधार पर तय होगा कि किस कॉलेज में दाखिला मिलेगा.

Du admission undergraduate program
Du admission undergraduate program

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रम के लिए आवेदन प्रक्रिया (Du admission undergraduate program 2022 23) जारी है. छात्रों की ओर से लगातार आवेदन किया जा रहा है. डीयू के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार अब तक 1 लाख 36 हजार 900 आवेदन प्राप्त हुए हैं. यह संख्या आगे बढ़ सकती है. उन्होंने बताया की 10 अक्टूबर तक छात्रों के पास आवेदन का मौका है.

वहीं 26 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच डीयू यूजी दाखिला का दूसरा चरण (DU UG admission second phase) शुरू हो जाएगा. छात्रों को अपना सीयूईटी स्कोर और कॉलेज कोर्स की प्राथमिकता भरने का मौका दिया जाएगा. इसी के आधार पर तय होगा कि किस कॉलेज में किसे दाख‍िला मिलेगा. इस बार दाखिला का पूरा प्रॉसेस नया है. ऐसे में जरूरी है कि छात्र ज्यादा से ज्यादा कॉलेज और कोर्सेज के कॉम्बीनेशन च्वाइस में भरें. इसमें अपनी प्राथमिकता वाले कॉलेजों के अलावा दूसरे कॉलेजों का विकल्प भी भरें. इससे दाख‍िले के अवसर मजबूत होंगे.

ये भी पढ़ें: DU PG ADMISSION : छात्र अलर्ट रहें, इस सप्ताह जारी हो सकता है शेड्यूल, अक्टूबर में परीक्षा

पहली कट ऑफ 10 अक्टूबर: दाखिला का दूसरा चरण 26 से 10 अक्टूबर तक चलेगा. इसके बाद शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए एडमिशन की पहली कटऑफ लिस्ट जारी की जाएगी. माना जा रहा है कि 10 अक्टूबर के बाद ही पहली कटऑफ जारी की जाए. यह कट ऑफ लिस्ट दिल्ली विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी.

पिछले साल इतने छात्रों ने किया आवेदन: डीयू में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में 65 हजार सीटों के लिए दाखिले हुए. आवेदन करने वालों की संख्या 2.87 लाख थी. वहीं इस साल 67 कॉलेज के 79 यूजी प्रोग्राम और 206 बीए प्रोग्राम कॉम्बीनेशन की इन सीटों पर दाख‍िले होंगे. डीयू की ओर से कहा गया है की 10 अक्टूबर को पता चलेगा कि कितने छात्रों ने आवेदन किया है.

ये भी पढ़ें: डीयू में दाखिला: स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया 12 से होगी शुरू

दाखिले के तीन फेज कुछ इस प्रकार हैं-

  • पहला फेज: CSAS 2022 एप्लीकेशन फॉर्म जमा करना
  • दूसरा फेज: प्रोग्राम का चयन, चॉइस फिलिंग या प्राथमिकता भरना
  • तीसरा फेज: सीट अलॉटमेंट और एडमिशन

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रम के लिए आवेदन प्रक्रिया (Du admission undergraduate program 2022 23) जारी है. छात्रों की ओर से लगातार आवेदन किया जा रहा है. डीयू के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार अब तक 1 लाख 36 हजार 900 आवेदन प्राप्त हुए हैं. यह संख्या आगे बढ़ सकती है. उन्होंने बताया की 10 अक्टूबर तक छात्रों के पास आवेदन का मौका है.

वहीं 26 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच डीयू यूजी दाखिला का दूसरा चरण (DU UG admission second phase) शुरू हो जाएगा. छात्रों को अपना सीयूईटी स्कोर और कॉलेज कोर्स की प्राथमिकता भरने का मौका दिया जाएगा. इसी के आधार पर तय होगा कि किस कॉलेज में किसे दाख‍िला मिलेगा. इस बार दाखिला का पूरा प्रॉसेस नया है. ऐसे में जरूरी है कि छात्र ज्यादा से ज्यादा कॉलेज और कोर्सेज के कॉम्बीनेशन च्वाइस में भरें. इसमें अपनी प्राथमिकता वाले कॉलेजों के अलावा दूसरे कॉलेजों का विकल्प भी भरें. इससे दाख‍िले के अवसर मजबूत होंगे.

ये भी पढ़ें: DU PG ADMISSION : छात्र अलर्ट रहें, इस सप्ताह जारी हो सकता है शेड्यूल, अक्टूबर में परीक्षा

पहली कट ऑफ 10 अक्टूबर: दाखिला का दूसरा चरण 26 से 10 अक्टूबर तक चलेगा. इसके बाद शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए एडमिशन की पहली कटऑफ लिस्ट जारी की जाएगी. माना जा रहा है कि 10 अक्टूबर के बाद ही पहली कटऑफ जारी की जाए. यह कट ऑफ लिस्ट दिल्ली विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी.

पिछले साल इतने छात्रों ने किया आवेदन: डीयू में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में 65 हजार सीटों के लिए दाखिले हुए. आवेदन करने वालों की संख्या 2.87 लाख थी. वहीं इस साल 67 कॉलेज के 79 यूजी प्रोग्राम और 206 बीए प्रोग्राम कॉम्बीनेशन की इन सीटों पर दाख‍िले होंगे. डीयू की ओर से कहा गया है की 10 अक्टूबर को पता चलेगा कि कितने छात्रों ने आवेदन किया है.

ये भी पढ़ें: डीयू में दाखिला: स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया 12 से होगी शुरू

दाखिले के तीन फेज कुछ इस प्रकार हैं-

  • पहला फेज: CSAS 2022 एप्लीकेशन फॉर्म जमा करना
  • दूसरा फेज: प्रोग्राम का चयन, चॉइस फिलिंग या प्राथमिकता भरना
  • तीसरा फेज: सीट अलॉटमेंट और एडमिशन

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.