ETV Bharat / state

DU UG ADMISSION: आज दूसरी लिस्ट, सोमवार से सीट लॉक कर सकेंगे छात्र - स्नातक कार्यक्रमों में दाखिले

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) स्नातक कार्यक्रमों में दाखिले के लिए आज दूसरी लिस्ट जारी होगी. छात्र सोमवार से सीट लॉक कर सकेंगे.दाखिला चाहने वालों को आवंटित सीट को 31 अक्टूबर पूर्वाह्न 10 बजे से 31 अक्टूबर शाम 4:59 बजे तक स्वीकार करना होगा.

DU UG ADMISSION:
DU UG ADMISSION:
author img

By

Published : Oct 30, 2022, 4:22 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) स्नातक कार्यक्रमों में दाखिले (Du ug admision) के लिए सीट आवंटन सूची के दूसरे दौर की घोषणा रविवार को (Second list today) करेगा. इस बारे में विश्वविद्यालय की तरफ से कहा गया है कि दूसरे दौर में उम्मीदवारों के लिए आवंटित सीट दो दिनों के लिए यानी 1 नवंबर तक खुली रहेंगी. गौरतलब है कि डीयू के सीट आवंटन के पहले दौर में 59,100 उम्मीदवारों ने दाखिला पक्का किया है. आवंटन के पहले दौर के समापन के बाद विश्वविद्यालय ने दूसरे दौर के लिए खाली सीट को प्रदर्शित किया. डीयू की तरफ से अभ्यर्थियों को अपग्रेड का विकल्प चुनने और अपनी प्राथमिकताओं को फिर से व्यवस्थित करने के लिए दो दिन का समय दिया गया. डीयू के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीट की उपलब्धता के आधार पर विश्वविद्यालय 30 अक्टूबर को शाम पांच बजे सीएसएएस राउंड-दो घोषित करेगा. आवंटन के दूसरे दौर के लिए, उम्मीदवारों को आवंटित सीट को 31 अक्टूबर पूर्वाह्न 10 बजे से 31 अक्टूबर शाम 4:59 बजे तक स्वीकार करना चाहिए.

ये भी पढ़ें :-दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी ने यमुना के पानी से किया स्नान, BJP सांसद ने दी थी चुनौती

पहली लिस्ट पर भी नजर डालें: पहले दौर में विश्वविद्यालय ने विभिन्न श्रेणियों में 80,164 सीट आवंटित कीं. डीयू के कॉलेजों में सीट की संख्या 70,000 है, लेकिन विश्वविद्यालय ने अनारक्षित (ओबीसी-एनसीएल और ईडब्ल्यूएस) और आरक्षित (एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी) श्रेणियों में अतिरिक्त सीट आवंटित की हैं, जिससे यह संख्या 80,164 हो गई है. इनमें से 72,800 से अधिक छात्रों ने आवंटित कॉलेज और पाठ्यक्रम स्वीकार कर लिया.

सोमवार से सीट लॉक कर सकेंगे : रविवार को जारी होने वाली दूसरी लिस्ट के अनुसार,दूसरी सीट आवंटन सूची के अंतर्गत छात्र सोमवार सुबह 10 बजे से मंगलवार शाम 4.59 बजे तक आवंटित सीट को स्वीकार कर लॉक कर सकेंगे. सीट लॉक करने के बाद छात्रों का दाखिला सुनिश्चित हो जाएगा. दूसरे चरण में खाली सीटों पर दाखिले के लिए कुल 35 हजार 388 छात्रों ने अपग्रेड का विकल्प चुनकर कॉलेज व कोर्स की वरीयता भरी है. अपग्रेड का विकल्प चुनने वाले ये वे छात्र हैं जिन्हें पहले चरण में अपनी पसंद के अनुसार कॉलेज व कोर्स में सीट नहीं मिली थी. अब इन्हें दूसरी सीट आवंटन सूची का इंतजार है.

ये भी पढ़ें :- छठ पूजा : आज व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्पण करेंगी अर्घ्य, जानें अर्घ्य देने का समय

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) स्नातक कार्यक्रमों में दाखिले (Du ug admision) के लिए सीट आवंटन सूची के दूसरे दौर की घोषणा रविवार को (Second list today) करेगा. इस बारे में विश्वविद्यालय की तरफ से कहा गया है कि दूसरे दौर में उम्मीदवारों के लिए आवंटित सीट दो दिनों के लिए यानी 1 नवंबर तक खुली रहेंगी. गौरतलब है कि डीयू के सीट आवंटन के पहले दौर में 59,100 उम्मीदवारों ने दाखिला पक्का किया है. आवंटन के पहले दौर के समापन के बाद विश्वविद्यालय ने दूसरे दौर के लिए खाली सीट को प्रदर्शित किया. डीयू की तरफ से अभ्यर्थियों को अपग्रेड का विकल्प चुनने और अपनी प्राथमिकताओं को फिर से व्यवस्थित करने के लिए दो दिन का समय दिया गया. डीयू के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीट की उपलब्धता के आधार पर विश्वविद्यालय 30 अक्टूबर को शाम पांच बजे सीएसएएस राउंड-दो घोषित करेगा. आवंटन के दूसरे दौर के लिए, उम्मीदवारों को आवंटित सीट को 31 अक्टूबर पूर्वाह्न 10 बजे से 31 अक्टूबर शाम 4:59 बजे तक स्वीकार करना चाहिए.

ये भी पढ़ें :-दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी ने यमुना के पानी से किया स्नान, BJP सांसद ने दी थी चुनौती

पहली लिस्ट पर भी नजर डालें: पहले दौर में विश्वविद्यालय ने विभिन्न श्रेणियों में 80,164 सीट आवंटित कीं. डीयू के कॉलेजों में सीट की संख्या 70,000 है, लेकिन विश्वविद्यालय ने अनारक्षित (ओबीसी-एनसीएल और ईडब्ल्यूएस) और आरक्षित (एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी) श्रेणियों में अतिरिक्त सीट आवंटित की हैं, जिससे यह संख्या 80,164 हो गई है. इनमें से 72,800 से अधिक छात्रों ने आवंटित कॉलेज और पाठ्यक्रम स्वीकार कर लिया.

सोमवार से सीट लॉक कर सकेंगे : रविवार को जारी होने वाली दूसरी लिस्ट के अनुसार,दूसरी सीट आवंटन सूची के अंतर्गत छात्र सोमवार सुबह 10 बजे से मंगलवार शाम 4.59 बजे तक आवंटित सीट को स्वीकार कर लॉक कर सकेंगे. सीट लॉक करने के बाद छात्रों का दाखिला सुनिश्चित हो जाएगा. दूसरे चरण में खाली सीटों पर दाखिले के लिए कुल 35 हजार 388 छात्रों ने अपग्रेड का विकल्प चुनकर कॉलेज व कोर्स की वरीयता भरी है. अपग्रेड का विकल्प चुनने वाले ये वे छात्र हैं जिन्हें पहले चरण में अपनी पसंद के अनुसार कॉलेज व कोर्स में सीट नहीं मिली थी. अब इन्हें दूसरी सीट आवंटन सूची का इंतजार है.

ये भी पढ़ें :- छठ पूजा : आज व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्पण करेंगी अर्घ्य, जानें अर्घ्य देने का समय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.