ETV Bharat / state

DU UG Admission 2022: छात्राओं को इस बार नहीं मिलेगी कट ऑफ में छूट, जानें कारण - Girls will not get cut off exemption

दिल्ली विश्वविद्यालय में विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में अब तक 1 लाख 41 हजार 502 आवेदन प्राप्त किए जा चुके हैं. दूसरे चरण में छात्र 26 सितंबर से 10 अक्टूबर तक दाखिले के लिए आवेदन कर सकेंगे. हालांकि छात्राओं को कट ऑफ में मिलने वाली छूट इस बार नहीं मिलेगी. DU UG Admission 2022

DU UG Admission 2022
डीयू यूजी एडमिशन 2022
author img

By

Published : Sep 21, 2022, 11:38 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रम (DU UG Admission 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. छात्र 26 सितंबर से 10 अक्टूबर तक अपने मनपसंद कॉलेज में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं. डीयू के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, अब तक कुल 1 लाख 41 हजार 502 आवेदन प्राप्त हुए हैं. उन्होंने बताया की यह आंकड़ा मंगलवार शाम 6 बजे तक का है. अधिकारी के अनुसार यह संख्या अभी और बढ़ सकती है. माना जा रहा है की बुधवार शाम तक यह आंकड़ा 1 लाख 50 हजार को पार कर जाएगा. मालूम हो कि डीयू की 70 हजार सीटों के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है.

कट ऑफ में छात्राओं को नहीं मिलेगी छूट

26 सितंबर से 10 अक्टूबर तक दाखिले का दूसरा फेज चलेगा. माना जा रहा है कि दाखिले के लिए पहली कट ऑफ 10 अक्टूबर को जारी कर दिया जाए. लेकिन कट ऑफ में छात्राओं को मिलती आ रही छूट इस बार नहीं मिलेगी. मिली जानकारी के अनुसार लगभग 20 कॉलेज, छात्राओं को करीब एक से पांच फीसदी की छूट देते थे. हालांकि इस साल सीयूईटी (CUET) स्कोर से होने के कारण इस व्यवस्था को खत्म कर दिया गया है. मालूम हो कि लड़कियों को उच्च शिक्षा में आगे बढ़ावा देने के लिए यह छूट दी जाती थी.

यह भी पढ़ें-CUET अगर नहीं हुई अच्छी, तो भी छात्रों के पास है कई विकल्प : प्रो. हरप्रीत कौर

मेरिट पर ही मिलेंगे दाखिले

डीयू के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, इस बार सीयूईटी की ओर से जारी स्कोर से डीयू, कोर्स की योग्यता के अनुसार मेरिट जारी करेगा. ऐसे में मेरिट तैयार करने में कॉलेज की भूमिका खत्म हो गई है. जबकि बीते साल तक प्रत्येक कॉलेज अपनी-अपनी कटऑफ जारी करते थे. मालूम हो कि बीते साल तक यदि किसी कॉलेज में किसी कोर्स की कट ऑफ 100 फीसदी होती थी तो छात्रा को एक फीसदी की छूट मिलने के कारण 99 फीसदी हो जाती थी, जिससे 99 फीसदी अंक लाने वाली छात्रा का दाखिला हो जाता था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रम (DU UG Admission 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. छात्र 26 सितंबर से 10 अक्टूबर तक अपने मनपसंद कॉलेज में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं. डीयू के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, अब तक कुल 1 लाख 41 हजार 502 आवेदन प्राप्त हुए हैं. उन्होंने बताया की यह आंकड़ा मंगलवार शाम 6 बजे तक का है. अधिकारी के अनुसार यह संख्या अभी और बढ़ सकती है. माना जा रहा है की बुधवार शाम तक यह आंकड़ा 1 लाख 50 हजार को पार कर जाएगा. मालूम हो कि डीयू की 70 हजार सीटों के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है.

कट ऑफ में छात्राओं को नहीं मिलेगी छूट

26 सितंबर से 10 अक्टूबर तक दाखिले का दूसरा फेज चलेगा. माना जा रहा है कि दाखिले के लिए पहली कट ऑफ 10 अक्टूबर को जारी कर दिया जाए. लेकिन कट ऑफ में छात्राओं को मिलती आ रही छूट इस बार नहीं मिलेगी. मिली जानकारी के अनुसार लगभग 20 कॉलेज, छात्राओं को करीब एक से पांच फीसदी की छूट देते थे. हालांकि इस साल सीयूईटी (CUET) स्कोर से होने के कारण इस व्यवस्था को खत्म कर दिया गया है. मालूम हो कि लड़कियों को उच्च शिक्षा में आगे बढ़ावा देने के लिए यह छूट दी जाती थी.

यह भी पढ़ें-CUET अगर नहीं हुई अच्छी, तो भी छात्रों के पास है कई विकल्प : प्रो. हरप्रीत कौर

मेरिट पर ही मिलेंगे दाखिले

डीयू के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, इस बार सीयूईटी की ओर से जारी स्कोर से डीयू, कोर्स की योग्यता के अनुसार मेरिट जारी करेगा. ऐसे में मेरिट तैयार करने में कॉलेज की भूमिका खत्म हो गई है. जबकि बीते साल तक प्रत्येक कॉलेज अपनी-अपनी कटऑफ जारी करते थे. मालूम हो कि बीते साल तक यदि किसी कॉलेज में किसी कोर्स की कट ऑफ 100 फीसदी होती थी तो छात्रा को एक फीसदी की छूट मिलने के कारण 99 फीसदी हो जाती थी, जिससे 99 फीसदी अंक लाने वाली छात्रा का दाखिला हो जाता था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.