ETV Bharat / state

डीयू की छात्रों से अपील, आधिकारिक वेबसाइट से ही करें आवेदन - डीयू की आधिकारिक वेबसाइट

दिल्ली विश्वविद्याल के विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से ही आवेदन (apply from official website only) करें. यह अपील दिल्ली विश्वविद्याल ने छात्रों से (Delhi University appeal to students) की है.

डीयू की आधिकारिक वेबसाइट से ही करें आवेदन
डीयू की आधिकारिक वेबसाइट से ही करें आवेदन
author img

By

Published : Sep 14, 2022, 6:44 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रम के लिए दाखिला प्रक्रिया जारी है. छात्र लगातार दाखिला के लिए आवेदन कर रहे हैं. इसी बीच डीयू की ओर से छात्रों को सलाह दी गई है कि वे स्नातक प्रोग्राम में दाखिला के लिए डीयू की आधिकारिक वेबसाइट https://admission.uod.ac.in/ पर जाकर ही आवेदन (apply from official website only) से संबंधित अपना पंजीकरण कराएं.

डीयू ने छात्रों को सलाह देते हुए कहा है कि इस बार सीयूईटी यूजी 2022 के आधार पर ही दाखिल लिया जा रहा है. दाखिला से संबंधित जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है. अगर किसी छात्र को दाखिला से संबंधित जानकारी चाहिए तो वह डीयू की आधिकारिक वेबसाइट (DU official website) चेक कर सकता है.

ये भी पढ़ें:-DU Admission: सावधानीपूर्वक करें आवेदन, नहीं होगी परेशानी

हेल्पडेस्क की सुविधा भी छात्रों के लिए: दाखिले से जुड़े छात्रों के सवालों के जवाब देने और उनकी मदद के लिए प्रशासन ने चैटबोट, हेल्पडेस्क की सुविधा दी है. इसके अलावा ऑनलाइन सवाल समाधान सिस्टम भी शुरू किया जा रहा है. यह कॉलेज व छात्रों के लिए होगा. जहां पर दस्तावेज से संबंधित सवाल-जवाब किए जा सकेंगे. दाखिला के लिए पंजीकरण सिर्फ 3 अक्टूबर तक ही करा सकते हैं.

दाखिला लेते वक्त इन बातों का रखे ध्यान : डीयू दाखिला के डीन प्रो. हनीत गांधी ने बताया कि तेजी से छात्र दाखिला के लिए आवेदन कर रहे हैं. कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम के माध्यम से सीयूईटी स्कोर के आधार पर मेरिट तैयार कर छात्रों में सीटों का आवंटन किया जाएगा, लेकिन छात्र ने स्वीकार नहीं किया तो वह सीट खाली हो जाएगी और रद्द मानी जाएगी. जैसे छात्र निर्धारित समय सीमा के भीतर आवंटित सीट को स्वीकार करने में विफल रहता है.

कोई छात्र निर्धारित समय के भीतर फीस का भुगतान नहीं करता है. छात्र के दस्तावेज और प्रमाणपत्र अमान्य या फर्जी पाए जाने पर किसी भी समय आवंटित सीट पर प्रवेश रद्द कर दिया जाएगा. कोई छात्र स्नातक स्तर के लिए तय न्यूनतम पात्रता मानदंड को पूरा नहीं करता है तो सीट पर प्रवेश रद्द कर दिया जाएगा.

छात्र तैयार कर ले यह दस्तावेज: स्नातक में दाखिला के लिए छात्र को कुछ जरूरी दस्तावेज तैयार रखने होंगे. जैसे कि क्लास 10 और 12 की मार्कशीट, CUET UG स्कोरकार्ड, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, फोटोसिग्नेचर, आवेदन-पत्र का प्रिंट आउट, जाति प्रमाण-पत्र

डीयू की वेबसाइट पर जाएं, इन स्टेप्स की मदद से करें पंजीकरण : सबसे पहले मोबाइल या कंप्यूटर में डीयू की वेबसाइट खोले. इसके बाद सीएसएएस पोर्टल admission.uod.ac.in पर जाएं. इसके बाद छात्र स्नातक कार्यक्रम के लिए प्रवेश के लिंक पर क्लिक करें.

इस पेज पर मांगी गई जानकारी दर्ज कर अपना रजिस्ट्रेशन करें. अपने सभी पर्सनल और एजुकेशन डिटेल्स दर्ज करें. छात्र फिर अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे मार्कशीट, फोटोग्राफ, सिग्नेचर आदि अपलोड करें. इसके बाद उम्मीदवार ऑनलाइन पोर्टल से रजिस्ट्रेशन फीस भरें. इसके बाद एप्लीकेशन कन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें.

50 हजार से ज्यादा आवेदन: डीयू में दाखिला के लिए सोमवार से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हुई है. और बुधवार शाम तक 50 हजार से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं. डीयू के एक अधिकारी के अनुसार, यह आंकड़ा बढ़ सकता है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को CUET UG 2022 का परिणाम आने के बाद दाखिला का दूसरा चरण शुरू होगा.

ये भी पढ़ें:-Exclusive : डीयू : यूजी में सीयूसेट के तहत छात्रों को मिलेगा एडमिशन, पीजी के लिए कल से आवेदन की प्रक्रिया शुरू

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रम के लिए दाखिला प्रक्रिया जारी है. छात्र लगातार दाखिला के लिए आवेदन कर रहे हैं. इसी बीच डीयू की ओर से छात्रों को सलाह दी गई है कि वे स्नातक प्रोग्राम में दाखिला के लिए डीयू की आधिकारिक वेबसाइट https://admission.uod.ac.in/ पर जाकर ही आवेदन (apply from official website only) से संबंधित अपना पंजीकरण कराएं.

डीयू ने छात्रों को सलाह देते हुए कहा है कि इस बार सीयूईटी यूजी 2022 के आधार पर ही दाखिल लिया जा रहा है. दाखिला से संबंधित जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है. अगर किसी छात्र को दाखिला से संबंधित जानकारी चाहिए तो वह डीयू की आधिकारिक वेबसाइट (DU official website) चेक कर सकता है.

ये भी पढ़ें:-DU Admission: सावधानीपूर्वक करें आवेदन, नहीं होगी परेशानी

हेल्पडेस्क की सुविधा भी छात्रों के लिए: दाखिले से जुड़े छात्रों के सवालों के जवाब देने और उनकी मदद के लिए प्रशासन ने चैटबोट, हेल्पडेस्क की सुविधा दी है. इसके अलावा ऑनलाइन सवाल समाधान सिस्टम भी शुरू किया जा रहा है. यह कॉलेज व छात्रों के लिए होगा. जहां पर दस्तावेज से संबंधित सवाल-जवाब किए जा सकेंगे. दाखिला के लिए पंजीकरण सिर्फ 3 अक्टूबर तक ही करा सकते हैं.

दाखिला लेते वक्त इन बातों का रखे ध्यान : डीयू दाखिला के डीन प्रो. हनीत गांधी ने बताया कि तेजी से छात्र दाखिला के लिए आवेदन कर रहे हैं. कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम के माध्यम से सीयूईटी स्कोर के आधार पर मेरिट तैयार कर छात्रों में सीटों का आवंटन किया जाएगा, लेकिन छात्र ने स्वीकार नहीं किया तो वह सीट खाली हो जाएगी और रद्द मानी जाएगी. जैसे छात्र निर्धारित समय सीमा के भीतर आवंटित सीट को स्वीकार करने में विफल रहता है.

कोई छात्र निर्धारित समय के भीतर फीस का भुगतान नहीं करता है. छात्र के दस्तावेज और प्रमाणपत्र अमान्य या फर्जी पाए जाने पर किसी भी समय आवंटित सीट पर प्रवेश रद्द कर दिया जाएगा. कोई छात्र स्नातक स्तर के लिए तय न्यूनतम पात्रता मानदंड को पूरा नहीं करता है तो सीट पर प्रवेश रद्द कर दिया जाएगा.

छात्र तैयार कर ले यह दस्तावेज: स्नातक में दाखिला के लिए छात्र को कुछ जरूरी दस्तावेज तैयार रखने होंगे. जैसे कि क्लास 10 और 12 की मार्कशीट, CUET UG स्कोरकार्ड, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, फोटोसिग्नेचर, आवेदन-पत्र का प्रिंट आउट, जाति प्रमाण-पत्र

डीयू की वेबसाइट पर जाएं, इन स्टेप्स की मदद से करें पंजीकरण : सबसे पहले मोबाइल या कंप्यूटर में डीयू की वेबसाइट खोले. इसके बाद सीएसएएस पोर्टल admission.uod.ac.in पर जाएं. इसके बाद छात्र स्नातक कार्यक्रम के लिए प्रवेश के लिंक पर क्लिक करें.

इस पेज पर मांगी गई जानकारी दर्ज कर अपना रजिस्ट्रेशन करें. अपने सभी पर्सनल और एजुकेशन डिटेल्स दर्ज करें. छात्र फिर अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे मार्कशीट, फोटोग्राफ, सिग्नेचर आदि अपलोड करें. इसके बाद उम्मीदवार ऑनलाइन पोर्टल से रजिस्ट्रेशन फीस भरें. इसके बाद एप्लीकेशन कन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें.

50 हजार से ज्यादा आवेदन: डीयू में दाखिला के लिए सोमवार से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हुई है. और बुधवार शाम तक 50 हजार से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं. डीयू के एक अधिकारी के अनुसार, यह आंकड़ा बढ़ सकता है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को CUET UG 2022 का परिणाम आने के बाद दाखिला का दूसरा चरण शुरू होगा.

ये भी पढ़ें:-Exclusive : डीयू : यूजी में सीयूसेट के तहत छात्रों को मिलेगा एडमिशन, पीजी के लिए कल से आवेदन की प्रक्रिया शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.