ETV Bharat / state

बसों की संख्या घटने से DTC डिपो हो रहे बंद, लोगों को हो रही परेशानी

ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन में बसों की संख्या हर साल घट रही है. 2013 के मुकाबले 2019 में लगभग 1600 बसें कम हुई है, जिसकी वजह से डीटीसी के डिपो बंद हो रहे हैं.

DTC डिपो हो रहे बंद
author img

By

Published : Jun 2, 2019, 12:00 AM IST

नई दिल्ली: डीटीसी बसों में सफर करना दिल्लीवासियों के लिए बहुत किफायती साबित होता है, लेकिन दिल्ली में डीटीसी की बसों की संख्या में हर साल कटौती देखने को मिल रही है.

1600 बसें कम हुई
बता दें कि ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन में बसों की संख्या हर साल घट रही है. 2013 के मुकाबले 2019 में लगभग 1600 बसें कम हुई हैं, जिसकी वजह से डीटीसी के डिपो बंद हो रहे हैं.
2013 में डीटीसी के पास 5367 बसें थी, 2 साल यानी 2015 में इनकी संख्या घटकर 4705 रह गई. जबकि 2019 में यह संख्या 3781 तक पहुंच गई है.

लोगों को हो रही परेशानी
बसों में हुई कटौती का असर डीटीसी के बस डिपो में भी देखने को मिला है. वर्ष 2013 में डीटीसी के पास 46 डिपो थे, जो कि 2015 में घटकर 43 रह गए और अब इनकी संख्या 38 पर सिमट गई है.
डीटीसी के तीन डिपो ऐसे हैं जो कि बंद होने की कगार पर खड़े हैं. क्योंकि इन डिपो में बसें नहीं है.

DTC डिपो हो रहे बंद


डीटीसी में घटती बसों की संख्या का असर आम लोगों के जीवन पर पड़ रहा है, जिसके कारण दिल्लीवासियों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

नई दिल्ली: डीटीसी बसों में सफर करना दिल्लीवासियों के लिए बहुत किफायती साबित होता है, लेकिन दिल्ली में डीटीसी की बसों की संख्या में हर साल कटौती देखने को मिल रही है.

1600 बसें कम हुई
बता दें कि ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन में बसों की संख्या हर साल घट रही है. 2013 के मुकाबले 2019 में लगभग 1600 बसें कम हुई हैं, जिसकी वजह से डीटीसी के डिपो बंद हो रहे हैं.
2013 में डीटीसी के पास 5367 बसें थी, 2 साल यानी 2015 में इनकी संख्या घटकर 4705 रह गई. जबकि 2019 में यह संख्या 3781 तक पहुंच गई है.

लोगों को हो रही परेशानी
बसों में हुई कटौती का असर डीटीसी के बस डिपो में भी देखने को मिला है. वर्ष 2013 में डीटीसी के पास 46 डिपो थे, जो कि 2015 में घटकर 43 रह गए और अब इनकी संख्या 38 पर सिमट गई है.
डीटीसी के तीन डिपो ऐसे हैं जो कि बंद होने की कगार पर खड़े हैं. क्योंकि इन डिपो में बसें नहीं है.

DTC डिपो हो रहे बंद


डीटीसी में घटती बसों की संख्या का असर आम लोगों के जीवन पर पड़ रहा है, जिसके कारण दिल्लीवासियों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Intro:दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन में बसों की संख्या हर साल घट रही है 2013 के मुकाबले 2019 में लगभग 1600 बसें कम हुई है जिसकी वजह से डीटीसी के डिपो बंद हो रहे हैं.


Body:डीटीसी बसों में सफर करना दिल्लीवासियों के लिए बहुत किफायती साबित होता है, लेकिन दिल्ली में डीटीसी की बसों की संख्या में हर साल कटौती देखने को मिल रही है.

2013 में डीटीसी के पास 5367 बसे थी, 2 साल यानी 2015 में इनकी संख्या घटकर 4705 रह गई जबकि 2019 में यह संख्या 3781 तक पहुंच गई है.

बसों में हुई कटौती का असर डीटीसी के बस डिपो में भी देखने को मिला है वर्ष 2013 में डीटीसी के पास 46 डिपो थे जो कि 2015 में घटकर 43 रह गए और अब इनकी संख्या 38 पर सिमट गई है.

डीटीसी के तीन डिपो ऐसे हैं जो कि बंद होने की कगार पर खड़े हैं क्योंकि इन डिपो में बसें नहीं है.


Conclusion:डीटीसी में घटती बसों की संख्या का असर आम लोगों के जीवन पर पड़ रहा है, जिसके कारण दिल्लीवासियों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.