ETV Bharat / state

DSGMC Election : जागो पार्टी के अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने ठोका जीत का दावा

दिल्ली गुरुद्वारा सिख प्रबंधक कमेटी के लिए मतदान खत्म हो चुका है. इस चुनाव में कई पार्टियां मैदान में हैं. सभी पार्टियों के अपने-अपने वादे और दावे हैं. चुनाव के दौरान गठबंधन भी देखने को मिल रहा है. कालकाजी से चुनावी मैदान ताल ठोक रहे जागो पार्टी के अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके की पार्टी को कालकाजी के पूर्व विधायक अवतार सिंह ने अपना समर्थन दे रखा है.

DSGMC Election
DSGMC Election
author img

By

Published : Aug 22, 2021, 8:19 PM IST

नई दिल्ली : जग आसरा गुरु ओट (JAGO) पार्टी के अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके कालकाजी से चुनावी मैदान में हैं. वे अपनी और अपनी पार्टी की जीत को लेकर बड़े उत्साहित हैं. मनजीत सिंह जीके ने कालकाजी में लोगों का समर्थन मिल रहा है. सुबह से ही मतदान के दौरान लोग घरों से कम निकले हैं.


उन्होंने कहा कि आज छुट्टी का दिन है और त्योहार भी है. ऐसे में लोग कम ही अपने घरों से बाहर निकलते हैं. इसके बाद भी हमने लोगों से मतदान के लिए जाने की अपील की है. त्योहार की वजह से मेहमानों का घर पर आना होता है. ऐसे में लोग कम ही बाहर निकलना पसंद करते हैं. मेरे हिसाब से लोगों को ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए घरों से निकलना चाहिए. ताकि बेहतर जनप्रतिनिधि का चुनाव किया जा सके.

दिल्ली गुरुद्वारा सिख प्रबंधन कमेटी के लिए मतदान का समय खत्म

ये भी पढ़ें- DSGMC Election : शिरोमणि अकाली दल (बादल) कार्यकर्ताओं ने जीत का किया दावा

मनजीत सिंह की मानें तो वोट देने जाने वाले कालकाजी के दो साल के कार्यकाल को देख चुके हैं. जागो पार्टी ने इन दो साल में बेहतर काम करके दिखाया है. लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ हल किया है. अच्छे रुझान हमें देखने को मिल रहे हैं. लोगों का पूरा भरोसा है. हमें अपनी जीत पर पूरा विश्वास है. लोग ऐसी पार्टी को लेकर आएंगे, जो संगत और गुरुद्वारों के लिए काम करेगी.

ये भी पढ़ें- DSGMC Election: खत्म हो गया मतदान, रिजल्ट का इंतजार

कालकाजी विधानसभा के पूर्व विधायक अवतार सिंह इस चुनाव में जागो पार्टी को समर्थन दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने शिरोमणि अकाली दल बादल पर तंज कसते हुए कहा कि जिस प्रकार से आज आसमान से बादल साफ हैं. ठीक उसी तरह इस चुनाव के नतीजे आने के बाद दिल्ली से भी शिरोमणि अकाली दल (बादल) पार्टी पूरी तरीके से साफ हो जाएगी. जागो पार्टी अपना परचम लहराएगी. संगत को एक ऐसी पार्टी चाहिए, जो स्कूली शिक्षा, गुरुद्वारों और संगत की भलाई के लिए काम करे. साफ नियत और साफ तरीके से काम करें.

नई दिल्ली : जग आसरा गुरु ओट (JAGO) पार्टी के अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके कालकाजी से चुनावी मैदान में हैं. वे अपनी और अपनी पार्टी की जीत को लेकर बड़े उत्साहित हैं. मनजीत सिंह जीके ने कालकाजी में लोगों का समर्थन मिल रहा है. सुबह से ही मतदान के दौरान लोग घरों से कम निकले हैं.


उन्होंने कहा कि आज छुट्टी का दिन है और त्योहार भी है. ऐसे में लोग कम ही अपने घरों से बाहर निकलते हैं. इसके बाद भी हमने लोगों से मतदान के लिए जाने की अपील की है. त्योहार की वजह से मेहमानों का घर पर आना होता है. ऐसे में लोग कम ही बाहर निकलना पसंद करते हैं. मेरे हिसाब से लोगों को ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए घरों से निकलना चाहिए. ताकि बेहतर जनप्रतिनिधि का चुनाव किया जा सके.

दिल्ली गुरुद्वारा सिख प्रबंधन कमेटी के लिए मतदान का समय खत्म

ये भी पढ़ें- DSGMC Election : शिरोमणि अकाली दल (बादल) कार्यकर्ताओं ने जीत का किया दावा

मनजीत सिंह की मानें तो वोट देने जाने वाले कालकाजी के दो साल के कार्यकाल को देख चुके हैं. जागो पार्टी ने इन दो साल में बेहतर काम करके दिखाया है. लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ हल किया है. अच्छे रुझान हमें देखने को मिल रहे हैं. लोगों का पूरा भरोसा है. हमें अपनी जीत पर पूरा विश्वास है. लोग ऐसी पार्टी को लेकर आएंगे, जो संगत और गुरुद्वारों के लिए काम करेगी.

ये भी पढ़ें- DSGMC Election: खत्म हो गया मतदान, रिजल्ट का इंतजार

कालकाजी विधानसभा के पूर्व विधायक अवतार सिंह इस चुनाव में जागो पार्टी को समर्थन दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने शिरोमणि अकाली दल बादल पर तंज कसते हुए कहा कि जिस प्रकार से आज आसमान से बादल साफ हैं. ठीक उसी तरह इस चुनाव के नतीजे आने के बाद दिल्ली से भी शिरोमणि अकाली दल (बादल) पार्टी पूरी तरीके से साफ हो जाएगी. जागो पार्टी अपना परचम लहराएगी. संगत को एक ऐसी पार्टी चाहिए, जो स्कूली शिक्षा, गुरुद्वारों और संगत की भलाई के लिए काम करे. साफ नियत और साफ तरीके से काम करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.