ETV Bharat / state

दिल्ली में बढ़ रही ड्रग्स की लत, 11 महीने में 4700 किलोग्राम नशीले पदार्थ जब्त - नेशनल ड्रग डिपेंडेंस ट्रीटमेंट

देश की राजधानी धीरे-धीरे ड्रग्स की चपेट में आ रही है. यह सिर्फ अनुमान नहीं दिल्ली पुलिस के आंकड़े बता रहे हैं. बीते 11 महीने में दिल्ली में 4700 किलोग्राम से भी ज्यादा नशीला पदार्थ जब्त किया गया है. 12 सौ FIR की गई है.

11 महीने में 4700 किलोग्राम नशीले पदार्थ जब्त
11 महीने में 4700 किलोग्राम नशीले पदार्थ जब्त
author img

By

Published : Dec 6, 2022, 4:02 PM IST

Updated : Dec 6, 2022, 4:11 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी के युवाओं में ड्रग्स की लत बढ़ती जा रही है. दिल्ली पुलिस द्वारा जारी नशीले पदार्थों की जब्ती के आंकड़े कुछ यही गवाही दे रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने जनवरी 2022 से लेकर के नवंबर 2022 तक 12 सौ मुकदमें दर्ज किए हैं. इस दौरान पुलिस ने 4700 किलोग्राम से भी ज्यादा नशीला पदार्थ जब्त किया है. जब तक किए गए नशीले पदार्थों में सबसे अधिक मात्रा गांजे की है. हालांकि, पुलिस की परेशानी लव ड्रग की बढ़ रही सप्लाई से है. दिल्ली में होने वाली रेव पार्टियों और अन्य कई जगहों पर इन ड्रग्स की सप्लाई की जा रही है.

कैसे होती है सप्लाईः दक्षिणी जिले के पुलिस उपायुक्त बेनिता मेरी जैकर ने बताया किला वृक्ष को लेकर किसी एक स्थान या व्यक्ति द्वारा सप्लाई नहीं की जाती है. ड्रग पेडलर सोशल मीडिया पर प्रोफाइल बनाकर अलग-अलग लोगों को सप्लाई करते हैं. उन्होंने जोड़ा कि यह पैडलर्स डेटिंग एप्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर लोगों तक डायरेक्ट सेल करते हैं. इस वजह से ऐसे पेडल्लर्स का नेटवर्क तोड़ना पुलिस के लिए मुश्किल साबित हो रहा है.

यह भी पढ़ेंः एमसीडी चुनाव के रिजल्ट से पहले ही दिल्ली बीजेपी कार्यालय पर पसरा सन्नाटा


सोने से भी ज्यादा महंगी है कीमत: दिल्ली में सप्लाई होने वाला लव ड्रग एमडीएमए और मेथेंफेटामाइन की अलग-अलग किस्में सोने के मूल्य के बराबर बिकती हैं. बाजार में एमडीएमए 35000 रुपए प्रति 10 ग्राम से लेकर 50,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक बिक रहा है. वहीं, मेथेंफेटामाइन की अलग-अलग क्वालिटी के लिए 40,000 से लेकर 7,000 और 70,000 तक की कीमत लोग अदा कर रहे हैं.

महिलाओं में भी बढ़ रही ड्रग्स की आदतः नेशनल ड्रग डिपेंडेंस ट्रीटमेंट (एनडीडीटीसी), एम्स (2019) की एक रिपोर्ट के अनुसार, देश में 90 लाख महिलाएं शराब, 40 लाख महिलाएं कैनाबिस और 20 लाख महिलाएं अफीम का सेवन करती हैं. नशा करने वाली इन महिलाओं की उम्र 10-75 साल के बीच की है. एनडीडीटीसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि देश के करीब 16 करोड़ लोग शराब पीते हैं.

यह भी पढ़ेंः गोल्डी बराड़ का कथित साक्षात्कार सामने आया

छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, पंजाब, अरुणाचल प्रदेश और गोवा में शराब का सबसे ज्यादा सेवन किया जाता है. इसमें भी 30 फीसदी लोग देसी शराब का इस्तेमाल करते हैं. इस रिपोर्ट में ये बात भी सामने आई है कि देश का ऐसा कोई राज्य नहीं जहां की महिलाएं शराब न पीती हों. हर 16 में से एक महिला को शराब की इतनी लत लग चुकी है कि वो शराब के बिना रह नहीं सकती है. वहीं, पुरुषों में ये आंकड़ा 5 में से 1 है.

11 महीने में जब्त हुए नशीले पदार्थ
Cocaine- 2.962 किलो
MDMA- 0.623 किलो
Amphetamine- 3.118 किलो
93 Inj. - Avil,
254 Inj.+ 95 Tab. B.Norphine,
62 Inj Pheniramine Mlt,
0.008 Methamphetamine,
97010 Tab. Alprazo Lam,
6600 Tab. Tremadol
चरस- 44.580 किलो
अफीम- 56.595 किलो
गांजा- 4297.425 किलो
स्मैक/ हेरोइन- 144.316 किलो
डोडा- 223.307 किलो
(सभी आंकड़े जनवरी 2022 से नवंबर 2022 के बीच के हैं.)
स्रोत- दिल्ली पुलिस

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल गाड़ियों के परिचालन पर फिर से लगी रोक

नई दिल्ली: राजधानी के युवाओं में ड्रग्स की लत बढ़ती जा रही है. दिल्ली पुलिस द्वारा जारी नशीले पदार्थों की जब्ती के आंकड़े कुछ यही गवाही दे रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने जनवरी 2022 से लेकर के नवंबर 2022 तक 12 सौ मुकदमें दर्ज किए हैं. इस दौरान पुलिस ने 4700 किलोग्राम से भी ज्यादा नशीला पदार्थ जब्त किया है. जब तक किए गए नशीले पदार्थों में सबसे अधिक मात्रा गांजे की है. हालांकि, पुलिस की परेशानी लव ड्रग की बढ़ रही सप्लाई से है. दिल्ली में होने वाली रेव पार्टियों और अन्य कई जगहों पर इन ड्रग्स की सप्लाई की जा रही है.

कैसे होती है सप्लाईः दक्षिणी जिले के पुलिस उपायुक्त बेनिता मेरी जैकर ने बताया किला वृक्ष को लेकर किसी एक स्थान या व्यक्ति द्वारा सप्लाई नहीं की जाती है. ड्रग पेडलर सोशल मीडिया पर प्रोफाइल बनाकर अलग-अलग लोगों को सप्लाई करते हैं. उन्होंने जोड़ा कि यह पैडलर्स डेटिंग एप्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर लोगों तक डायरेक्ट सेल करते हैं. इस वजह से ऐसे पेडल्लर्स का नेटवर्क तोड़ना पुलिस के लिए मुश्किल साबित हो रहा है.

यह भी पढ़ेंः एमसीडी चुनाव के रिजल्ट से पहले ही दिल्ली बीजेपी कार्यालय पर पसरा सन्नाटा


सोने से भी ज्यादा महंगी है कीमत: दिल्ली में सप्लाई होने वाला लव ड्रग एमडीएमए और मेथेंफेटामाइन की अलग-अलग किस्में सोने के मूल्य के बराबर बिकती हैं. बाजार में एमडीएमए 35000 रुपए प्रति 10 ग्राम से लेकर 50,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक बिक रहा है. वहीं, मेथेंफेटामाइन की अलग-अलग क्वालिटी के लिए 40,000 से लेकर 7,000 और 70,000 तक की कीमत लोग अदा कर रहे हैं.

महिलाओं में भी बढ़ रही ड्रग्स की आदतः नेशनल ड्रग डिपेंडेंस ट्रीटमेंट (एनडीडीटीसी), एम्स (2019) की एक रिपोर्ट के अनुसार, देश में 90 लाख महिलाएं शराब, 40 लाख महिलाएं कैनाबिस और 20 लाख महिलाएं अफीम का सेवन करती हैं. नशा करने वाली इन महिलाओं की उम्र 10-75 साल के बीच की है. एनडीडीटीसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि देश के करीब 16 करोड़ लोग शराब पीते हैं.

यह भी पढ़ेंः गोल्डी बराड़ का कथित साक्षात्कार सामने आया

छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, पंजाब, अरुणाचल प्रदेश और गोवा में शराब का सबसे ज्यादा सेवन किया जाता है. इसमें भी 30 फीसदी लोग देसी शराब का इस्तेमाल करते हैं. इस रिपोर्ट में ये बात भी सामने आई है कि देश का ऐसा कोई राज्य नहीं जहां की महिलाएं शराब न पीती हों. हर 16 में से एक महिला को शराब की इतनी लत लग चुकी है कि वो शराब के बिना रह नहीं सकती है. वहीं, पुरुषों में ये आंकड़ा 5 में से 1 है.

11 महीने में जब्त हुए नशीले पदार्थ
Cocaine- 2.962 किलो
MDMA- 0.623 किलो
Amphetamine- 3.118 किलो
93 Inj. - Avil,
254 Inj.+ 95 Tab. B.Norphine,
62 Inj Pheniramine Mlt,
0.008 Methamphetamine,
97010 Tab. Alprazo Lam,
6600 Tab. Tremadol
चरस- 44.580 किलो
अफीम- 56.595 किलो
गांजा- 4297.425 किलो
स्मैक/ हेरोइन- 144.316 किलो
डोडा- 223.307 किलो
(सभी आंकड़े जनवरी 2022 से नवंबर 2022 के बीच के हैं.)
स्रोत- दिल्ली पुलिस

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल गाड़ियों के परिचालन पर फिर से लगी रोक

Last Updated : Dec 6, 2022, 4:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.