नई दिल्ली: अगर आप शिक्षक बनकर सरकारी नौकरी पाने का सपना पूरा करना चाहते हैं तो यह स्टोरी आपके लिए है. दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) जल्द शिक्षा विभाग में खाली पड़े 2 हजार से अधिक टीजीटी पदों पर भर्ती निकालने वाला है. इसलिए जो उम्मीदवार शिक्षक बनने का सपना बुन रहे हैं, वह डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट जरूर देखें.
किस विषय के लिए कितने पद हैंः डीएसएसएसबी को शिक्षा विभाग ने अपने यहां खाली पड़े पदों को भरने के लिए विवरण भेज दिया है. इसके अनुसार, टीजीटी सोशल साइंस मेल 129, फीमेल 179, टीजीटी हिंदी मेल 75, फीमेल 110, टीजीटी नेचुरल साइंस मेल 183, फीमेल 166, टीजीटी इंग्लिश मेल 413, फीमेल 379, टीजीटी संस्कृत मेल 477, फीमेल 141, टीजीटी मैथ्स मेल 540, फीमेल 568, टीजीटी उर्दू मेल 265, फीमेल 465, टीजीटी पंजाबी मेल 335, फीमेल 339.
टीजीटी बंगाली के लिए पद नहींः शिक्षा विभाग द्वारा दिए गए एक जवाब में बताया गया है कि टीजीटी बंगाली के लिए एक भी पद नहीं हैं. शिक्षा विभाग ने बताया कि 27 जुलाई तक जारी अपने एक जवाब में आगे बताया कि टीजीटी सोशल साइंस मेल, फीमेल के कुल मिलाकर 1300 से अधिक पद स्वीकृत किया गया है. टीजीटी हिंदी मेल, फीमेल के कुल 1200 से अधिक पद स्वीकृत किए गए हैं. टीजीटी नेचुरल साइंस के लिए 1300 पद स्वीकृत किए गए हैं. टीजीटी इंग्लिश के लिए 1300 पद स्वीकृत हैं. इसी प्रकार टीजीटी संस्कृत के लिए 1200, टीजीटी मैथ्स के लिए 1400, टीजीटी उर्दू के लिए 265, टीजीटी पंजाबी के लिए 250 पद स्वीकृत हैं.
ये भी पढ़ेंः