ETV Bharat / state

10 दिन में कोरोना के मामले कम होने की उम्मीद: डॉ. बीएल शेरवाल MS - सफदरजंग अस्पताल के एमएस

सफदरजंग अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बीएल शेरवाल ने कोरोना से बचने के लिए मास्क पहनने की सलाह दी है. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि 10 दिन में कोरोना के केस कम होंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 14, 2023, 12:22 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में एक बार फिर कोरोना के मामले लगातार बढ़ना शुरू हो गए हैं. साथ ही कुछ मरीजों की मौत भी होने लगी है. मामले बढ़ने से स्वास्थ्य विशेषज्ञों, डॉक्टरों व लोगों के बीच एक बार फिर से चर्चा शुरू हो गई है कि क्या कोरोना के मामले फिर तेजी से बढ़ेंगे या कम होंगे.

कोरोना महामारी से मची थी हाहाकार: चर्चा शुरू होने का एक कारण यह भी है कि दो वर्ष पूर्व वर्ष 2021 में ठीक इन्हीं दिनों कोरोना की दूसरी लहर ने राजधानी सहित पूरे देश में तबाही मचा दी थी. लोगों में हुए गंभीर संक्रमण और ऑक्सीजन की कमी हजारों लोगों की मौत का कारण बनी थी. कोरोना के मामले बढ़ने और कम होने के इसी सवाल को लेकर ईटीवी ने सफदरजंग अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बीएल शेरवाल से बात की. डॉक्टर शेरवाल ने कहा कि कोरोना के मामले बढ़ जरूर रहे हैं, लेकिन इस स्ट्रेन में बहुत ज्यादा दम नहीं है. इसलिए स्थिति बिगड़ने की कोई संभावना नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले 10 दिनों के अंदर कोरोना के प्रतिदिन बढ़ रहे नए मामले कम होने की उम्मीद है.

चिकित्सा अधीक्षक ने मास्क पहनने की दी सलाह:सफदरजंग के चिकित्सा अधीक्षक ने लोगों को मास्क पहनने की सलाह देते हुए कहा कि मास्क पहनने से लोग खुद को संक्रमित होने से बचा सकते हैं. मास्क इसका सबसे सरल और कारगर तरीका है. डॉक्टर शेरवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमित होकर अभी बहुत कम लोग हॉस्पिटल में भर्ती हो रहे हैं. इसलिए लोग कोरोना से बचाव को लेकर संवेदनशील नहीं दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि अस्पताल जैसी जगह जहां पर संक्रमण की अधिक संभावना रहती है, वहां तो लोगों को आवश्यक रूप से मास्क पहनने की जरूरत है. पहले से बीमारियों से पीड़ित और बुजुर्ग लोगों को पूरी एहतियात बरतनी चाहिए.

चौथी डोज की नहीं जरूरत: डॉक्टर शेरवाल ने यह पूछने पर कि क्या कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना रोधी टीके की चौथी डोज लगवाना जरूरी है. इस पर उन्होंने कहा कि अभी चौथी डोज की आवश्यकता नहीं है. लोगों के अंदर अभी इम्यूनिटी बरकरार है इसलिए मौजूदा वैरिएंट से ज्यादा गंभीर संक्रमण नहीं हो रहा है. अभी चौथी डोज की कोई जरुरत नहीं है. जिन लोगों ने तीसरी डोज नहीं ली है वे टीका लगवा सकते हैं. मौजूदा समय में गंभीर संक्रमण सिर्फ उन्हीं लोगों को हो रहा है जो पहले से कई अन्य गंभीर बीमारियों के शिकार हैं.

ये भी पढ़ें: Corona Endemic Phase : अधिकारियों का दावा अब कोरोना की निगरानी करना होगा आसान

नई दिल्ली: राजधानी में एक बार फिर कोरोना के मामले लगातार बढ़ना शुरू हो गए हैं. साथ ही कुछ मरीजों की मौत भी होने लगी है. मामले बढ़ने से स्वास्थ्य विशेषज्ञों, डॉक्टरों व लोगों के बीच एक बार फिर से चर्चा शुरू हो गई है कि क्या कोरोना के मामले फिर तेजी से बढ़ेंगे या कम होंगे.

कोरोना महामारी से मची थी हाहाकार: चर्चा शुरू होने का एक कारण यह भी है कि दो वर्ष पूर्व वर्ष 2021 में ठीक इन्हीं दिनों कोरोना की दूसरी लहर ने राजधानी सहित पूरे देश में तबाही मचा दी थी. लोगों में हुए गंभीर संक्रमण और ऑक्सीजन की कमी हजारों लोगों की मौत का कारण बनी थी. कोरोना के मामले बढ़ने और कम होने के इसी सवाल को लेकर ईटीवी ने सफदरजंग अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बीएल शेरवाल से बात की. डॉक्टर शेरवाल ने कहा कि कोरोना के मामले बढ़ जरूर रहे हैं, लेकिन इस स्ट्रेन में बहुत ज्यादा दम नहीं है. इसलिए स्थिति बिगड़ने की कोई संभावना नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले 10 दिनों के अंदर कोरोना के प्रतिदिन बढ़ रहे नए मामले कम होने की उम्मीद है.

चिकित्सा अधीक्षक ने मास्क पहनने की दी सलाह:सफदरजंग के चिकित्सा अधीक्षक ने लोगों को मास्क पहनने की सलाह देते हुए कहा कि मास्क पहनने से लोग खुद को संक्रमित होने से बचा सकते हैं. मास्क इसका सबसे सरल और कारगर तरीका है. डॉक्टर शेरवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमित होकर अभी बहुत कम लोग हॉस्पिटल में भर्ती हो रहे हैं. इसलिए लोग कोरोना से बचाव को लेकर संवेदनशील नहीं दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि अस्पताल जैसी जगह जहां पर संक्रमण की अधिक संभावना रहती है, वहां तो लोगों को आवश्यक रूप से मास्क पहनने की जरूरत है. पहले से बीमारियों से पीड़ित और बुजुर्ग लोगों को पूरी एहतियात बरतनी चाहिए.

चौथी डोज की नहीं जरूरत: डॉक्टर शेरवाल ने यह पूछने पर कि क्या कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना रोधी टीके की चौथी डोज लगवाना जरूरी है. इस पर उन्होंने कहा कि अभी चौथी डोज की आवश्यकता नहीं है. लोगों के अंदर अभी इम्यूनिटी बरकरार है इसलिए मौजूदा वैरिएंट से ज्यादा गंभीर संक्रमण नहीं हो रहा है. अभी चौथी डोज की कोई जरुरत नहीं है. जिन लोगों ने तीसरी डोज नहीं ली है वे टीका लगवा सकते हैं. मौजूदा समय में गंभीर संक्रमण सिर्फ उन्हीं लोगों को हो रहा है जो पहले से कई अन्य गंभीर बीमारियों के शिकार हैं.

ये भी पढ़ें: Corona Endemic Phase : अधिकारियों का दावा अब कोरोना की निगरानी करना होगा आसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.