नई दिल्ली: डॉ. अमित कुमार जैन को दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) का निदेशक (संचालन और सेवाएं) नियुक्त किया गया है. डॉ. जैन ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया है. वर्ष 2000 के भारतीय रेलवे यातायात सेवा (आईआरटीएस) अधिकारी डॉ. जैन के पास कई प्रमुख पदों पर काम करने का दो दशक से अधिक का अनुभव है. इससे पहले वह रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (क्रिस) के महाप्रबंधक रहे हैं.
शहरी परिवहन में पीएचडी हैं जैनः डॉ. जैन रेलवे के दिल्ली डिवीजन के संचालन प्रमुख और रेलवे बोर्ड के निदेशक भी रह चुके हैं. उन्होंने 2009 से 2015 तक डीएमआरसी के साथ संचालन और रख-रखाव विभाग के उप प्रमुख के साथ-साथ प्राचार्य, प्रशिक्षण स्कूल के रूप में काम किया है. डॉ. जैन ने एसपीए दिल्ली से शहरी परिवहन में पीएचडी, आईआईटी दिल्ली से एमटेक और आईआईटी रुड़की से सिविल इंजीनियरिंग में बीई किया है.
लिख चुके हैं कई पुस्तकः वह आईआईटी रुड़की से स्वर्ण पदक विजेता भी हैं. उन्होंने ‘एक्सीलेंस इन मेट्रो ऑपरेशंस एंड मैनेजमेंट बेस्ट प्रैक्टिसेज वर्ल्ड ओवर, ‘एक्सप्लोरिंग लाइफ-2050’ और ‘इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम्स’ शीर्षक से पुस्तकें भी लिखी है.
उन्होंने UNESCAP के साथ रेल डिजिटलीकरण विशेषज्ञ के रूप में ईरानी रेलवे के लिए एक डिजिटल परिवर्तन रणनीति भी विकसित की है. वह भारत सरकार के 'नेशनल पूल ऑफ ट्रेनर्स ऑन लीडरशिप' में हैं.
यह भी पढ़ेंः बीजेपी ने केजरीवाल के घर की मरम्मत को लेकर संजय सिंह और केजरीवाल पर साधा निशाना