नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी स्पीकअप दिल्ली के जरिए दिल्ली के लोगों की स्वास्थ्य समस्याओं को उजागर करेगी. दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने बताया कि अभी के समय दिल्ली के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. लेकिन दिल्ली सरकार आंकड़ों को छिपाने के लिए कम टेस्ट करवा रही है.
आंकड़े छिपा रही है दिल्ली सरकार
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने बताया कि 8 मई के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में कोरोना के लगभग 30 हजार मरीज हो गए हैं. जो चिंता का विषय बन गया है. इस कारण हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. दिल्ली में अभी के समय बेड की भारी मांग है. लेकिन, लोगों को अस्पताल में बेड नहीं मिल पा रहे हैं. कई लोग अभी भी अस्पताल के बाहर खड़े होकर बेड का इंतजार कर रहे हैं. सरकार ने आंकड़ों को छिपाने के लिए कोरोना के जांच पर बैन लगा दिया है, ताकि वास्तविक आंकड़ा लोगों के समक्ष ना आ सके.
प्राइवेट अस्पताल जा रहे मरीज
चौधरी अनिल कुमार ने बताया कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में व्यवस्थाएं के पुख्ता इंतजाम ना होने के कारण मजबूरन लोग प्राइवेट अस्पतालों की तरफ जा रहे हैं. जहां उनसे इलाज के लिए लाखों रुपये लिए जा रहे हैं. वहीं ज्यादा से ज्यादा टेस्ट कराने के बजाय दिल्ली सरकार टेस्ट पर बैन लगा रही है ताकि आंकड़ों को छिपाया जा सके. दिल्ली सरकार की इन्हीं नाकामियों को उजागर करने के लिए दिल्ली कांग्रेस स्पीकअप दिल्ली के जरिए लोगों की परेशानियों को उठाएगी.