नई दिल्ली: राजधानी में विधानसभा चुनाव करीब आ चुके हैं. आम आदमी पार्टी और बीजेपी दोनों मैदान में उतर चुकी है, तो कांग्रेस की कसरत भी जारी है. प्रदेश अध्यक्ष और कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष के ऐलान के बाद अब चार बार के विधायक रहे मुकेश शर्मा को दिल्ली कांग्रेस कमेटी में मुख्य प्रवक्ता के तौर पर चुना गया है.
बता दें कि मुकेश शर्मा दिल्ली कांग्रेस कमेटी से लंबे अरसे से जुड़े रहे हैं और वह चार बार के विधायक भी हैं. वहीं 1993 में वह सबसे युवा विधायकों की सूची में भी शामिल हैं. उन्हें सर्वश्रेष्ठ विधायक के पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है. वहीं आगामी विधानसभा चुनाव में दिल्ली कांग्रेस कमेटी की ओर से मुकेश शर्मा को प्रवक्ता के रूप में देखा जाएगा.
फिलहाल आगामी विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली कांग्रेस कमेटी भी अपने चुनावी रण को मजबूत करने में जुट गई है. देखने वाली बात होगी कि कांग्रेस पार्टी किन मुद्दों पर चुनावी मैदान में उतरती है.