ETV Bharat / state

क्या अरविंद केजरीवाल को देश की न्याय पालिका पर भरोसा नहीं है: वीरेंद्र सचदेवा - केजरीवाल को देश की न्याय पालिका पर भरोसा नहीं

दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या उनको देश की न्यायपालिका पर विश्वास नहीं है कि भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए वे प्रोटेस्ट कर रहे हैं ?

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 6, 2023, 7:24 PM IST

दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा लगातार आप नेताओं को झूठ और फर्जी केस में फंसा रही है. उनके आरोपों पर पलटवार करते हुए दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि क्या केजरीवाल को देश की न्यायपालिका पर विश्वास नहीं है जो वे भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए प्रोटेस्ट कर रहे हैं ?

हमेशा ही विक्टिम कार्ड खेलने वाले केजरीवाल और उनकी पार्टी कह रही है कि चुनाव के कारण भाजपा डर गई है, लेकिन ईडी जब आप नेता संजय सिंह से सवाल पूछेगी उस वक्त ये बातें काम नहीं आने वाली हैं.

ये भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी के नेताओं के संरक्षण में हो रहा व्यापक पैमाने पर अवैध निर्माण: वीरेंद्र सचदेवा

सचदेवा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मीडिया में बार-बार सिर्फ यह कह रहे हैं कि शराब घोटाला फर्जी है. लेकिन आज तक उन्होंने यह नहीं बताया कि अगर शराब नीति ठीक थी तो जांच प्रारंभ होने की घोषणा के बाद उन्होंने शराब नीति वापस क्यों ली ? उन्होंने मुख्यमंत्री केजरीवाल के उस बयान पर हैरानी जताई जिसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस समर्थन करे या ना करे हमें फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने अपने बयान से कांग्रेस को दुत्कारने का काम किया है तो अब कांग्रेस को तय करना होगा कि उन्हें और कितनी जिल्लतें अरविंद केजरीवाल से झेलनी है. केजरीवाल आज भ्रष्टाचार के पर्याय बन चुके हैं.

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आज जांच एजेंसी अपना काम कर रही है तो केजरीवाल को तकलीफ हो रही है और वे जांच एजेंसियों के काम पर सवाल खड़े कर रहे हैं. लेकिन जब वह भ्रष्टाचार कर रहे थे और पैसे कमा रहे थे तब उन्हें डर नहीं लगा था. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को भाजपा द्वारा पूछे गए सभी सवालों का जवाब देना पड़ेगा. वह दिन दूर नहीं जब वे भी मनीष सिसोदिया और संजय सिंह के साथ जांच के घेरे में होंगे.

ये भी पढ़ें: सीबीआई जांच से होंगे कई खुलासे, जल्द पता चलेगा कि टेंडर जारी करने के नियमों का उल्लंघन किसने कियाः वीरेंद्र सचदेवा



दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा लगातार आप नेताओं को झूठ और फर्जी केस में फंसा रही है. उनके आरोपों पर पलटवार करते हुए दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि क्या केजरीवाल को देश की न्यायपालिका पर विश्वास नहीं है जो वे भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए प्रोटेस्ट कर रहे हैं ?

हमेशा ही विक्टिम कार्ड खेलने वाले केजरीवाल और उनकी पार्टी कह रही है कि चुनाव के कारण भाजपा डर गई है, लेकिन ईडी जब आप नेता संजय सिंह से सवाल पूछेगी उस वक्त ये बातें काम नहीं आने वाली हैं.

ये भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी के नेताओं के संरक्षण में हो रहा व्यापक पैमाने पर अवैध निर्माण: वीरेंद्र सचदेवा

सचदेवा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मीडिया में बार-बार सिर्फ यह कह रहे हैं कि शराब घोटाला फर्जी है. लेकिन आज तक उन्होंने यह नहीं बताया कि अगर शराब नीति ठीक थी तो जांच प्रारंभ होने की घोषणा के बाद उन्होंने शराब नीति वापस क्यों ली ? उन्होंने मुख्यमंत्री केजरीवाल के उस बयान पर हैरानी जताई जिसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस समर्थन करे या ना करे हमें फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने अपने बयान से कांग्रेस को दुत्कारने का काम किया है तो अब कांग्रेस को तय करना होगा कि उन्हें और कितनी जिल्लतें अरविंद केजरीवाल से झेलनी है. केजरीवाल आज भ्रष्टाचार के पर्याय बन चुके हैं.

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आज जांच एजेंसी अपना काम कर रही है तो केजरीवाल को तकलीफ हो रही है और वे जांच एजेंसियों के काम पर सवाल खड़े कर रहे हैं. लेकिन जब वह भ्रष्टाचार कर रहे थे और पैसे कमा रहे थे तब उन्हें डर नहीं लगा था. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को भाजपा द्वारा पूछे गए सभी सवालों का जवाब देना पड़ेगा. वह दिन दूर नहीं जब वे भी मनीष सिसोदिया और संजय सिंह के साथ जांच के घेरे में होंगे.

ये भी पढ़ें: सीबीआई जांच से होंगे कई खुलासे, जल्द पता चलेगा कि टेंडर जारी करने के नियमों का उल्लंघन किसने कियाः वीरेंद्र सचदेवा



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.