ETV Bharat / state

दिल्ली में AIIMS के डॉक्‍टरों ने सिर की सफल सर्जरी कर 3 माह के बांग्‍लादेशी बच्‍चे को दी नई जिंदगी - सिर की सफल सर्जरी

दिल्ली अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences) यानी एम्स के डॉक्‍टरों ने असामान्य जन्मजात बीमारी से पीड़ित तीन माह के एक बांग्लादेशी बच्चे (3 month old Bangladeshi child) के सिर की सफल सर्जरी कर उसे नया जीवन दिया है. बच्चा रेयर बीमारी शिशु जायंट ओसीसीपिटल एन्सेफेलोसेले (Giant Occipital Encephalocele) से पीड़ित था.

दिल्ली में AIIMS के डॉक्‍टरों ने सिर की सफल सर्जरी कर 3 माह के बांग्‍लादेशी बच्‍चे को दी नई जिंदगी
दिल्ली में AIIMS के डॉक्‍टरों ने सिर की सफल सर्जरी कर 3 माह के बांग्‍लादेशी बच्‍चे को दी नई जिंदगी
author img

By

Published : Dec 18, 2022, 11:00 AM IST

Updated : Dec 18, 2022, 3:05 PM IST

नई दिल्ली : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences) एम्स के डॉक्टरों ने असामान्य जन्मजात बीमारी से पीड़ित तीन महीने के बांग्लादेशी शिशु की सफल सर्जरी की. डॉक्टरों ने उसके मस्तिष्क के एक उभरे हुए हिस्से को हटाकर सिर को सही आकार दिया. शिशु जायंट ओसीसीपिटल एन्सेफेलोसेले (Giant Occipital Encephalocele) से पीड़ित था, जो एक रेयर जन्मजात स्थिति होती है. इस बीमारी में मस्तिष्क किसी थैली की तरह फैल जाता है.

सर्जरी नहीं करने पर हो सकती थी मौत : दिल्ली एम्स में ‘न्यूरो सर्जरी’ विभाग के प्रोफेसर डॉ. दीपक कुमार गुप्ता ने को बताया कि अगर इसका इलाज नहीं किया जाता तो यह फट सकता था ,जिससे मेनिनजाइटिस नामक संक्रमण हो सकता था और मौत हो सकती थी. तीन घंटे की लंबी सर्जरी के दौरान, डॉक्टरों ने थैली को हटा दिया और खोपड़ी के आकार को ठीक कर दिया. उन्होंने कहा कि खोपड़ी के पिछले हिस्से में काफी सूजन होने से शिशु को परेशानी होती है. दूध पिलाने व नर्सिंग में कठिनाई होती है और मस्तिष्क के सूजन वाले टिश्यूज के अचानक फटने का डर हमेशा बना रहता है.

सर्जरी कर 3 माह के बांग्‍लादेशी बच्‍चे को दी नई जिंदगी
सर्जरी कर 3 माह के बांग्‍लादेशी बच्‍चे को दी नई जिंदगी.


ये भी पढ़ें :- छात्रा को स्कूल से नीचे फेंकने वाली आरोपी शिक्षिका 20 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजी गई

बच्चे के पिता ने कुछ माह पहले किया था संपर्क :डॉ गुप्ता ने कहा कि शिशु के पिता आबिद आजाद ने कुछ महीने पहले उनसे संपर्क किया था. बच्चे की स्थिति की जांच करने के बाद, हमने सर्जरी करने का फैसला किया. 12 दिसंबर को सर्जरी की गई, जिसमें मस्तिष्क के उभरे हुए उस गैर-जरूरी हिस्से को काट दिया गया, जिसने एक थैली का आकार ले लिया था. मस्तिष्क के सभी सामान्य ऊतकों (टिश्यूज) को संरक्षित किया गया था और उसी समय एक्सपेंसाइल क्रैनियोप्लास्टी की गई ताकि मस्तिष्क को भविष्य में बढ़ने के लिए जगह मिलती रहे.

ये भी पढ़ें :- श्रद्धा मर्डर केस: महरौली के जंगलों से बरामद किए गए अवशेषों की अब एम्स में होगी जांच

नई दिल्ली : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences) एम्स के डॉक्टरों ने असामान्य जन्मजात बीमारी से पीड़ित तीन महीने के बांग्लादेशी शिशु की सफल सर्जरी की. डॉक्टरों ने उसके मस्तिष्क के एक उभरे हुए हिस्से को हटाकर सिर को सही आकार दिया. शिशु जायंट ओसीसीपिटल एन्सेफेलोसेले (Giant Occipital Encephalocele) से पीड़ित था, जो एक रेयर जन्मजात स्थिति होती है. इस बीमारी में मस्तिष्क किसी थैली की तरह फैल जाता है.

सर्जरी नहीं करने पर हो सकती थी मौत : दिल्ली एम्स में ‘न्यूरो सर्जरी’ विभाग के प्रोफेसर डॉ. दीपक कुमार गुप्ता ने को बताया कि अगर इसका इलाज नहीं किया जाता तो यह फट सकता था ,जिससे मेनिनजाइटिस नामक संक्रमण हो सकता था और मौत हो सकती थी. तीन घंटे की लंबी सर्जरी के दौरान, डॉक्टरों ने थैली को हटा दिया और खोपड़ी के आकार को ठीक कर दिया. उन्होंने कहा कि खोपड़ी के पिछले हिस्से में काफी सूजन होने से शिशु को परेशानी होती है. दूध पिलाने व नर्सिंग में कठिनाई होती है और मस्तिष्क के सूजन वाले टिश्यूज के अचानक फटने का डर हमेशा बना रहता है.

सर्जरी कर 3 माह के बांग्‍लादेशी बच्‍चे को दी नई जिंदगी
सर्जरी कर 3 माह के बांग्‍लादेशी बच्‍चे को दी नई जिंदगी.


ये भी पढ़ें :- छात्रा को स्कूल से नीचे फेंकने वाली आरोपी शिक्षिका 20 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजी गई

बच्चे के पिता ने कुछ माह पहले किया था संपर्क :डॉ गुप्ता ने कहा कि शिशु के पिता आबिद आजाद ने कुछ महीने पहले उनसे संपर्क किया था. बच्चे की स्थिति की जांच करने के बाद, हमने सर्जरी करने का फैसला किया. 12 दिसंबर को सर्जरी की गई, जिसमें मस्तिष्क के उभरे हुए उस गैर-जरूरी हिस्से को काट दिया गया, जिसने एक थैली का आकार ले लिया था. मस्तिष्क के सभी सामान्य ऊतकों (टिश्यूज) को संरक्षित किया गया था और उसी समय एक्सपेंसाइल क्रैनियोप्लास्टी की गई ताकि मस्तिष्क को भविष्य में बढ़ने के लिए जगह मिलती रहे.

ये भी पढ़ें :- श्रद्धा मर्डर केस: महरौली के जंगलों से बरामद किए गए अवशेषों की अब एम्स में होगी जांच

Last Updated : Dec 18, 2022, 3:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.