नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली मेट्रो ने फेस-4 के अंतर्गत यमुना नदी के ऊपर पांचवें मेट्रो पुल का काम शुरू कर दिया है. फेस-4 के मजलिस पार्क-मौजपुर कॉरिडोर पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यमुना नदी के ऊपर पांचवा पुल बनाने जा रही है. यह पुल 560 मीटर लंबा होगा और सूरघाट मेट्रो स्टेशन और सोनिया विहार मेट्रो स्टेशन को मजलिस पार्क-मौजपुर कॉरिडोर से जोड़ेगा.
मेट्रो पुल का काम शुरू
इसके लिए मेट्रो ने काम शुरू कर दिया है और प्रस्तावित स्तंभों के स्थान की भू-तकनीकी जांच की जा रही है. परीक्षण नींव की ढलाई प्रक्रिया पर भी काम किया जा रहा है और मानसून सीजन के दौरान मौजूदा समय का उपयोग करने के लिए आसपास के क्षेत्र से रेत और मिट्टी को भरकर जमीन के स्तर को उठाकर यमुना के तट से थोड़ा दूर किया जा रहा है.
पुल निर्माण कार्य के लिए जुटाई जा रही है सामग्री
इसके साथ ही बांस, जूट, जाल और रेत के बैगों से इसकी ढलान को संरक्षित किया गया है और निर्माण सामग्री जैसे मजबूत स्टील, मैटल, लाइनर तैयार मिक्स कंक्रीट आदि की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है. इसके अलावा सड़क के लेवल की भी जांच हो रही है.
विशेष तकनीक से बनाया जा रहा पुल
इसके साथ ही इस ब्रिज के निर्माण के लिए विशेष तकनीक 'केंटिलीवर निर्माण विधि' उपयोग का किया जा रहा है. जिससे यमुना नदी पर बनने वाला इस तकनीक द्वारा यह पहला पुल होगा. केंटिलीवर एक सुदृढ़ रचनात्मक आधार है, जो क्षैतिज रूप से बना होता है और इसकी सपोर्ट केवल एक छोर पर होती है. आमतौर पर यह एक सपाट, लंबवत सतह जैसे दीवार अथवा खंभे पर टिका होता है. जिसके साथ इस तकनीक के इस्तेमाल से पुल मजबूत और सुंदर भी बनेगा.
अभी तक 4 पुल बना चुकी है दिल्ली मेट्रो
मेट्रो की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक यह पुल यमुना नदी पर मौजूद दो पुलों वजीराबाद ब्रिज और सिग्नेचर ब्रिज के बीच बनेगा. इसके साथ ही अभी तक दिल्ली मेट्रो के यमुना पर चार ब्रिज बने हुए हैं, जिन पर मेट्रो दौड़ रही है. इन पुलों में यमुना बैंक, निजामुद्दीन, कालिंदी कुंज, शास्त्री पार्क ब्रिज शामिल हैं.