ETV Bharat / state

आकर्षक कलाकृतियों से सजा 'ढांसा बस स्टैंड मेट्रो स्टेशन', जल्द होगा शुरू - दिल्ली मेट्रो कार्यकारी निदेशक

ढांसा मेट्रो स्टेशन को आकर्षक कलाकृतियों और फोटोग्राफ से सजाया गया है, जो इस क्षेत्र की समृद्ध विरासत, संस्कृति, वनस्पति और जीव-जंतु को प्रदर्शित करते हैं. इसी को लेकर दिल्ली मेट्रो के कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने मीडिया से बात की.

dhansa metro station
ढांसा मेट्रो स्टेशन
author img

By

Published : Jul 25, 2021, 2:35 PM IST

नई दिल्ली: ग्रे लाइन के द्वारका ढांसा बस स्टैंड कॉरिडोर पर जल्द शुरू होने वाले मेट्रो स्टेशन को आकर्षक कलाकृतियों और फोटोग्राफ से सजाया गया है. जो राष्ट्रीय राजधानी के इस उपनगरीय इलाके की समृद्ध विरासत, संस्कृति, वनस्पति और जीव-जंतु को प्रदर्शित करते हैं. दिल्ली मेट्रो के कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया कि दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली के नजफगढ़-ढांसा क्षेत्र की सांस्कृतिक जड़ें बहुत गहरी हैं.

यह क्षेत्र ऐतिहासिक तथ्यों को संजोए हुए हैं और पारिस्थितिकी विज्ञान के संदर्भ में देखें, तो यह एक दलदली क्षेत्र है, जो बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षियों और वन्यजीवों को यहां आने के लिए उत्साहित करता है. मेट्रो स्टेशन पर प्रदर्शित कलाकृति और फोटोग्राफ में इस क्षेत्र की अनूठी विशेषताओं को शामिल करने का प्रयास किया गया है. नजफगढ़ और ढांसा के बीच स्थित झील में प्रवासी पक्षी भी आते हैं, जिन्हें देखने के लिए दूर-दराज से लोग यहां आते हैं.

ये भी पढ़ेंः- पहली बार दिल्ली मेट्रो ने बनाई अंडरग्राउंड पार्किंग, ऐसे मिलेगा फायदा

मेट्रो स्टेशन पर लगाए गए शीशे के पैनलों पर प्रिंट किए गए फोटोग्राफ्स क्षेत्र की समृद्ध विविधता को दर्शाते हैं, जिनका विषय ही प्रवासी पक्षी रखा गया है. अनुज दयाल ने बताया कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने इस स्टेशन की साज-सज्जा का प्रयास इसलिए किया है, ताकि देश की समृद्ध विरासत और संस्कृति को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच के रूप में इस परिसर का इस्तेमाल किया जा सके.

ये भी पढ़ेंः- गांधीनगर की तर्ज पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, ये सुविधाएं मिलेंगी

निकट भविष्य में डीएमआरसी नेटवर्क के कई अन्य स्टेशनों को भी इसी प्रकार से सजाया जाएगा. लगभग 1 किलोमीटर लंबा नजफगढ़ ढांसा बस स्टैंड कोरिडोर मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त से अनिवार्य अनुमोदन मिल जाने के बाद अब परिचालन के लिए तैयार है. कॉरिडोर खोले जाने की वास्तविक तारीख की जानकारी भी जल्द दी जाएगी. इस स्टेशन के खुलने से दिल्ली मेट्रो नेटवर्क 286 मेट्रो स्टेशन के साथ 390 किलोमीटर लंबा हो जाएगा.

नई दिल्ली: ग्रे लाइन के द्वारका ढांसा बस स्टैंड कॉरिडोर पर जल्द शुरू होने वाले मेट्रो स्टेशन को आकर्षक कलाकृतियों और फोटोग्राफ से सजाया गया है. जो राष्ट्रीय राजधानी के इस उपनगरीय इलाके की समृद्ध विरासत, संस्कृति, वनस्पति और जीव-जंतु को प्रदर्शित करते हैं. दिल्ली मेट्रो के कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया कि दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली के नजफगढ़-ढांसा क्षेत्र की सांस्कृतिक जड़ें बहुत गहरी हैं.

यह क्षेत्र ऐतिहासिक तथ्यों को संजोए हुए हैं और पारिस्थितिकी विज्ञान के संदर्भ में देखें, तो यह एक दलदली क्षेत्र है, जो बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षियों और वन्यजीवों को यहां आने के लिए उत्साहित करता है. मेट्रो स्टेशन पर प्रदर्शित कलाकृति और फोटोग्राफ में इस क्षेत्र की अनूठी विशेषताओं को शामिल करने का प्रयास किया गया है. नजफगढ़ और ढांसा के बीच स्थित झील में प्रवासी पक्षी भी आते हैं, जिन्हें देखने के लिए दूर-दराज से लोग यहां आते हैं.

ये भी पढ़ेंः- पहली बार दिल्ली मेट्रो ने बनाई अंडरग्राउंड पार्किंग, ऐसे मिलेगा फायदा

मेट्रो स्टेशन पर लगाए गए शीशे के पैनलों पर प्रिंट किए गए फोटोग्राफ्स क्षेत्र की समृद्ध विविधता को दर्शाते हैं, जिनका विषय ही प्रवासी पक्षी रखा गया है. अनुज दयाल ने बताया कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने इस स्टेशन की साज-सज्जा का प्रयास इसलिए किया है, ताकि देश की समृद्ध विरासत और संस्कृति को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच के रूप में इस परिसर का इस्तेमाल किया जा सके.

ये भी पढ़ेंः- गांधीनगर की तर्ज पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, ये सुविधाएं मिलेंगी

निकट भविष्य में डीएमआरसी नेटवर्क के कई अन्य स्टेशनों को भी इसी प्रकार से सजाया जाएगा. लगभग 1 किलोमीटर लंबा नजफगढ़ ढांसा बस स्टैंड कोरिडोर मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त से अनिवार्य अनुमोदन मिल जाने के बाद अब परिचालन के लिए तैयार है. कॉरिडोर खोले जाने की वास्तविक तारीख की जानकारी भी जल्द दी जाएगी. इस स्टेशन के खुलने से दिल्ली मेट्रो नेटवर्क 286 मेट्रो स्टेशन के साथ 390 किलोमीटर लंबा हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.