ETV Bharat / state

दिल्ली: सीवर लाइन का राघव चड्ढा ने किया शिलान्यास, लोगों को किया आश्वस्त - सीवर लाइन राघव चड्ढा

दिल्ली के नारायाणा गांव की गुर्जर गली से क्षतिग्रस्त सीवर लाइनों की मरम्मत और मैनहोल निर्माण के काम का दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष और राजेंद्र नगर के विधायक राघव चड्ढा ने शिलान्यास किया.

djb VC raghav chadha lay foundation of sewage line
सीवर लाइन का राघव चड्ढा ने किया शिलान्यास
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 9:58 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष और राजेंद्र नगर के विधायक राघव चड्ढा ने बुधवार को नारायाणा गांव की गुर्जर गली से क्षतिग्रस्त सीवर लाइनों की मरम्मत और मैनहोल निर्माण के काम का शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि यह काम समय पर पूरा हो जाएगा.

दशकों से मौजूद थी समस्या
नारायणा गांव की गुर्जर गली में मरम्मत कार्य के बारे में बात करते राघव चड्ढा ने कहा कि गुर्जर गली में क्षतिग्रस्त सीवर लाइनों की समस्याएं दशकों से मौजूद हैं. सीवर लाइनें वर्षों से खराब पड़ी हुई हैं. पहली बार है जब इस बड़ी समस्या को हल करने की दिशा में काम हो रहा है. जब से इन सीवर लाइनों को डाला गया है तब से इनकी मरम्मत नहीं की गई है. समय के साथ हालात सिर्फ बद से बदतर होते गए हैं. गलियां ऊपर-नीचे हो गई हैं, जिससे चलना मुश्किल हो गया है. यह पहली बार है कि मरम्मत की बजाए क्षतिग्रस्त सीवर लाइनों को पूरी तरह से बदल दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: चंद्र विहार: सड़क किनारे लगा कूड़े का अंबार, स्थानीय परेशान

चुनौती थी सफाई
राघव चड्ढा ने कहा कि इससे पहले नारायणा गांव की गुर्जर गली में मैनहोल काफी दूरी पर बनाए गए थे, जिससे इनकी सफाई बड़ी चुनौती थी. उन्होंने कहा कि सीवेज जमा होने से किस तरह के हालात पैदा होते होंगे उसे मैं समझता हूं. गुर्जर गली के लोगों ने बताया है कि क्षतिग्रस्त सीवेज लाइनों के कारण बारिश के दौरान घरों में गंदा पानी भर जाता है. इसके अलावा पीने के पानी में मिश्रित हो जाता है. मैं सभी को भरोसा दिलाता हूं कि नई सीवेज लाइनों के बिछाने के साथ उनकी समस्याओं का भी अंत हो जाएगा.

नई दिल्ली: दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष और राजेंद्र नगर के विधायक राघव चड्ढा ने बुधवार को नारायाणा गांव की गुर्जर गली से क्षतिग्रस्त सीवर लाइनों की मरम्मत और मैनहोल निर्माण के काम का शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि यह काम समय पर पूरा हो जाएगा.

दशकों से मौजूद थी समस्या
नारायणा गांव की गुर्जर गली में मरम्मत कार्य के बारे में बात करते राघव चड्ढा ने कहा कि गुर्जर गली में क्षतिग्रस्त सीवर लाइनों की समस्याएं दशकों से मौजूद हैं. सीवर लाइनें वर्षों से खराब पड़ी हुई हैं. पहली बार है जब इस बड़ी समस्या को हल करने की दिशा में काम हो रहा है. जब से इन सीवर लाइनों को डाला गया है तब से इनकी मरम्मत नहीं की गई है. समय के साथ हालात सिर्फ बद से बदतर होते गए हैं. गलियां ऊपर-नीचे हो गई हैं, जिससे चलना मुश्किल हो गया है. यह पहली बार है कि मरम्मत की बजाए क्षतिग्रस्त सीवर लाइनों को पूरी तरह से बदल दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: चंद्र विहार: सड़क किनारे लगा कूड़े का अंबार, स्थानीय परेशान

चुनौती थी सफाई
राघव चड्ढा ने कहा कि इससे पहले नारायणा गांव की गुर्जर गली में मैनहोल काफी दूरी पर बनाए गए थे, जिससे इनकी सफाई बड़ी चुनौती थी. उन्होंने कहा कि सीवेज जमा होने से किस तरह के हालात पैदा होते होंगे उसे मैं समझता हूं. गुर्जर गली के लोगों ने बताया है कि क्षतिग्रस्त सीवेज लाइनों के कारण बारिश के दौरान घरों में गंदा पानी भर जाता है. इसके अलावा पीने के पानी में मिश्रित हो जाता है. मैं सभी को भरोसा दिलाता हूं कि नई सीवेज लाइनों के बिछाने के साथ उनकी समस्याओं का भी अंत हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.