नई दिल्ली: आमतौर पर अधिकांश लोग समय-समय पर अपने बैंक खाते (bank accounts) का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कुछ लोग लंबे समय तक बैंक खाते से दूरी बनाकर रखते हैं. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. हाल के दिनों में दिल्ली पुलिस ने ऐसे गैंग पकड़े हैं जो निष्क्रिय बैंक खातों को चिह्नित कर उसमें सेंध लगाते थे. इसलिए पुलिस भी लोगों से अपील कर रही है कि वह अपने बैंक खातों से दूरी बनाकर न रखें.
मध्य जिला डीसीपी श्वेता चौहान (DCP Shweta Chauhan) ने बताया कि हाल ही में उनके जिले में भी ऐसी एक वारदात हुई थी. राजेन्द्र नगर (Rajendra Nagar) में रहने वाली एक NRI महिला के बैंक खाते से जालसाजों ने 1.35 करोड़ रुपये निकाल लिए थे. जर्मनी में रहने वाली इस महिला ने कोविड के चलते अपने बैंक खाते को काफी समय से ऑपरेट नहीं किया था. बैंक के ही एक कर्मचारी ने इस बात को नोटिस किया और इसकी जानकारी जालसाज से साझा की. उन्होंने बैंक कर्मचारी की मिलीभगत से महिला के बैंक खाते में रखी रकम को साफ कर दिया था. लेकिन जिले की साइबर सेल ने कड़ी मेहनत कर इस गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: कोरोना काल में 63% बढ़ा साइबर क्राइम, रोकने के लिए पुलिसकर्मियों को दी गई ट्रेनिंग
हाल ही में जालसाजों ने एक अन्य NRI के बैंक खाते (bank accounts) में भी 66 बार सेंध लगाने की कोशिश की थी. इस बैंक खाते में NRI के एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम थी. लेकिन लंबे समय से उन्होंने इस बैंक खाते को ऑपरेट नहीं किया था. इसका फायदा उठाकर जालसाजों ने बैंक खाते में सेंध लगाने का प्रयास किया था, लेकिन वह कामयाब नहीं हुए. इस मामले में HDFC बैंक के तीन कर्मचारियों सहित कुल 12 लोगों को स्पेशल सेल की साइबर सेल (Cyber Cell of Special Cell) ने गिरफ्तार किया था. बैंक कर्मचारियों ने बैंक खाता निष्क्रिय दिखने के चलते साजिश के तहत इसे निशाना बनाने का प्रयास किया था.
ये भी पढ़ें: साइबर क्राइम पर लगाम की तैयारी, 7 राज्यों सहित गृह मंत्रालय और एजेंसियों की बड़ी बैठक
डीसीपी श्वेता चौहान (DCP Shweta Chauhan) ने बताया कि लोग लंबे समय से तक अपने बैंक खाते में किसी प्रकार का ट्रांजेक्शन नहीं करते हैं. ऐसे में कहीं ना कहीं यह बैंक खाता जालसाजों की नजर में आ जाता है. इसमें कई बार बैंक कर्मचारी मिले हुए होते हैं जो इसकी जानकारी जालसाजों तक पहुंचाते हैं. इसके बाद वह तमाम हथकंडे अपनाए जाते हैं जिसके जरिए इस बैंक खाते में रखी रकम को उड़ाया जा सके. उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वह अपने बैंक खातों में समय-समय पर ट्रांजेक्शन करते रहें, जिससे उनके इन खातों पर जालसाजों की नजर ना पड़ सके.
ये भी पढ़ें: तीन साइबर ठग गिरफ्तार, मैट्रिमोनियल साइट पर विदेशी महिला बनकर करते थे ठगी
डीसीपी श्वेता चौहान (DCP Shweta Chauhan) ने बैंक खातों की सुरक्षा (security of bank accounts) को लेकर लोगों को कुछ सेफ्टी टिप्स दिये हैं.
- अपने बैंक खाते को लंबे समय तक अनअटेंडेंट (unattended) न छोड़ें.
- 15 से 30 दिन में कम से कम एक बार अपने बैंक खाते को अवश्य जांच (bank account checking) लें.
- अपने बैंक खाते से SMS अलर्ट को अवश्य जोड़ कर रखें, ताकि आपको प्रत्येक ट्रांजेक्शन की जानकारी मिलती रहे.
- प्रत्येक महीने में कम से कम एक बार अपने ATM कार्ड का इस्तेमाल अवश्य करें.
- दो से तीन महीने के भीतर अपने बैंक पासबुक को अवश्य अपडेट कराएं.
- बैंक खाते में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी दिखने पर तुरंत अपने बैंक और पुलिस को इसकी शिकायत करें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप