नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर से तेज होने लगी है और इसके मद्देनजर दिल्ली सरकार ने कोरोना टेस्ट की संख्या को दोगुना करने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीते दिनों इसकी घोषणा की थी. केजरीवाल ने कहा था कि अगले हफ्ते से दिल्ली में हर दिन 40 हजार टेस्ट किए जाएंगे, जो संख्या अभी करीब 20-22 हजार है.
वहीं टेस्टिंग के लिए काम की वर्तमान रफ्तार से इस लक्ष्य को पाना मुमकिन नहीं है. इसलिए दिल्ली सरकार ने कोरोना टेस्ट करने वाले हेल्थ सेंटर्स, डिस्पेंसरी और क्लीनिक्स का समय बढ़ाने का फैसला किया है. अब तक यहां हर दिन 3 घंटे कोरोना का टेस्ट हो रहा था, लेकिन अब यहां 2 घंटे ज्यादा काम होंगे. सभी हेल्थ सेंटर्स, क्लीनिक्स और डिस्पेंसरी में अब सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक कोरोना टेस्ट होगा.
265 डिस्पेंसरी में हो रही टेस्टिंग
बता दें कि वर्तमान में दिल्ली सरकार के पास 265 डिस्पेंसरी और क्लीनिक्स हैं, जहां कोरोना टेस्ट हो रहे हैं. इसके अलावा, दिल्ली सरकार के सभी कोरोना अस्पतालों में भी टेस्ट हो रहे हैं. अस्पतालों और हेल्थ सेंटर्स में टेस्टिंग के अलावा, दिल्ली सरकार की तरफ से कोरोना टेस्टिंग के लिए मोबाइल वैन की भी व्यवस्था की गई है. इनके जरिए दिल्ली के दूरदराज के क्षेत्रों और इलाकों के अंदर लोगों के घरों तक जाकर टेस्टिंग की जाती है.
अभी हो रहे 18 हजार औसत टेस्ट
दिल्ली सरकार के पास वर्तमान में पर्याप्त संख्या में एंटीजन टेस्टिंग किट्स हैं, वहीं आरटीपीसीआर के जरिए टेस्टिंग बढ़ाने के लिए भी दिल्ली सरकार काम कर रही है. इसके लिए सरकार ने लैब्स को भी विशेष आदेश दिया है और कहा है कि ज्यादा संख्या में टेस्टिंग के लिए अपनी व्यवस्था दुरुस्त करें. बता दें कि वर्तमान में दिल्ली में बीते एक हफ्ते से करीब साढ़े 18 हजार औसत टेस्ट हो रहे हैं. इसे आगामी कुछ दिनों में बढ़ाकर 40 हजार करना दिल्ली सरकार के बड़ी चुनौती है.