नई दिल्ली: राजधानी कई इलाकों के रेस्टोरेंट कोरोना वैक्सीन को बढ़ावा देने के लिए अनोखी पहल कर रहे हैं. पश्चिमी दिल्ली के पेसिफिक मॉल में एक रेस्टोरेंट इन दिनों उन लोगों को खाने में डिस्काउंट दे जो वैक्सीन लगा चुके हैं.
कितने का डिस्काउंट
कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाने वालों को 10 फीसदी तो वहीं दूसरी डोज वालों को 20 फीसदी तक डिस्काउंट दिया जा रहा है. बताया गया कि इसका मकसद लोगों में वैक्सीनेशन को बढ़ावा देना है.
दरअसल, पश्चिमी दिल्ली के पेसिफिक मॉल में रेस्तरां पंजाब ग्रिल ने ये शुरुआत की है. सिर्फ पैसिफिक मॉल में नहीं बल्कि दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में बने पंजाब ग्रिल के आउटलेट्स में ग्राहकों के लिए ये सुविधा है. इससे अलग, कुछ अन्य निजी रेस्तरां ने भी ये सुविधा शुरू की है.
संदेश देने की कोशिश
पंजाब ग्रिल के वाइस प्रेसिडेंट(ऑपरेशन) दीपक भाटिया कहते हैं कि पिछले 15 महीनों से हम सब ये कठिन समय झेल रहे हैं. कोरोना का एकमात्र समाधान वैक्सीनेशन है. इसलिए हम कोशिश कर रहे हैं कि जो लोग हमारे यहां आ रहे हैं उनको डिस्काउंट देकर ये बताएं कि वैक्सीन जरूर लगवाएं.
ग्राहक कर रहे हैं तारीफ
रेस्तरां में आए ग्राहक योगेश कहते हैं कि उन्हें कोरोना वैक्सीनेशन की पहली डोज लग चुकी है. इसलिए उन्हें 10 फीसदी डिस्काउंट मिला है. वो रेस्तरां के रूटीन ग्राहक हैं और व्हाट्सएप के जरिए उन्हें ये सूचना दी गई थी. योगेश कहते हैं कि ये अच्छी मुहिम है और अन्य बिजनेस ऑपरेटर्स को भी इसे अपनाना चाहिए.
सुष्मिता भी डिस्काउंट लेने वालों में शामिल हैं. उन्होंने अप्रैल में कोविशील्ड की डोज ली थी और अभी उनके पास सर्टिफिकेट भी है. वो मील डिस्काउंट से बहुत खुश हैं.
पश्चिमी दिल्ली के पेसिफिक मॉल में ही मौजूदा समय में सरकारी रेट पर लोगों के लिए ड्राइविंग वैक्सीनेशन की सुविधा भी चल रही है. यहां भी लोगों का उत्साह देखने को मिल रहा है.
पढ़ें-Ghaziabad:आर्थिक संकट से जूझ रहे रेस्टोरेंट, सिर्फ ऑनलाइन डिलीवरी से कब तक गुजारा?