ETV Bharat / state

29 नवंबर से शुरु होगी नर्सरी दाखिले की दौड़, 27 जनवरी को पहली मेरिट लिस्ट - एलीमेंट्री स्कूल एडमिशन

29 नवंबर से सभी निजी स्कूलों में नर्सरी,केजी और पहली क्लास में दाखिले के लिए फॉर्म भरे जाएंगे. इसी को लेकर शिक्षा निदेशालय की ओर से दाखिले के लिए पूरा शेड्यूल जारी किया गया है. जानिए कैसे अभिवावक दिला सकते हैं अपने बच्चे को दाखिला?

एलीमेंट्री स्कूल एडमिशन
author img

By

Published : Nov 14, 2019, 11:03 AM IST

नई दिल्ली: शिक्षा निदेशालय द्वारा एलीमेंट्री लेवल क्लास में दाखिले के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है. नर्सरी, केजी और पहली क्लास में दाखिले की प्रक्रिया 29 नवंबर से शुरू हो जाएगी. ये दाखिले ओपन सीटों (75%) के लिए हो रहे हैं जबकि आरक्षित (25%) सीटों पर दाखिले बाद में होंगे. 29 नवंबर से सभी निजी स्कूलों में नर्सरी, केजी और पहली क्लास में दाखिले के लिए फॉर्म भरे जाएंगे. वहीं 24 जनवरी को पहली लिस्ट जारी की जाएगी.

प्रक्रिया और डाक्यूमेंटस की भी दी जानकारी


दिल्ली के निजी स्कूलों में सत्र 2020-21 के लिए नर्सरी दाखिले की दौड़ 29 नवंबर से शुरू होने जा रही है. बता दें कि इस बार नर्सरी दाखिला प्रक्रिया बीते साल के मुकाबले 15 दिन पहले शुरू की जा रही है और 16 मार्च तक दाखिला प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. वहीं 25 फ़ीसदी आरक्षित सीटों पर दाखिले का शेडूल बाद में जारी किया जाएगा.

दाखिले के लिए क्राइटेरिया
बता दें कि तीनों क्लासेस में दाखिले के लिए 100 प्वाइंट सिस्टम का क्राइटेरिया होता है, जो स्कूल खुद तय करता है. इन तय किए हुए मानकों के आधार पर ही स्कूल मेरिट लिस्ट तैयार करता है. वहीं सभी स्कूलों को अपने तय किए हुए मानक और उनके लिए निर्धारित अंक सहित सभी जानकारियां शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर 28 नवंबर तक अपलोड करनी होगी. इस प्रक्रिया के बाद 29 नवंबर से सभी स्कूलों में दाखिले की फॉर्म मिलने लगेंगे.

दाखिले के लिए जरूरी दस्तावेज
नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में दाखिले के लिए अभिभावकों में से किसी एक के नाम का आधार कार्ड या राशन कार्ड/ स्मार्ट कार्ड होना आवश्यक है. इसके अलावा बच्चे या माता पिता का डोमिसाइल सर्टिफिकेट, माता या पिता में से किसी के नाम का वोटर आईडी कार्ड या टेलीफोन बिल/ पानी का बिल/ पासपोर्ट आदि दाखिले के समय अपने साथ रखें.

निर्धारित उम्र सीमा
नर्सरी में दाखिले के लिए बच्चे की आयु 3-4 साल तय की गई है. वहीं केजी के लिए 4 से 5 साल और पहली कक्षा में दाखिले के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च तक 5 से 6 साल तक होनी चाहिए.

इन 50 मानकों पर रिजेक्ट हो सकता हैं एडमिशन
शिक्षा निदेशालय ने अपनी अधिकारी वेबसाइट पर 50 ऐसे प्वाइंट की लिस्ट भी जारी की है जिनके आधार पर स्कूल दाखिला नहीं कर सकते. इनमें पेरेंट्स की एजुकेशन, मौखिक परीक्षा, इंटरव्यू, नॉनस्मोकर पेरेंट्स, ज्वाइंट फैमिली, पीक ड्राप, पहली बार एडमिशन, पहले आओ पहले पाओ, एमसीडी सर्टिफिकेट, ट्रांसफर वाली जॉब आदि शामिल हैं.

दाखिले पर रहेगी शिक्षा निदेशालय की नजर
दाखिला प्रक्रिया में पूरी तरह पारदर्शिता बनाए रखने के लिए शिक्षा निदेशालय सभी डिस्ट्रिक्ट में एक मॉनिटरिंग कमेटी सेल का गठन करेगा. जिसके चेयर पर्सन खुद डिप्टी डायरेक्टर होंगे. ये सेल पूरी दाखिला प्रक्रिया पर अपनी पैनी नजर रखेगा. साथ ही अभिभावकों की शिकायतों पर भी गौर करेगा.

बता दें कि शिक्षा निदेशालय द्वारा 'ग्रीवेंस रिड्रेसल एंड मॉनिटरिंग सिस्टम' का लिंक भी जारी किया गया है. जहां अभिभावक दाखिले से जुड़ी अपनी शिकायतें ऑनलाइन कर सकेंगे.

17 जनवरी तक अपलोड होंगे बच्चों के अंक
बता दें कि 29 नवंबर से सभी स्कूलों में दाखिले के फॉर्म उपलब्ध हो जाएंगे. वहीं फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 27 दिसंबर होगी. इसके बाद स्कूलों को बच्चों की सभी जानकारी 10 जनवरी तक शिक्षा निदेशालय को देनी होगी. 17 जनवरी तक प्वाइंट सिस्टम के आधार पर बच्चों को दिए गए नंबर शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे.

अभिभावक अपने सवाल और शिकायतें कर सकेंगे
वहीं 24 जनवरी को चुने गए बच्चों की लिस्ट और वेटिंग लिस्ट जारी होगी. वहीं 27 जनवरी से 3 फरवरी तक अभिभावक दाखिले से जुड़े अपने सवाल या शिकायतें कर सकते हैं. वहीं दूसरी लिस्ट और वेटिंग लिस्ट 12 फरवरी को जारी की जाएगी जबकि 13 से 19 फरवरी के बीच अभिभावक अपने सवाल और शिकायतें कर सकेंगे.

नई दिल्ली: शिक्षा निदेशालय द्वारा एलीमेंट्री लेवल क्लास में दाखिले के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है. नर्सरी, केजी और पहली क्लास में दाखिले की प्रक्रिया 29 नवंबर से शुरू हो जाएगी. ये दाखिले ओपन सीटों (75%) के लिए हो रहे हैं जबकि आरक्षित (25%) सीटों पर दाखिले बाद में होंगे. 29 नवंबर से सभी निजी स्कूलों में नर्सरी, केजी और पहली क्लास में दाखिले के लिए फॉर्म भरे जाएंगे. वहीं 24 जनवरी को पहली लिस्ट जारी की जाएगी.

प्रक्रिया और डाक्यूमेंटस की भी दी जानकारी


दिल्ली के निजी स्कूलों में सत्र 2020-21 के लिए नर्सरी दाखिले की दौड़ 29 नवंबर से शुरू होने जा रही है. बता दें कि इस बार नर्सरी दाखिला प्रक्रिया बीते साल के मुकाबले 15 दिन पहले शुरू की जा रही है और 16 मार्च तक दाखिला प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. वहीं 25 फ़ीसदी आरक्षित सीटों पर दाखिले का शेडूल बाद में जारी किया जाएगा.

दाखिले के लिए क्राइटेरिया
बता दें कि तीनों क्लासेस में दाखिले के लिए 100 प्वाइंट सिस्टम का क्राइटेरिया होता है, जो स्कूल खुद तय करता है. इन तय किए हुए मानकों के आधार पर ही स्कूल मेरिट लिस्ट तैयार करता है. वहीं सभी स्कूलों को अपने तय किए हुए मानक और उनके लिए निर्धारित अंक सहित सभी जानकारियां शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर 28 नवंबर तक अपलोड करनी होगी. इस प्रक्रिया के बाद 29 नवंबर से सभी स्कूलों में दाखिले की फॉर्म मिलने लगेंगे.

दाखिले के लिए जरूरी दस्तावेज
नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में दाखिले के लिए अभिभावकों में से किसी एक के नाम का आधार कार्ड या राशन कार्ड/ स्मार्ट कार्ड होना आवश्यक है. इसके अलावा बच्चे या माता पिता का डोमिसाइल सर्टिफिकेट, माता या पिता में से किसी के नाम का वोटर आईडी कार्ड या टेलीफोन बिल/ पानी का बिल/ पासपोर्ट आदि दाखिले के समय अपने साथ रखें.

निर्धारित उम्र सीमा
नर्सरी में दाखिले के लिए बच्चे की आयु 3-4 साल तय की गई है. वहीं केजी के लिए 4 से 5 साल और पहली कक्षा में दाखिले के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च तक 5 से 6 साल तक होनी चाहिए.

इन 50 मानकों पर रिजेक्ट हो सकता हैं एडमिशन
शिक्षा निदेशालय ने अपनी अधिकारी वेबसाइट पर 50 ऐसे प्वाइंट की लिस्ट भी जारी की है जिनके आधार पर स्कूल दाखिला नहीं कर सकते. इनमें पेरेंट्स की एजुकेशन, मौखिक परीक्षा, इंटरव्यू, नॉनस्मोकर पेरेंट्स, ज्वाइंट फैमिली, पीक ड्राप, पहली बार एडमिशन, पहले आओ पहले पाओ, एमसीडी सर्टिफिकेट, ट्रांसफर वाली जॉब आदि शामिल हैं.

दाखिले पर रहेगी शिक्षा निदेशालय की नजर
दाखिला प्रक्रिया में पूरी तरह पारदर्शिता बनाए रखने के लिए शिक्षा निदेशालय सभी डिस्ट्रिक्ट में एक मॉनिटरिंग कमेटी सेल का गठन करेगा. जिसके चेयर पर्सन खुद डिप्टी डायरेक्टर होंगे. ये सेल पूरी दाखिला प्रक्रिया पर अपनी पैनी नजर रखेगा. साथ ही अभिभावकों की शिकायतों पर भी गौर करेगा.

बता दें कि शिक्षा निदेशालय द्वारा 'ग्रीवेंस रिड्रेसल एंड मॉनिटरिंग सिस्टम' का लिंक भी जारी किया गया है. जहां अभिभावक दाखिले से जुड़ी अपनी शिकायतें ऑनलाइन कर सकेंगे.

17 जनवरी तक अपलोड होंगे बच्चों के अंक
बता दें कि 29 नवंबर से सभी स्कूलों में दाखिले के फॉर्म उपलब्ध हो जाएंगे. वहीं फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 27 दिसंबर होगी. इसके बाद स्कूलों को बच्चों की सभी जानकारी 10 जनवरी तक शिक्षा निदेशालय को देनी होगी. 17 जनवरी तक प्वाइंट सिस्टम के आधार पर बच्चों को दिए गए नंबर शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे.

अभिभावक अपने सवाल और शिकायतें कर सकेंगे
वहीं 24 जनवरी को चुने गए बच्चों की लिस्ट और वेटिंग लिस्ट जारी होगी. वहीं 27 जनवरी से 3 फरवरी तक अभिभावक दाखिले से जुड़े अपने सवाल या शिकायतें कर सकते हैं. वहीं दूसरी लिस्ट और वेटिंग लिस्ट 12 फरवरी को जारी की जाएगी जबकि 13 से 19 फरवरी के बीच अभिभावक अपने सवाल और शिकायतें कर सकेंगे.

Intro:नई दिल्ली ।

शिक्षा निदेशालय द्वारा एंट्री लेवल क्लास में दाखिले के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है. बता दें कि नर्सरी, केजी और पहली क्लास में दाखिले की प्रक्रिया 29 नवंबर से शुरू हो जाएगी. यह दाखिले ओपन सीटों (75%) के लिए हो रहे हैं जबकि आरक्षित (25%) सीटों पर दाखिले बाद में होंगे. ज्ञात हो कि 29 नवंबर से सभी निजी स्कूलों में नर्सरी,केजी और पहली क्लास में दाखिले के लिए फॉर्म भरे जाएंगे.वहीं 24 जनवरी को पहली लिस्ट जारी की जाएगी.


Body:दिल्ली के निजी स्कूलों में सत्र 2020-21 के लिए नर्सरी दाखिले की दौड़ 29 नवंबर से शुरू होने जा रही है. बता दें कि इस बार नर्सरी दाखिला प्रक्रिया गत वर्ष के मुकाबले 15 दिन पहले शुरू की जा रही है और 16 मार्च तक दाखिला प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. वहीं 25 फ़ीसदी आरक्षित सीटों पर दाखिले का शेडूल बाद में जारी किया जाएगा.
बता दें कि तीनों क्लासेस में दाखिले के लिए 100 पॉइंट सिस्टम का क्राइटेरिया होता है जो स्कूल खुद तय करता है. इन तय किए हुए मानकों के आधार पर ही स्कूल मेरिट लिस्ट तैयार करता है. वहीं सभी स्कूलों को अपने तय किए हुए मानक और उनके लिए निर्धारित अंक सहित सभी जानकारियां शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर 28 नवंबर तक अपलोड करनी होगी. इस प्रक्रिया के बाद 29 नवंबर से सभी स्कूलों में दाखिले की फॉर्म मिलने लग जाएंगे.

दाखिले के लिए जरूरी दस्तावेज
नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में दाखिले के लिए अभिभावकों में से किसी एक के नाम का आधार कार्ड या राशन कार्ड/ स्मार्ट कार्ड होना आवश्यक है. इसके अलावा बच्चे या माता पिता का डोमिसाइल सर्टिफिकेट, माता या पिता में से किसी के नाम का वोटर आईडी कार्ड या टेलीफोन बिल/ पानी का बिल/ पासपोर्ट आदि दाखिले के समय अपने साथ रखें.

दाखिले के लिए निर्धारित उम्र सीमा
ज्ञात हो कि नर्सरी में दाखिले के लिए बच्चे की आयु 3-4 साल तय की गई है. वहीं केजी के लिए 4 से 5 साल और पहली कक्षा में दाखिले के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च तक 5 से 6 साल तक होनी चाहिए.

इन 50 मानकों पर नकार सकते हैं एडमिशन
शिक्षा निदेशालय ने अपनी अधिकारी वेबसाइट पर 50 ऐसे पॉइंट्स की लिस्ट भी जारी की है जिनके आधार पर स्कूल दाखिला नहीं कर सकते. इनमें पेरेंट्स की एजुकेशन, मौखिक परीक्षा, इंटरव्यू, नॉनस्मोकर पेरेंट्स,जॉइंट फैमिली, पीक ड्राप, पहली बार एडमिशन, पहले आओ पहले पाओ, एमसीडी सर्टिफिकेट, ट्रांसफर वाली जॉब आदि शामिल हैं.

दाखिले पर रहेगी शिक्षा निदेशालय की नजर
दाखिला प्रक्रिया में पूरी तरह पारदर्शिता बनाए रखने के लिए शिक्षा निदेशालय सभी डिस्ट्रिक्ट में एक मॉनिटरिंग कमेटी सेल का गठन करेगा जिसके चेयर पर्सन खुद डिप्टी डायरेक्टर होंगे. यह सेल पूरी दाखिला प्रक्रिया पर अपनी पैनी नजर रखेगा. साथ ही अभिभावकों की शिकायतों पर भी गौर करेगा. बता दें कि शिक्षा निदेशालय द्वारा 'ग्रीवेंस रिड्रेसल एंड मॉनिटरिंग सिस्टम' का लिंक भी जारी किया गया है जहां अभिभावक दाखिले से जुड़ी अपनी शिकायतें ऑनलाइन कर सकेंगे.


Conclusion:बता दें कि 29 नवंबर से सभी स्कूलों में दाखिले के फॉर्म उपलब्ध हो जाएंगे. वहीं फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 27 दिसंबर होगी. इसके बाद स्कूलों को बच्चों की सभी जानकारी 10 जनवरी तक शिक्षा निदेशालय को देनी होगी. 17 जनवरी तक पॉइंट सिस्टम के आधार पर बच्चों को दिए गए नंबर शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे. वहीं 24 जनवरी को चुने गए बच्चों की लिस्ट और वेटिंग लिस्ट जारी होगी. वहीं 27 जनवरी से 3 फरवरी तक अभिभावक दाखिले से जुड़े अपने सवाल या शिकायतें कर सकते हैं. वहीं दूसरी लिस्ट और वेटिंग लिस्ट 12 फरवरी को जारी की जाएगी जबकि 13 से 19 फरवरी के बीच अभिभावक अपने सवाल और शिकायतें कर सकेंगे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.