नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में दसवीं और बारहवीं के छात्रों के लिए स्कूल खुले एक सप्ताह से अधिक समय हो गया है. वहीं शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूलों को एक दिशा निर्देश जारी किया है. इस निर्देश में बोर्ड की परीक्षा दे रहे कमजोर छात्रों पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया है.
कमजोर छात्रों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत
बता दें कि 18 जनवरी से 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल खोले गए हैं. बोर्ड की परीक्षा दे रहे छात्रों के लिए शिक्षा निदेशालय दिशा निर्देश जारी किया है. दिशा निर्देश के तहत 9वीं और 11वीं में जो छात्र ग्रेस अंक से पास हुए हैं, उन्हें कमजोर छात्रों की श्रेणी में रखते हुए शिक्षक रोजाना उनकी प्रगति पर नजर रखेंगे. इसके अलावा छात्रों के लिए एक्स्ट्रा क्लास की भी व्यवस्था की जाएगी.
ये भी पढ़ें:-निजी स्कूलों में अब सिर्फ NCERT और SCERT की किताबें होंगी लागू
वहीं निदेशालय ने जारी किए अपने दिशा - निर्देश में कहा है कि छात्रों की प्रगति के लिए समय-समय पर टेस्ट भी लिया जाए.