ETV Bharat / state

दिल्ली में ऑनलाइन मिलेगा जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र - दिल्ली में बर्थ एंड डेथ सर्टिफिकेट

दिल्ली की जनता को जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए अब निगम के चक्कर नहीं काटने होंगे. निगम की वेबसाइट पर फॉर्म भरकर अब ऑनलाइन ही प्रमाण पत्र मिल जाएगा.

Birth and death certificates will now be found online
अब ऑनलाइन मिलेंगे जन्म और मृत्यु प्रमाण-पत्र
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 3:17 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के तीनों विभाग उत्तरी, पूर्वी और दक्षिणी निगम ने जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र का डिजिटलाइजेशन कर दिया है. अब इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण होगा. इससे भ्रष्टाचार की संभावनाएं खत्म हो जाएंगी.

अब ऑनलाइन मिलेंगे जन्म और मृत्यु प्रमाण-पत्र

ऑनलाइन होगा जन्म और मृत्यु का पंजीकरण
साउथ एमसीडी ने नागरिकों को जन्म एवं मृत्यु प्रमाण-पत्र की सुविधा सरलता से प्रदान करने हेतु जन्म एवं मृत्यु का पंजीकरण पूर्ण रूप से ऑनलाइन कर दिया है. जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण और नाम जोड़ने की ऑनलाइन सुविधा का प्रयोग नागरिक घर से ही कर सकते हैं. सभी सरकारी और निजी अस्पताल अब ऑनलाइन माध्यम से जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण कर रहे हैं. इस वर्ष जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र का प्रिंट आउट निशुल्क घर से निकाल सकते हैं.

इसके लिए निगम के कार्यालय में किसी को आने की आवश्यकता नहीं है. कोरोना महामारी को देखते हुए साउथ एमसीडी द्वारा विशेष तौर पर जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण की ऑनलाइन सुविधा की शुरुआत की गई है. जिससे बिना किसी भी व्यक्ति के संपर्क में आए जनता को आसानी से ऑनलाइन के माध्यम से पंजीकरण की सुविधा मिल सके.



बीते साल जन्म के 1,46,685 और 49,426 पंजीकरण हुए
नॉर्थ एमसीडी ने भी जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र पंजीकरण के क्षेत्र में डिजिटलाइजेशन की तरफ अपने कदम बढ़ा दिए हैं और अब ऑनलाइन के माध्यम से नॉर्थ एमसीडी के क्षेत्र की जनता को जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन उपलब्ध हो रहे हैं. गत वित्तीय वर्ष में जन्म के लिए नॉर्थ एमसीडी ने जहां 1,46,685 और मृत्यु के लिए 49,426 पंजीकरण किए थे. वहीं इस वर्ष अक्टूबर 2020 तक नॉर्थ एमसीडी ने कुल 62,228 जन्म तथा 26,715 मृत्यु के पंजीकरण किए हैं. उत्तरी दिल्ली नगर निगम के साथ जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण हेतु 292 अस्पताल और नर्सिंग होम सूचीबद्ध हैं. उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र को डिजिटल किया जा चुका है.

जन्म और मृत्यु पंजीकरण करने के लिए सुविधाएं

पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने भी नॉर्थ और साउथ एमसीडी की तरह ऑनलाइन जन्म और मृत्यु के पंजीकरण की सुविधा जनता को मुहैया कराई है. इसे बेहतर बनाने के लिए वेबसाइट में लगातार बदलाव किए जा रहे हैं ताकि बिना किसी रुकावट के जनता को पंजीकरण की सुविधा मुहैया कराई जा सके.

ये भी पढ़ें- दिल्ली चिड़ियाघर: अब जेब करनी होगी और ढीली, दोगुना दाम पर मिलेंगे टिकट

अब जनता को नहीं लगाने होंगे निगम के चक्कर

दिल्ली नगर निगम के तीनों विभागों ने नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र के पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरी तरह से डिजिटल कर दिया है. दिल्ली नगर निगम के क्षेत्र में रहने वाला कोई भी व्यक्ति आसानी से ऑनलाइन माध्यम से जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए नगर निगम की वेबसाइट पर अप्लाई कर सकता है. यह सुविधा नागरिकों को निशुल्क नगर निगम के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से मुहैया कराई जा रही है. नगर निगम द्वारा जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र की सुविधा ऑनलाइन किए जाने से इस पूरे क्षेत्र में भ्रष्टाचार की संभावनाओं पर भी लगाम लगाई गई है. साथ ही अब जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए जनता को बार-बार नगर निगम के कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और आसानी से लोगों को जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र उपलब्ध हो पाएगा.

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के तीनों विभाग उत्तरी, पूर्वी और दक्षिणी निगम ने जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र का डिजिटलाइजेशन कर दिया है. अब इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण होगा. इससे भ्रष्टाचार की संभावनाएं खत्म हो जाएंगी.

अब ऑनलाइन मिलेंगे जन्म और मृत्यु प्रमाण-पत्र

ऑनलाइन होगा जन्म और मृत्यु का पंजीकरण
साउथ एमसीडी ने नागरिकों को जन्म एवं मृत्यु प्रमाण-पत्र की सुविधा सरलता से प्रदान करने हेतु जन्म एवं मृत्यु का पंजीकरण पूर्ण रूप से ऑनलाइन कर दिया है. जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण और नाम जोड़ने की ऑनलाइन सुविधा का प्रयोग नागरिक घर से ही कर सकते हैं. सभी सरकारी और निजी अस्पताल अब ऑनलाइन माध्यम से जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण कर रहे हैं. इस वर्ष जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र का प्रिंट आउट निशुल्क घर से निकाल सकते हैं.

इसके लिए निगम के कार्यालय में किसी को आने की आवश्यकता नहीं है. कोरोना महामारी को देखते हुए साउथ एमसीडी द्वारा विशेष तौर पर जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण की ऑनलाइन सुविधा की शुरुआत की गई है. जिससे बिना किसी भी व्यक्ति के संपर्क में आए जनता को आसानी से ऑनलाइन के माध्यम से पंजीकरण की सुविधा मिल सके.



बीते साल जन्म के 1,46,685 और 49,426 पंजीकरण हुए
नॉर्थ एमसीडी ने भी जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र पंजीकरण के क्षेत्र में डिजिटलाइजेशन की तरफ अपने कदम बढ़ा दिए हैं और अब ऑनलाइन के माध्यम से नॉर्थ एमसीडी के क्षेत्र की जनता को जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन उपलब्ध हो रहे हैं. गत वित्तीय वर्ष में जन्म के लिए नॉर्थ एमसीडी ने जहां 1,46,685 और मृत्यु के लिए 49,426 पंजीकरण किए थे. वहीं इस वर्ष अक्टूबर 2020 तक नॉर्थ एमसीडी ने कुल 62,228 जन्म तथा 26,715 मृत्यु के पंजीकरण किए हैं. उत्तरी दिल्ली नगर निगम के साथ जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण हेतु 292 अस्पताल और नर्सिंग होम सूचीबद्ध हैं. उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र को डिजिटल किया जा चुका है.

जन्म और मृत्यु पंजीकरण करने के लिए सुविधाएं

पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने भी नॉर्थ और साउथ एमसीडी की तरह ऑनलाइन जन्म और मृत्यु के पंजीकरण की सुविधा जनता को मुहैया कराई है. इसे बेहतर बनाने के लिए वेबसाइट में लगातार बदलाव किए जा रहे हैं ताकि बिना किसी रुकावट के जनता को पंजीकरण की सुविधा मुहैया कराई जा सके.

ये भी पढ़ें- दिल्ली चिड़ियाघर: अब जेब करनी होगी और ढीली, दोगुना दाम पर मिलेंगे टिकट

अब जनता को नहीं लगाने होंगे निगम के चक्कर

दिल्ली नगर निगम के तीनों विभागों ने नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र के पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरी तरह से डिजिटल कर दिया है. दिल्ली नगर निगम के क्षेत्र में रहने वाला कोई भी व्यक्ति आसानी से ऑनलाइन माध्यम से जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए नगर निगम की वेबसाइट पर अप्लाई कर सकता है. यह सुविधा नागरिकों को निशुल्क नगर निगम के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से मुहैया कराई जा रही है. नगर निगम द्वारा जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र की सुविधा ऑनलाइन किए जाने से इस पूरे क्षेत्र में भ्रष्टाचार की संभावनाओं पर भी लगाम लगाई गई है. साथ ही अब जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए जनता को बार-बार नगर निगम के कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और आसानी से लोगों को जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र उपलब्ध हो पाएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.