नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना के साथ-साथ टाइफाइड, मलेरिया, चिकनगुनिया, डेंगू जैसी बीमारियों का भी प्रकोप है. इन सभी बीमारियों के लक्षण लगभग एक समान हैं. ऐसे में लोग इन बीमारियों में अंतर नहीं कर पा रहे हैं और उनका सही इलाज नहीं पा रहा है. इस समस्या को देखते हुए ईटीवी भारत की टीम ने एक्सपर्ट से बात की और जाना कि आप कैसे इन बीमारियों में फर्क कर सकते हैं.
नजरअंदाज न करें लक्षण
कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके आरएमएल अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर मनीष जांगड़ा ने बताया कोरोना, मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड जैसी बीमारियों में बुखार आना एक समान लक्षण है. ऐसे में कई बार इनमें अंतर कर पाना मुश्किल हो जाता है, लेकिन मौजूदा समय में जिस प्रकार से कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है ऐसे में आवश्यकता है कि किसी भी लक्षण को नजरअंदाज ना किया जाए.
![symptoms-of-corona](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11769020_corona.jpg)
![symptoms-of-SWINE FLUE](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11769020_swine.jpg)
![symptoms-of-maleria](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11769020_maleriya.jpg)
बिना जांच के इलाज बढ़ा सकता है परेशानी
डॉ मनीष ने कहा कि ऐसा नहीं है कि कोरोनावायरस फैल रहा है तो यह अन्य बीमारियां खत्म हो गई हैं. अन्य बीमारियां भी हो रही हैं लेकिन कई बार लोग उन बीमारियों को कोरोनावायरस समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, या फिर कोरोना को इन बीमारियों के लक्षण समझकर इनका इलाज शुरू कर देते हैं. ऐसे में मरीज को काफी परेशानी होती है.
![symptoms-of-Typhoid](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11769020_tyfide.jpg)
दिल्ली मेडिकल काउंसिल के अध्यक्ष डॉक्टर अरुण गुप्ता ने बताया कि इन सभी बीमारियों में बुखार और बदन टूटना एक कॉमन लक्षण हैं. इसके अलावा खांसी, जुखाम, गले में खरास, और दस्त भी करना कि लक्षणों में देखने को मिल रहे हैं, लेकिन किसी भी लक्षण को आप नजरअंदाज ना करें, तुरंत डॉक्टर की सलाह लें और अपना इलाज करवाएं. उन्होंने कहा कि कई मौसमी बीमारियां भी होती हैं, अचानक से गर्मी बढ़ने पर या गर्मी कम होने पर भी लोगों को बुखार, खांसी ठंड लगना जैसी परेशानियां होती हैं, इनको लेकर भी आप लापरवाही ना बरतें.
![symptoms-of-dengue](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11769020_dengue.jpg)
![symptoms-of-chikungunya](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11769020_chichen.jpg)
ऐतियात करेगा सभी रोगों से बचाव
जानकारों की मानें तो इन बीमारियों से और कोरोनावायरस से बचाव के लगभग एक ही उपाय हैं, साफ-सफाई का खास ध्यान रखना, बार बार हाथ धोना, अपने आसपास पानी इकट्ठा ना होने देना और मास्क का इस्तेमाल करना.