नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमतों ने दूसरी बार इतिहास रचा है. पिछले महीने जहां इतिहास में पहली बार डीजल पेट्रोल से ज्यादा महंगा हुआ. वही जुलाई आते-आते पहली बार डीजल की कीमत 81 रुपये के पार पहुंच गई है. 14 जुलाई को डीजल की कीमत राजधानी में सबसे ज्यादा 81 रुपये 9 पैसे प्रति लीटर है.
81 रुपये प्रति लीटर के पार डीजल
यह पहला मौका है जब डीजल 81 रुपये प्रति लीटर के ऊपर पहुंच गया है, पहले जहां आमतौर पर डीजल पेट्रोल से सस्ता होता था, लेकिन अब ना सिर्फ महंगा है, बल्कि 81 रुपये प्रति लीटर से भी ऊपर बिक रहा है. जिसके बाद आम लोगों की जेब पर इसका गहरा असर पड़ा है, खासतौर पर ट्रांसपोर्टेशन का खर्च डीजल के महंगे दामों के चलते बढ़ गया है.
हरियाणा में पेट्रोल सस्ता
इसका महंगाई पर भी असर पड़ रहा है. जो पेट्रोल मालिक हैं उन्हें भी बढ़ती कीमतों के चलते काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. महरौली बदरपुर रोड पर मौजूद पेट्रोल पंप के मैनेजर तेजवीर ने बताया क्योंकि बदरपुर हरियाणा से सटा हुआ है, तो अधिकतर लोग पहले हरियाणा से पेट्रोल-डीजल भरवाने के लिए यहां आते थे. लेकिन मौजूदा समय में दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतें हरियाणा से ज्यादा है, इसीलिए लोग यहां पर पेट्रोल भरवाने के लिए नहीं आ रहे, जिसके चलते मांग में कमी आई है.
पेट्रोल-डीजल की मांग में भारी कमी
हरियाणा में 1 लीटर डीजल जहां 73 रुपये के करीब मिल रहा है, वहीं दिल्ली में 81 रुपये के पार प्रति लीटर डीजल की कीमत है. यानी की 7 से 8 रुपये महंगा डीजल दिल्ली में बिक रहा है. इसके अलावा पेट्रोल पंप के मैनेजर ने बताया कि पहले जहां डीजल पेट्रोल 14 से 15 हजार लीटर तक प्रतिदिन बिक जाता था, वह अब 4 से 5 लीटर ही बिक रहा है, इसके कारण सेल पर बहुत बुरा असर पड़ा है.