ETV Bharat / state

Vikram Samvat 2080: दीदी मां साध्वी ऋतम्भरा की मधुर प्रवचनों से दिल्ली हुई राममय

नरेला के रामलीला मैदान में हो रही राम कथा विश्व हिंदू परिषद दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित की जा रही है. यह कथा 21 मार्च तक चलेगी और फिर 22 मार्च को कवि सम्मेलन भी आयोजित होगा.

साध्वी ऋतम्भरा की प्रवचनों से दिल्ली हुई राममय
साध्वी ऋतम्भरा की प्रवचनों से दिल्ली हुई राममय
author img

By

Published : Mar 16, 2023, 4:54 PM IST

नई दिल्ली: हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2080 के उपलक्ष्य में विश्व हिंदू परिषद दिल्ली द्वारा पूरी दिल्ली में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इनका शुभारंभ नरेला के रामलीला मैदान में भव्य कलश यात्रा और दीदी मां साध्वी ऋतम्भरा के मुख से प्रभु श्री राम की कथा के रूप में हुई.

प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना ने बताया कि इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए. कलश यात्रा में माताओं बहनों का उत्साह देखते ही बन रहा था. प्रभु श्रीराम की कथा का रसपान करते हुए सभी आनंद से आनंदित हो रहे थे. पूरी दिल्ली में हिंदू नवर्ष और रामनवमी के उपलक्ष्य में इसी प्रकार 1000 से ज्यादा स्थानों पर रामोत्सव के कार्यक्रम सम्पन्न होगा. जिनमें कही भजन संध्या, कहीं गोष्ठी, कहीं समरसता रैली, कहीं शोभायात्रा, कही सत्संग एवं कीर्तन के कार्यक्रम होंगे. इस कार्यक्रम में पूरी दिल्ली का हिंदू समाज भाग लेगा.

साध्वी ऋतम्भरा की मधुर प्रवचनों से दिल्ली हुई राममय
साध्वी ऋतम्भरा की मधुर प्रवचनों से दिल्ली हुई राममय

नरेला के रामलीला मैदान से साध्वी ऋतंभरा: दीदी मां साध्वी रितंभरा ने प्रभु श्री राम की कथा का शुभारंभ करते हुए विश्व हिंदू परिषद को इस आयोजन के लिए साधुवाद किया. उन्होंने श्री राम जन्मभूमि मंदिर बनने की सभी को बधाई दी और हिंदू समाज को सिर्फ एक ही वाद के नीचे आने को कहा, जिसमें कि जातिवाद, प्रांतवाद और प्रतिवाद आदि का कोई जगह नहीं हो, सभी प्रेमपूर्वक एक साथ रहें. उन्होंने बताया कलश यात्रा में 5000 से ज्यादा बहनों की भागीदारी रही. दुर्गावाहिनी और मातृशक्ति की बहनों द्वारा इस कलश यात्रा की योजना बनी, जिसमे पूरे नरेला की बहनों ने भाग लिया है.

ये भी पढ़ें: Delhi espionage case: मुश्किलों से फिर घिरे मनीष सिसोदिया, जासूसी कराने के आरोप में CBI ने दर्ज किया केस

नरेला के रामलीला मैदान में हो रही राम कथा विश्व हिंदू परिषद दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित की जा रही है. यह कथा 21 मार्च तक चलेगी और फिर 22 मार्च को कवि सम्मेलन भी होगा. इस मौके पर प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना, विभाग अध्यक्ष नरसिंह, प्रांत सेवा प्रमुख तोताराम, जिला अध्यक्ष सुरेंद्र गर्ग एवं जिला मंत्री राजेश जैन सहित नरेला जिले के सभी कार्यकर्ता उपस्थित हुए. गौरतलब है कि नवरात्र का त्योहार नजदीक आ चुका है. ऐसे में देवी मां की स्तुति हर घर में होनी तय ही मानी जाती है. इस पवित्र सप्ताह के दौरान लोगों को भगवान के प्रवचन रूपी प्रसाद भी मिल जाए तो ये सोने पे सुहागा के समान ही कहा जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam : बीआरएस एमएलसी कविता ईडी के सामने पेश नहीं हुईं, भेजे दस्तावेज

नई दिल्ली: हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2080 के उपलक्ष्य में विश्व हिंदू परिषद दिल्ली द्वारा पूरी दिल्ली में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इनका शुभारंभ नरेला के रामलीला मैदान में भव्य कलश यात्रा और दीदी मां साध्वी ऋतम्भरा के मुख से प्रभु श्री राम की कथा के रूप में हुई.

प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना ने बताया कि इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए. कलश यात्रा में माताओं बहनों का उत्साह देखते ही बन रहा था. प्रभु श्रीराम की कथा का रसपान करते हुए सभी आनंद से आनंदित हो रहे थे. पूरी दिल्ली में हिंदू नवर्ष और रामनवमी के उपलक्ष्य में इसी प्रकार 1000 से ज्यादा स्थानों पर रामोत्सव के कार्यक्रम सम्पन्न होगा. जिनमें कही भजन संध्या, कहीं गोष्ठी, कहीं समरसता रैली, कहीं शोभायात्रा, कही सत्संग एवं कीर्तन के कार्यक्रम होंगे. इस कार्यक्रम में पूरी दिल्ली का हिंदू समाज भाग लेगा.

साध्वी ऋतम्भरा की मधुर प्रवचनों से दिल्ली हुई राममय
साध्वी ऋतम्भरा की मधुर प्रवचनों से दिल्ली हुई राममय

नरेला के रामलीला मैदान से साध्वी ऋतंभरा: दीदी मां साध्वी रितंभरा ने प्रभु श्री राम की कथा का शुभारंभ करते हुए विश्व हिंदू परिषद को इस आयोजन के लिए साधुवाद किया. उन्होंने श्री राम जन्मभूमि मंदिर बनने की सभी को बधाई दी और हिंदू समाज को सिर्फ एक ही वाद के नीचे आने को कहा, जिसमें कि जातिवाद, प्रांतवाद और प्रतिवाद आदि का कोई जगह नहीं हो, सभी प्रेमपूर्वक एक साथ रहें. उन्होंने बताया कलश यात्रा में 5000 से ज्यादा बहनों की भागीदारी रही. दुर्गावाहिनी और मातृशक्ति की बहनों द्वारा इस कलश यात्रा की योजना बनी, जिसमे पूरे नरेला की बहनों ने भाग लिया है.

ये भी पढ़ें: Delhi espionage case: मुश्किलों से फिर घिरे मनीष सिसोदिया, जासूसी कराने के आरोप में CBI ने दर्ज किया केस

नरेला के रामलीला मैदान में हो रही राम कथा विश्व हिंदू परिषद दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित की जा रही है. यह कथा 21 मार्च तक चलेगी और फिर 22 मार्च को कवि सम्मेलन भी होगा. इस मौके पर प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना, विभाग अध्यक्ष नरसिंह, प्रांत सेवा प्रमुख तोताराम, जिला अध्यक्ष सुरेंद्र गर्ग एवं जिला मंत्री राजेश जैन सहित नरेला जिले के सभी कार्यकर्ता उपस्थित हुए. गौरतलब है कि नवरात्र का त्योहार नजदीक आ चुका है. ऐसे में देवी मां की स्तुति हर घर में होनी तय ही मानी जाती है. इस पवित्र सप्ताह के दौरान लोगों को भगवान के प्रवचन रूपी प्रसाद भी मिल जाए तो ये सोने पे सुहागा के समान ही कहा जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam : बीआरएस एमएलसी कविता ईडी के सामने पेश नहीं हुईं, भेजे दस्तावेज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.