नई दिल्ली : देशभर में आवारा कुत्तों के काटने के मामले सबसे अधिक आ रहे हैं. यह समस्या गंभीर होती जा रही है. इसी बीच राजधानी दिल्ली में आवारा कुत्तों की समस्या के समाधान को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री लगातार अभियान भी चला रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता विजय गोयल अपनी संस्था लोक अभियान के माध्यम से देश भर में आवारा कुत्तों की समस्या पर लगातार आंदोलन कर रहे हैं.
विजय गोयल ने सोमवार को अपने बंगाली मार्केट स्थित आवास में आवारा कुत्तों की समस्या को लेकर सेंटर फॉर स्ट्रीट डॉग प्रॉब्लम आवारा कुत्तों की समस्या पर शिकायत केंद्र के नाम से एक कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां पर लोग आवारा कुत्तों के काटने की समस्या को लेकर यदि कोई कार्रवाई नहीं हो रही है तो अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
गोयल ने कहा कि देशभर में करीब 6 करोड़ 40 लाख से अधिक आवारा कुत्ते हैं. एक अनुमान के अनुसार, 4 करोड़ मामले कुत्तों के काटने की हर साल देश में आते हैं. सिर्फ राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 200 से 250 मामले कुत्तों के काटने की हर रोज आ रहे हैं. इसका मतलब यह है कि महीने में काम से कम 6,000 और साल में 72,000 मामले दिल्ली के एक अस्पताल में कुत्तों के काटने के आते हैं.
ये भी पढ़ें :गाजियाबाद में गाड़ी से कुत्ते को कुचलने का वीडियो वायरल, संस्था ने पुलिस से की शिकायत
उनका कहना है कि लोगों को समझना चाहिए कि हम लोग कुत्तों के खिलाफ नहीं बल्कि कुत्तों को सम्मान दिला रहे हैं. यदि कुत्तों की बड़े पैमाने पर नसबंदी नहीं हुई और उनकी संख्या लगातार बढ़ती गई और यह काटते रहे तो लोग कुत्तों को नफरत की निगाह से देखेंगे ना कि सम्मान से.
इस दौरान उन्होंने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार और नगर निगम पर भी निशाना साधा. गोयल ने कहा कि केजरीवाल की दिल्ली और एमसीडी में भी सरकार है, जो मूकदर्शक बनकर बैठी है. एक भी पशु अस्पताल में नसबंदी नहीं हो रही. निगम के पास इतना ढांचा नहीं है कि वह बड़े पैमाने पर नसबंदी करें .
गोयल ने कहा कि 20 दिसंबर को इस बारे में कांस्टीट्यूशन क्लब में एक राष्ट्रीय सम्मेलन हम लोग करने जा रहे हैं. कुत्तों के काटने से रेबीज की बीमारी बड़ी तेजी से फैल रही है और विश्व के एक तिहाई रेबीज के मामले केवल हमारे देश में है.
ये भी पढ़ें :Uproar Over Feeding Dogs In Noida: नोएडा में कुत्तों को खाना खिलाने पर हंगामा, हाथापाई का वीडियो आया सामने