ETV Bharat / state

दिल्ली के गांव में विकास कार्य में तेजी लाएगी दिल्ली सरकार: विकास मंत्री गोपाल राय - दिल्ली न्यूज हिंदी

दिल्ली सचिवालय में ग्राम विकास बोर्ड के अफसरों के साथ गुरुवार को विकास मंत्री गोपाल राय ने बैठक की है. मीटिंग में उन्होंने प्रदेश के गांवों में विकास कार्यों को लेकर परियोजनाओं और लंबित प्रस्ताव को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 16, 2023, 1:08 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में गुरुवार को दिल्ली के गांवों के विकास कार्यों को गति देने के लिए दिल्ली सचिवालय में ग्राम विकास बोर्ड के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई है. जिसमे विकास मंत्री गोपाल राय ने अधिकारियों को दिल्ली के गांवों के विकास कार्यों से संबंधित परियोजनाओं और लंबित प्रस्तावों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही ग्राम विकास से संबंधित सभी परियोजनाओं (अनुमोदित/लंबित) की जानकारी विभाग की वेबसाइट पर अपलोड करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

दिल्ली के गांव के विकास में आएगी तेजी: विकास मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली के गांवों में विकास सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड का गठन किया था, जिसका मुख्य उद्देश्य दिल्ली के गांवों में हर तरह की मूलभूत सेवाएं सुनिश्चित करना है. इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए दिल्ली के गांवों से संबंधित विकास कार्य में तेजी लाने के लिए दिल्ली सचिवालय में ग्राम विकास बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक की गई. मीटिंग के दौरान चल रही परियोजनाओं एवं लंबित परियोजनाओं की समीक्षा की गई और साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्राम विकास से संबंधित कार्य को तय सीमा के भीतर पूरा करें. उन्होंने बताया कि दिल्ली के गांवों में विकास सुनिश्चित करने के लिए पिछली बोर्ड मीटिंग में दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड ने जिन योजनाओं को मंजूरी दी थी, उसी संदर्भ में आज समीक्षा बैठक की गई.

साथ ही कहा कि केजरीवाल सरकार गांवों में सड़कों, पार्कों, नालियों और बहुउद्देशीय सामुदायिक केंद्रों की स्थिति में सुधार करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है. वहीं, दिल्ली सरकार शहरी क्षेत्रों में रहने वाले दिल्ली के लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. विकास विभाग से जुड़े इन विकास कार्यों को सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग, एमसीडी सहित अन्य सरकारी विभागों के माध्यम से किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Vijaya Ekadashi 2023: लंका पर विजय पाने के लिए भगवान राम ने किया था ये व्रत, जानें शुभ मुहूर्त

नई दिल्ली: दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में गुरुवार को दिल्ली के गांवों के विकास कार्यों को गति देने के लिए दिल्ली सचिवालय में ग्राम विकास बोर्ड के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई है. जिसमे विकास मंत्री गोपाल राय ने अधिकारियों को दिल्ली के गांवों के विकास कार्यों से संबंधित परियोजनाओं और लंबित प्रस्तावों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही ग्राम विकास से संबंधित सभी परियोजनाओं (अनुमोदित/लंबित) की जानकारी विभाग की वेबसाइट पर अपलोड करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

दिल्ली के गांव के विकास में आएगी तेजी: विकास मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली के गांवों में विकास सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड का गठन किया था, जिसका मुख्य उद्देश्य दिल्ली के गांवों में हर तरह की मूलभूत सेवाएं सुनिश्चित करना है. इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए दिल्ली के गांवों से संबंधित विकास कार्य में तेजी लाने के लिए दिल्ली सचिवालय में ग्राम विकास बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक की गई. मीटिंग के दौरान चल रही परियोजनाओं एवं लंबित परियोजनाओं की समीक्षा की गई और साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्राम विकास से संबंधित कार्य को तय सीमा के भीतर पूरा करें. उन्होंने बताया कि दिल्ली के गांवों में विकास सुनिश्चित करने के लिए पिछली बोर्ड मीटिंग में दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड ने जिन योजनाओं को मंजूरी दी थी, उसी संदर्भ में आज समीक्षा बैठक की गई.

साथ ही कहा कि केजरीवाल सरकार गांवों में सड़कों, पार्कों, नालियों और बहुउद्देशीय सामुदायिक केंद्रों की स्थिति में सुधार करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है. वहीं, दिल्ली सरकार शहरी क्षेत्रों में रहने वाले दिल्ली के लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. विकास विभाग से जुड़े इन विकास कार्यों को सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग, एमसीडी सहित अन्य सरकारी विभागों के माध्यम से किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Vijaya Ekadashi 2023: लंका पर विजय पाने के लिए भगवान राम ने किया था ये व्रत, जानें शुभ मुहूर्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.