ETV Bharat / state

कॉन्फिडेंट शिक्षक ही छात्रों को बना सकता है कॉन्फिडेंटः मनीष सिसोदिया - सशक्त राष्ट्र के निर्माण में टीचरों की भूमिका

दिल्ली सरकार के शिक्षक-प्रशिक्षण संस्थान ‘डाइट राजेन्द्र नगर व डाइट दरियागंज’ के विजिट के दौरान प्रशिक्षु शिक्षकों से डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने चर्चा की. इस दौरान उन्होंने सशक्त समाज और सशक्त राष्ट्र के निर्माण में टीचरों की भूमिका पर बात की और सबको प्रोत्साहित किया.

मनीष सिसोदिया
मनीष सिसोदिया
author img

By

Published : Oct 28, 2022, 7:04 PM IST

नई दिल्ली: कॉन्फिडेंट शिक्षक ही अपने बच्चों में कॉन्फिडेंस ला सकता है. जबकि एक डरा हुआ शिक्षक समाज को केवल डरे हुए बच्चे ही देगा. इसलिए केवल आत्मविश्वास से भरे शिक्षकों के बल पर ही सशक्त समाज और सशक्त राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है. अपने आत्मविश्वास के साथ शिक्षक अपने जीवन के हर डर पर जीत हासिल कर बच्चों में कुछ कर गुजरने का जज्बा और आत्मविश्वास पैदा कर सकते है. यह बातें उपमुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को कही. वह दिल्ली सरकार के शिक्षक-प्रशिक्षण संस्थान ‘डाइट राजेन्द्र नगर व डाइट दरियागंज’ के विजिट के दौरान प्रशिक्षु शिक्षकों (प्री-सर्विस टीचर ट्रेनीज) के साथ चर्चा कर रहे थे.

उन्होंने ट्रेनीज के अपने छात्र जीवन के दौरान स्कूल में पढ़ने के अनुभवों और उनके द्वारा अभी एक प्रशिक्षु शिक्षक के रूप में स्कूल में पढ़ाने के बीच की पद्धतियों में बदलाव पर चर्चा की. सिसोदिया ने कहा कि हमारे भावी शिक्षकों ने अपने स्कूली जीवन में जैसा पढ़ा और आज स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए जैसे तैयारियां कर रहे हैं, इसके बीच के अंतर को समझकर ही वह एक बेहतर शिक्षक बन सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः मंत्री गोपाल राय ने एलजी को घेरा, बोले- बन जाएं बीजेपी के प्रवक्ता

उन्होंने ट्रेनीज से कहा कि वे अपने स्कूल के दिनों को याद करें और सोचे की वह अपने उन शिक्षकों से क्या और क्यों सीखना चाहते हैं. क्या उन चीजों को वे अपने आज के टीचिंग स्टाइल में अपना रहे हैं. साथ ही शिक्षा मंत्री ने प्रशिक्षुओं से जाना कि ऐसी क्या खूबियां हैं, जो एक सामान्य शिक्षक को औरों से अलग और स्पेशल बनाती है.


प्रशिक्षु शिक्षकों से सवाल जवाब भी हुए


सिसोदिया ने प्रशिक्षु शिक्षकों से सवाल किया कि जब वे स्कूल में पढ़ रहे थे और आज जब वे स्कूल में पढ़ाने के लिए तैयार हो रहे हैं तो दोनों के बीच क्या अंतर है. इस पर ट्रेनीज ने बताया कि पहले पढ़ाने का तरीका और उसका मूल्यांकन करने का तरीका काफी अलग होता था. टीचिंग-लर्निंग प्रक्रिया एकतरफा होती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है. अब शिक्षण दो तरफा होती है, जहां बच्चे और टीचर आपस में चर्चा ज्यादा करते हैं और कॉन्सेप्ट्स को समझते हैं. न कि पहले की तरह रटते हैं.

ट्रेनीज ने बताया कि अब मूल्यांकन की प्रक्रिया भी काफी बदल गई है. हम देख व सीख रहे हैं कि अब बच्चों की समझ के आधार पर उनका आंकलन किया जाता है, ना की उनके रटने की क्षमता के आधार पर. साथ ही अब इंटीग्रेटेड लर्निंग कर भी जोर दिया जाता है और गणित विज्ञान जैसे विषयों को आर्ट के साथ जोड़कर, फिजिकल एजुकेशन के साथ जोड़कर पढ़ाया जाता है. ऐसे में एक विषय पढ़ने के दौरान कई विषयों की समझ विकसित कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः आसनसोल में लगे शत्रुघ्न सिन्हा के लापता होने के पोस्टर

ट्रेनीज ने बताया कि हमें सिखाया जा रहा है कि कैसे स्कूल में बच्चों को विभिन्न विषयों को उनके वास्तविक जीवन के उदाहरणों के साथ जोड़कर पढ़ाया जाएं. ताकि बच्चों की किताबों पर से निर्भरता खत्म हो और वे किताबों का इस्तेमाल केवल रेफरेंस के तौर पर करें. इसे हम अपने टीचिंग में भी अपना रहे हैं और उसमें किताबों की निर्भरता को खत्म कर रहे हैं. प्रशिक्षुओं ने बताया कि हमें संस्थान में हर बच्चे के अनूठेपन को समझने की ट्रेनिंग दी जा रही है, ताकि जब हम कक्षा में हो तो हर बच्चे की अलग जरूरतों को समझते हुए उसके अनुसार उनकी लर्निंग में मदद कर सकें.

ट्रेनीज यह सपना देखते हैं कि उन्हें अच्छा शिक्षक बनना हैः सिसोदिया ने कहा कि हमारे ट्रेनीज यह सपना देखते हैं कि उन्हें अच्छा शिक्षक बनना है. अच्छी नौकरी पानी है, लेकिन उन्हें अब अपने सपने में एक बड़ा सपना और जोड़ना चाहिए. हर ट्रेनी टीचर को यह सपना देखना चाहिए कि मुझे टीचर बनने के बाद शिक्षा के क्षेत्र में कुछ ऐसा काम करना है कि भारत का एजुकेशन सिस्टम विश्व के टॉप एजुकेशन सिस्टम में शुमार हो जाए.

उन्होंने कहा कि आज हम शिक्षा के क्षेत्र में विश्व के टॉप देशों की लिस्ट देखते है तो उसमें फिनलैंड, सिंगापुर, ब्रिटेन आदि का नाम आता है. अब हमें अपने एजुकेशन सिस्टम में ऐसे टीचर्स चाहिए जो इतना शानदार काम करें कि अगले कुछ सालों में जब दुनिया के किसी कोने में बैठा कोई व्यक्ति यह सर्च करें कि शिक्षा के क्षेत्र में विश्व का टॉप देश कौन सा है तो उसे भारत का नाम दिखे. इस दौरान शिक्षा सचिव अशोक कुमार, प्रधान शिक्षा सलाहकार शैलेन्द्र शर्मा और निदेशक एससीईआरटी रजनीश कुमार सिंह भी मौजूद रहे.

नई दिल्ली: कॉन्फिडेंट शिक्षक ही अपने बच्चों में कॉन्फिडेंस ला सकता है. जबकि एक डरा हुआ शिक्षक समाज को केवल डरे हुए बच्चे ही देगा. इसलिए केवल आत्मविश्वास से भरे शिक्षकों के बल पर ही सशक्त समाज और सशक्त राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है. अपने आत्मविश्वास के साथ शिक्षक अपने जीवन के हर डर पर जीत हासिल कर बच्चों में कुछ कर गुजरने का जज्बा और आत्मविश्वास पैदा कर सकते है. यह बातें उपमुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को कही. वह दिल्ली सरकार के शिक्षक-प्रशिक्षण संस्थान ‘डाइट राजेन्द्र नगर व डाइट दरियागंज’ के विजिट के दौरान प्रशिक्षु शिक्षकों (प्री-सर्विस टीचर ट्रेनीज) के साथ चर्चा कर रहे थे.

उन्होंने ट्रेनीज के अपने छात्र जीवन के दौरान स्कूल में पढ़ने के अनुभवों और उनके द्वारा अभी एक प्रशिक्षु शिक्षक के रूप में स्कूल में पढ़ाने के बीच की पद्धतियों में बदलाव पर चर्चा की. सिसोदिया ने कहा कि हमारे भावी शिक्षकों ने अपने स्कूली जीवन में जैसा पढ़ा और आज स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए जैसे तैयारियां कर रहे हैं, इसके बीच के अंतर को समझकर ही वह एक बेहतर शिक्षक बन सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः मंत्री गोपाल राय ने एलजी को घेरा, बोले- बन जाएं बीजेपी के प्रवक्ता

उन्होंने ट्रेनीज से कहा कि वे अपने स्कूल के दिनों को याद करें और सोचे की वह अपने उन शिक्षकों से क्या और क्यों सीखना चाहते हैं. क्या उन चीजों को वे अपने आज के टीचिंग स्टाइल में अपना रहे हैं. साथ ही शिक्षा मंत्री ने प्रशिक्षुओं से जाना कि ऐसी क्या खूबियां हैं, जो एक सामान्य शिक्षक को औरों से अलग और स्पेशल बनाती है.


प्रशिक्षु शिक्षकों से सवाल जवाब भी हुए


सिसोदिया ने प्रशिक्षु शिक्षकों से सवाल किया कि जब वे स्कूल में पढ़ रहे थे और आज जब वे स्कूल में पढ़ाने के लिए तैयार हो रहे हैं तो दोनों के बीच क्या अंतर है. इस पर ट्रेनीज ने बताया कि पहले पढ़ाने का तरीका और उसका मूल्यांकन करने का तरीका काफी अलग होता था. टीचिंग-लर्निंग प्रक्रिया एकतरफा होती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है. अब शिक्षण दो तरफा होती है, जहां बच्चे और टीचर आपस में चर्चा ज्यादा करते हैं और कॉन्सेप्ट्स को समझते हैं. न कि पहले की तरह रटते हैं.

ट्रेनीज ने बताया कि अब मूल्यांकन की प्रक्रिया भी काफी बदल गई है. हम देख व सीख रहे हैं कि अब बच्चों की समझ के आधार पर उनका आंकलन किया जाता है, ना की उनके रटने की क्षमता के आधार पर. साथ ही अब इंटीग्रेटेड लर्निंग कर भी जोर दिया जाता है और गणित विज्ञान जैसे विषयों को आर्ट के साथ जोड़कर, फिजिकल एजुकेशन के साथ जोड़कर पढ़ाया जाता है. ऐसे में एक विषय पढ़ने के दौरान कई विषयों की समझ विकसित कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः आसनसोल में लगे शत्रुघ्न सिन्हा के लापता होने के पोस्टर

ट्रेनीज ने बताया कि हमें सिखाया जा रहा है कि कैसे स्कूल में बच्चों को विभिन्न विषयों को उनके वास्तविक जीवन के उदाहरणों के साथ जोड़कर पढ़ाया जाएं. ताकि बच्चों की किताबों पर से निर्भरता खत्म हो और वे किताबों का इस्तेमाल केवल रेफरेंस के तौर पर करें. इसे हम अपने टीचिंग में भी अपना रहे हैं और उसमें किताबों की निर्भरता को खत्म कर रहे हैं. प्रशिक्षुओं ने बताया कि हमें संस्थान में हर बच्चे के अनूठेपन को समझने की ट्रेनिंग दी जा रही है, ताकि जब हम कक्षा में हो तो हर बच्चे की अलग जरूरतों को समझते हुए उसके अनुसार उनकी लर्निंग में मदद कर सकें.

ट्रेनीज यह सपना देखते हैं कि उन्हें अच्छा शिक्षक बनना हैः सिसोदिया ने कहा कि हमारे ट्रेनीज यह सपना देखते हैं कि उन्हें अच्छा शिक्षक बनना है. अच्छी नौकरी पानी है, लेकिन उन्हें अब अपने सपने में एक बड़ा सपना और जोड़ना चाहिए. हर ट्रेनी टीचर को यह सपना देखना चाहिए कि मुझे टीचर बनने के बाद शिक्षा के क्षेत्र में कुछ ऐसा काम करना है कि भारत का एजुकेशन सिस्टम विश्व के टॉप एजुकेशन सिस्टम में शुमार हो जाए.

उन्होंने कहा कि आज हम शिक्षा के क्षेत्र में विश्व के टॉप देशों की लिस्ट देखते है तो उसमें फिनलैंड, सिंगापुर, ब्रिटेन आदि का नाम आता है. अब हमें अपने एजुकेशन सिस्टम में ऐसे टीचर्स चाहिए जो इतना शानदार काम करें कि अगले कुछ सालों में जब दुनिया के किसी कोने में बैठा कोई व्यक्ति यह सर्च करें कि शिक्षा के क्षेत्र में विश्व का टॉप देश कौन सा है तो उसे भारत का नाम दिखे. इस दौरान शिक्षा सचिव अशोक कुमार, प्रधान शिक्षा सलाहकार शैलेन्द्र शर्मा और निदेशक एससीईआरटी रजनीश कुमार सिंह भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.