नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने रविवार को नोएडावासियों को बड़ी सौगात दिया. उन्होंने नोएडा के सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआई अस्पताल में तीन बीएसएल लैब का उद्घाटन किया है. जबकि सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल में मॉडल टीकाकरण केंद्र का लोकार्पण किया है. स्वास्थ विभाग में लोगों को मिलने वाली यह दो बड़ी सौगात काफी कारगर साबित होगी. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर आईसीयू में भी स्थिति का जायजा लिया. इस मौके पर नोएडा विधायक पंकज सिंह, सांसद महेश व बीजेपी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.
इस दौरान बृजेश पाठक ने कहा कि आम जनता को सरकारी अस्पताल में हर वह बेहतर सुविधा देने का हमारा प्रयास है, जिससे उन्हें किसी भी तरह की जांच कराने के लिए बाहर न जाना पड़े. बेहतर इलाज नोएडा के सरकारी अस्पतालों में ही मिले. उन्होंने अस्पताल के डायरेक्टर और डॉक्टर्स को बेहतर से बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि हर डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ को यह निर्देश दिए गए हैं कि मरीजों के साथ बेहतर से बेहतर व्यवहार करें. हर मरीज को अस्पताल में अच्छे से अच्छा इलाज दिया जाए. किसी भी मरीज की जांच अस्पताल से बाहर न कराई जा सके, इसके लिए तमाम संसाधनों को अस्पताल के अंदर ही उपलब्ध कराना हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी.
उन्होंने कहा कि जिन जगहों पर कमियां पाई गई हैं, उसके लिए चाइल्ड पीजीआई के डायरेक्टर और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि उन्हें तत्काल दूर करें. किसी प्रकार की कमी या लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जो भी जिस मामले में दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें : Noida Crime: गैंगस्टर सुदेश उर्फ टिल्लू पर चला पुलिस का डंडा, कुर्क हुई दो करोड़ की कोठी