ETV Bharat / state

गाजियाबाद में प्लॉट खरीदने से पहले पढ़ लें ये खबर, वरना चल सकता है बुलडोजर - गाजियाबाद विकास प्राधिकरण

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की तरफ से डूब क्षेत्र में अवैध प्लाट और कॉलोनी के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. प्राधिकरण ने कहा कि अवैध कॉलोनियों में किसी भी प्रकार का प्लॉट की खरीद या बिक्री न करें.

ncr news
अवैध प्लाट और कॉलोनी के खिलाफ ध्वस्तीकरण
author img

By

Published : Nov 12, 2022, 10:20 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-4 के प्रभारी आरके सिंह के द्वारा सिद्धार्थ विहार डूब क्षेत्र में अवैध प्लाट और कॉलोनी के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. ग्राम-छिजार्सी, सिद्धार्थ विहार डूब क्षेत्र में लगभग 55 बीघे भूमि पर अवैध कॉलोनी और साईट ऑफिस को पूर्ण रूप से ध्वस्त किया गया. निर्माणकर्ताओं ने कार्य स्थल पर काफी भीड एकत्र करते हुए विरोध किया. इसके बावजूद भी स्थल पर ध्वस्तीकरण को पूर्ण रूप से अंजाम दिया गया.

प्रवर्तन जोन चार के प्रभारी आरके सिंह के मुताबिक, सूचना मिली थी कि सिद्धार्थ विहार डूब क्षेत्र में कुछ लोगों ने अवैध कॉलोनी बनाई जा रही है. सूचना पर संज्ञान लेते हुए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया है. उन्होंने कहा कि डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अवैध कॉलोनी काटने और उस पर अवैध निर्माण करने में जो भी लोग पाए जाएंगे उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

अवैध प्लाट और कॉलोनी के खिलाफ ध्वस्तीकरण

ये भी पढ़ें : दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, घरों से बाहर निकले लोग

कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन जोन-4 के प्रभारी आरके सिंह के नेतृत्व में अवर अभियन्ता ज्ञानप्रकाश द्विवेदी, अवर अभियन्ता अनूप श्रीवास्तव, अवर अभियन्ता अजीत सिंह, प्रवर्तन जोन-4 के सुपरवाईजर, थाना विजय नगर पुलिस, जीडीए पुलिस बल तथा प्रवर्तन दस्ता मौजूद रहा. गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण ने आम लोगों से अपील की है कि अवैध कॉलोनियों में किसी भी प्रकार का प्लॉट की खरीद या बिक्री न करें. किसी भी प्लाट को खरीदने से पहले प्राधिकरण से उसकी स्थिति की पूर्ण रूप से जांच करें.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: पुरुषों की पार्टी में बार बालाओं का डांस, वीडियो वायरल होने के बाद दर्ज हुआ केस

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-4 के प्रभारी आरके सिंह के द्वारा सिद्धार्थ विहार डूब क्षेत्र में अवैध प्लाट और कॉलोनी के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. ग्राम-छिजार्सी, सिद्धार्थ विहार डूब क्षेत्र में लगभग 55 बीघे भूमि पर अवैध कॉलोनी और साईट ऑफिस को पूर्ण रूप से ध्वस्त किया गया. निर्माणकर्ताओं ने कार्य स्थल पर काफी भीड एकत्र करते हुए विरोध किया. इसके बावजूद भी स्थल पर ध्वस्तीकरण को पूर्ण रूप से अंजाम दिया गया.

प्रवर्तन जोन चार के प्रभारी आरके सिंह के मुताबिक, सूचना मिली थी कि सिद्धार्थ विहार डूब क्षेत्र में कुछ लोगों ने अवैध कॉलोनी बनाई जा रही है. सूचना पर संज्ञान लेते हुए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया है. उन्होंने कहा कि डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अवैध कॉलोनी काटने और उस पर अवैध निर्माण करने में जो भी लोग पाए जाएंगे उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

अवैध प्लाट और कॉलोनी के खिलाफ ध्वस्तीकरण

ये भी पढ़ें : दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, घरों से बाहर निकले लोग

कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन जोन-4 के प्रभारी आरके सिंह के नेतृत्व में अवर अभियन्ता ज्ञानप्रकाश द्विवेदी, अवर अभियन्ता अनूप श्रीवास्तव, अवर अभियन्ता अजीत सिंह, प्रवर्तन जोन-4 के सुपरवाईजर, थाना विजय नगर पुलिस, जीडीए पुलिस बल तथा प्रवर्तन दस्ता मौजूद रहा. गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण ने आम लोगों से अपील की है कि अवैध कॉलोनियों में किसी भी प्रकार का प्लॉट की खरीद या बिक्री न करें. किसी भी प्लाट को खरीदने से पहले प्राधिकरण से उसकी स्थिति की पूर्ण रूप से जांच करें.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: पुरुषों की पार्टी में बार बालाओं का डांस, वीडियो वायरल होने के बाद दर्ज हुआ केस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.