नई दिल्ली: दिल्ली सरकार की तरफ से ऐलान किया गया है कि कम लक्षण या कोरोना संक्रमित मरीज जो इस वक्त अपने घरों में आइसोलेट हैं. उन्हें सरकार पल्स की जांच करने के लिए ऑक्सीमीटर देगी. लेकिन क्या ऑक्सीमीटर हमारे आसपास मौजूदा केमिस्ट की दुकानों पर आसानी से मिल रहा है और इसका इस्तेमाल कैसे होता है, इनके सही दाम क्या हैं. यह जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम केमिस्ट की शॉप पर पहुंची.
अलग-अलग केमिस्ट की शॉप पर पता करने पर कुछ दुकानों पर ऑक्सीमीटर अवेलेबल है. हालांकि, हर केमिस्ट की दुकान पर यह आसानी से नहीं मिल रहा है. दुकानदारों का कहना है कि लोग जब डिमांड कर रहे हैं, हम तभी इसे मंगा रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम सुमित मेडिकल स्टोर पहुंची और टीम ने स्टोर में मौजूद सुमित से बातचीत की. सुमित ने बताया कि उनके पास ऑक्सीमीटर थर्मामीटर समेत कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाली सभी चीजें मौजूद हैं. इन दिनों लोग इनकी बढ़-चढ़कर डिमांड कर रहे हैं. ऑक्सीमीटर का स्टॉक भी हमारे पास है, जिसकी एमआरपी 3,900 रुपये है. लेकिन हम 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ इसे 1500 रुपये में दे रहे हैं.
थर्मामीटर की भी बड़ी डिमांड
दुकानदार सुमित ने बताया कि ऑक्सीमीटर एक बहुत छोटा सा यंत्र होता है. जो आपकी पल्स रेट और आपके खून में ऑक्सीजन की मात्रा की सही जानकारी देता है. कोरोना बीमारी में जैसे मरीज की पल्स रेट कभी ज्यादा या कम होती है. या ऑक्सीजन लेवल कम होता है, तो ऑक्सीमीटर से इसकी जांच की जा सकती है. इसके लिए लोग हमारे पास इसकी डिमांड ज्यादा कर रहे हैं. इसके अलावा थर्मामीटर, मास्क, ग्लव्स आदि की भी डिमांड इस समय हो रही है.