नई दिल्ली: आगामी 22 जनवरी को अयोध्या धाम में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इसके लिए भव्य राम मंदिर तैयार हो रहा है. हर सनातनी दिवाली की तरह उत्सव मनाने की तैयारियों में है. दिल्ली के तमाम बाजारों में धूमधाम से प्राण प्रतिष्ठा उत्सव मनाया जाएगा. लोदी रोड स्थित फेमस खान मार्केट को भगवा झंडों से सजा दिया गया है. 'ईटीवी भारत' ने खान मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों और यहां शॉपिंग करने आए लोगों से खास बातचीत की.
खान मार्केट के व्यापारी नेता परमजीत सिंह ने बताया कि श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा से 12 दिन पहले ही बाज़ार को सजा दिया है. पूरे मार्केट में भगवा रंग के झंडे और झंडियां लगा दी गई हैं. इन पर ॐ लिखा है. भगवान राम के आगमन पर सभी उत्साहित हैं. हर कोई चाहता है कि वह इस दिन को हर्षों उल्लास से मनाए. अब तो मार्केट को सजाने की आइटम भी बाजारों में नहीं मिल रही है. बड़ी मशक्कत के बाद इतना सामान मिल पाया, तब डेकोरेशन हुई है.
उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को बाजार में मौजूद हर दुकान के सामने मिट्टी के 5-5 दीये जलाए जाएंगे. इसके अलावा बाजार में मौजूद LED स्क्रीन पर अयोध्या धाम में होने वाले कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा. साथ ही T कैंडल्स से बाजार को जगमगाया जाएगा. 22 जनवरी का दिन देश के सभी लोगों के लिए दिवाली की तरह होगा. खान ट्रेडर्स एसोसिएशन भी इसे दिवाली की तरह सेलिब्रेट करने की तैयारी में है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में हनुमान की 51 फीट ऊंची मूर्ति बनकर तैयार, राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' के दिन होगा अनावरण
परमजीत ने बताया कि खान मार्केट में 115 दुकानें हैं. सभी दुकानों के सामने 22 जनवरी को दीप जलाए जाएंगे. बाजार में मौजूद जरूरतमंदों को दीये और तेल एसोसिएशन द्वारा मुहैया कराया जाएगा. हम सभी जानते हैं कि 22 जनवरी के दिन दिल्ली के तमाम मंदिरों में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. खान मार्केट के गोपाल मंदिर में पूरे दिन राम भजन बजाएं जाएंगे. श्री राम नाम से बाजार का शुद्धिकरण होगा.
बाजार घूमने आए गौरव सांघी ने बताया कि भगवा रंग में सजे बाजार को देखकर बहुत अच्छा लग रहा है. इससे पहले भी बाजार को कई बार सजाया गया है, जैसे दिवाली, क्रिसमस और न्यू ईयर पर, लेकिन इस बार बाजार को भगवा सजा देखकर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है.
खान मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट गोपाल खोसला ने बताया कि ये मार्केट 1950 में पश्चिमी पाकिस्तान से आए लोगों के लिए बसाया गया था. ये दिल्ली के पॉश बाजारों में से एक है. इस बाजार को हर उत्सव के मौके पर सजाया जाता है. जैसे न्यू ईयर, 26 जनवरी, दिवाली, होली, 15 अगस्त आदि. लेकिन पहली बार ऐसा उत्सव आ रहा है, जब 22 जनवरी के दिन भी बाजार को बेहद आकर्षक तरह से सजाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : रामलला प्राण प्रतिष्ठा: अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए दिल्ली-एनसीआर से चलेंगी अतिरिक्त बसें