ETV Bharat / state

G-20 Summit के बाद बोले दिल्लीवासी, हर दिन ऐसे ही चमकती रहे दिल्ली, सफाई का रखेंगे ख्याल

जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली को खूब संवारा गया. हर जगह साफ-सफाई थी. इसके सम्मेलन के बाद दिल्लीवासी क्या सोचते हैं और किस प्रकार की तैयारी दिल्ली में देखने को मिलेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 12, 2023, 2:28 PM IST

हर दिन ऐसे ही चमकती रहे दिल्ली

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जी-20 समिट के दौरान विश्व स्तर पर तैयारी की गई थी. इसके बाद दिल्ली अलग ही नजर आ रही है. इस दौरान दिल्ली में बारिश भी खूब हुई, लेकिन इस बार जल भराव जैसी समस्याएं कम ही सामने आई. समिट के दौरान बारिश को लेकर जो तैयारी की गई थी उसका असर दिखा. जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान की गई तैयारी के बाद दिल्लीवासी क्या सोचते हैं? क्या आगे भी इस प्रकार की तैयारी दिल्ली में देखने को मिलेगी.

ईटीवी भारत की टीम ने लोगों से बातचीत की. इस दौरान लोगों का कहना है कि जी-20 समिट के दौरान दिल्ली को काफी अच्छे तरीके से सजाया गया. हर जगह साफ-सफाई दिख रही है. हम चाहते हैं कि ऐसी ही साफ सफाई दिल्ली में होती रहे और दिल्ली जगमगाती रहे. लोगों ने यह भी कहा कि सरकारों के अलावा आम नागरिकों को भी जागरूक रहने की जरूरत है. सरकार ने जहां कूड़ेदान लगाए हैं वहीं कूड़े डालने की जरूरत है. इससे गंदगी बिल्कुल नहीं फैलेगी.

वहीं, एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा है कि सोमवार को हमें बारिश के बीच 70 शिकायत मिली थी. हमारी टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सभी समस्याओं को सुलझाया. एनडीएमसी का जो आपदा प्रबंधन केंद्र बनाया गया है उससे काफी मदद मिली. हम चाहेंगे कि जो नोडल ऑफिसर हमने तैनात किए हैं आगे भी इसी तरह तैयार रहे. साथ ही जो ग्रीनरी हमने लगाई है उस पर काम किया जाएगा.

उन्होंने कहा है कि जिस तरीके से प्रगति मैदान में पानी भरने का एक वीडियो वायरल किया था. उस पर तुरंत एक्शन लिया गया और पानी निकाल दिया गया. था। हमारी यही कोशिश है कि जो काम जी-20 समिट के दौरान किए गए हैं, इसी प्रकार से चलते रहे. वहीं, दिल्ली नगर निगम ने भी कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन में जैसी तैयारी हुई है उसी प्रकार से दिल्ली में आम दिनों में भी साफ सफाई रहेगी.

दिल्ली नगर निगम की महापौर डॉक्टर शैली ओबेरॉय ने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन देश की राजधानी दिल्ली में हुआ, यह हमारे लिए बड़े ही गौरव की बात है. जिस तरह से युद्ध स्तर पर तैयारी की गई थी, उसके लिए दिल्ली नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी बधाई के पात्र है. मैं लोगों से यही अपील करना चाहूंगी कि जिस प्रकार से अपने जी-20 के दौरान दिल्ली को देखा है ऐसा ही आप दिल्ली देखें और हमारा सहयोग करें. इसके अलावा हमारे अधिकारी कर्मचारी नियमित तौर पर इसी प्रकार से साफ सफाई करते रहेंगे. 365 दिनों तक हम दिल्ली को ऐसे ही साफ-सुथरा और स्वच्छ बनाएंगे. हमें लोगों के सहयोग की जरूरत है.

ये भी पढ़ें : जी20 समिट के बाद भी बरकरार रहेगी दिल्ली की खूबसूरती, जानें NDMC ने क्या कहा

ये भी पढ़ें : G20 Summit: अभी और चमकेंगी दिल्ली की सड़कें, होगा पुनर्निर्माण और सुंदरीकरण

हर दिन ऐसे ही चमकती रहे दिल्ली

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जी-20 समिट के दौरान विश्व स्तर पर तैयारी की गई थी. इसके बाद दिल्ली अलग ही नजर आ रही है. इस दौरान दिल्ली में बारिश भी खूब हुई, लेकिन इस बार जल भराव जैसी समस्याएं कम ही सामने आई. समिट के दौरान बारिश को लेकर जो तैयारी की गई थी उसका असर दिखा. जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान की गई तैयारी के बाद दिल्लीवासी क्या सोचते हैं? क्या आगे भी इस प्रकार की तैयारी दिल्ली में देखने को मिलेगी.

ईटीवी भारत की टीम ने लोगों से बातचीत की. इस दौरान लोगों का कहना है कि जी-20 समिट के दौरान दिल्ली को काफी अच्छे तरीके से सजाया गया. हर जगह साफ-सफाई दिख रही है. हम चाहते हैं कि ऐसी ही साफ सफाई दिल्ली में होती रहे और दिल्ली जगमगाती रहे. लोगों ने यह भी कहा कि सरकारों के अलावा आम नागरिकों को भी जागरूक रहने की जरूरत है. सरकार ने जहां कूड़ेदान लगाए हैं वहीं कूड़े डालने की जरूरत है. इससे गंदगी बिल्कुल नहीं फैलेगी.

वहीं, एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा है कि सोमवार को हमें बारिश के बीच 70 शिकायत मिली थी. हमारी टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सभी समस्याओं को सुलझाया. एनडीएमसी का जो आपदा प्रबंधन केंद्र बनाया गया है उससे काफी मदद मिली. हम चाहेंगे कि जो नोडल ऑफिसर हमने तैनात किए हैं आगे भी इसी तरह तैयार रहे. साथ ही जो ग्रीनरी हमने लगाई है उस पर काम किया जाएगा.

उन्होंने कहा है कि जिस तरीके से प्रगति मैदान में पानी भरने का एक वीडियो वायरल किया था. उस पर तुरंत एक्शन लिया गया और पानी निकाल दिया गया. था। हमारी यही कोशिश है कि जो काम जी-20 समिट के दौरान किए गए हैं, इसी प्रकार से चलते रहे. वहीं, दिल्ली नगर निगम ने भी कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन में जैसी तैयारी हुई है उसी प्रकार से दिल्ली में आम दिनों में भी साफ सफाई रहेगी.

दिल्ली नगर निगम की महापौर डॉक्टर शैली ओबेरॉय ने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन देश की राजधानी दिल्ली में हुआ, यह हमारे लिए बड़े ही गौरव की बात है. जिस तरह से युद्ध स्तर पर तैयारी की गई थी, उसके लिए दिल्ली नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी बधाई के पात्र है. मैं लोगों से यही अपील करना चाहूंगी कि जिस प्रकार से अपने जी-20 के दौरान दिल्ली को देखा है ऐसा ही आप दिल्ली देखें और हमारा सहयोग करें. इसके अलावा हमारे अधिकारी कर्मचारी नियमित तौर पर इसी प्रकार से साफ सफाई करते रहेंगे. 365 दिनों तक हम दिल्ली को ऐसे ही साफ-सुथरा और स्वच्छ बनाएंगे. हमें लोगों के सहयोग की जरूरत है.

ये भी पढ़ें : जी20 समिट के बाद भी बरकरार रहेगी दिल्ली की खूबसूरती, जानें NDMC ने क्या कहा

ये भी पढ़ें : G20 Summit: अभी और चमकेंगी दिल्ली की सड़कें, होगा पुनर्निर्माण और सुंदरीकरण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.