ETV Bharat / state

Traffic Rules Break: धड़ल्ले से यातायात नियम तोड़ते हैं दिल्ली वाले, जानिए, पिछले साल कितनों के कटे चालान - यातायात नियमों का उल्लंघन डेढ़ गुना बढ़ा

सख्ती बढ़ने के बावजूद दिल्ली में यातायात नियमों के उल्लंघन करनेवालों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. 2021 की किसकी तुलना में 2022 में यातायात नियमों का उल्लंघन डेढ़ गुना बढ़ा है.

dfd
df
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 5:46 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली वाले यातायात नियमों का धड़ल्ले से उल्लंघन करते हैं. इस पर यातायात पुलिस ने जमकर चालान भी काटे हैं. इसके बावजूद लोगों पर इसका कोई असर नहीं होता है. लिहाजा नियमों के उल्लंघन में कोई कमी नहीं आती है और साल दर साल चालानों की संख्या बढ़ती जाती है. अगर पिछले दो सालों में दिल्ली में हुए यातायात नियमों के उल्लंघन की बात करें तो दिल्ली में वर्ष 2021 की किसकी तुलना में 2022 में यातायात नियमों का उल्लंघन कई गुना बढ़ा है.

2021 में यातायात पुलिस ने जहां छह लाख 83 हजार 373 लोगों के चालान काटे तो वहीं 2022 में 10 लाख 31 हजार 373 लोगों के चालान काटे गए हैं. इस तरह आंकड़ों की बात करें तो वर्ष 2021 की तुलना में 2022 में करीब डेढ़ गुना अधिक यातायात नियमों का उल्लंघन हुआ. उल्लंघन के अलग-अलग मामलों की बात करें तो दिल्ली वालों में सबसे अधिक चालान दोपहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट न पहनने पर काटे गए हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर वाहन का प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र (पीयूसीसी) न होने पर कटने वाले चालानों की संख्या है. तीसरे नंबर पर लेन उल्लंघन करने वाले वाहन चालक हैं. वहीं, चौथे नंबर पर नो एंट्री में वाहन चलाने पर काटे गए चालानों की संख्या है.

यह भी पढ़ेंः 19,000 से ज्यादा SC, ST व OBC छात्रों ने 5 सालों में ड्रॉपआउट किए केंद्रीय विश्वविद्यालय, IIT व IIM: केंद्र सरकार

वर्ष 2021 में काटे गए चालानों की संख्या

उल्लंघन के प्रकार चालान
खतरनाक ड्राइविंग 48968
बिना लाइसेंस 28992
बिना हेलमेट 2,67,553
बिना पीयूसीसी 1,21,545
बिना परमिट 23,584
तीन सवारी 13,343
नो एंट्री में प्रवेश 51,995
लेन का उल्लंघन 67022
नाबालिग द्वारा ड्राइविंग 32
बिना हेलमेट सवारी 18,432
प्रेशर हॉर्न 4051
शीशों पर काली फिल्म 5,926
बिना रजिस्ट्रेशन 21,367
बिना इंश्योरेंस 10,563

वर्ष 2022 में काटे गए चालानों की संख्या

उल्लंघन के प्रकार चालान
खतरनाक ड्राइविंग 66,424
बिना लाइसेंस 60,453
बिना हेलमेट 4,40,038
बिना पीयूसीसी1,31,799
बिना परमिट 25,557
तीन सवारी 28,155
नो एंट्री में प्रवेश 83,120
लेन का उल्लंघन 92,372
नाबालिग द्वारा ड्राइविंग 110
बिना हेलमेट सवारी 45,548
प्रेशर हॉर्न 9,220
शीशों पर काली फिल्म 7,603
बिना रजिस्ट्रेशन 22,086
बिना इंश्योरेंस 18,888

नई दिल्ली: दिल्ली वाले यातायात नियमों का धड़ल्ले से उल्लंघन करते हैं. इस पर यातायात पुलिस ने जमकर चालान भी काटे हैं. इसके बावजूद लोगों पर इसका कोई असर नहीं होता है. लिहाजा नियमों के उल्लंघन में कोई कमी नहीं आती है और साल दर साल चालानों की संख्या बढ़ती जाती है. अगर पिछले दो सालों में दिल्ली में हुए यातायात नियमों के उल्लंघन की बात करें तो दिल्ली में वर्ष 2021 की किसकी तुलना में 2022 में यातायात नियमों का उल्लंघन कई गुना बढ़ा है.

2021 में यातायात पुलिस ने जहां छह लाख 83 हजार 373 लोगों के चालान काटे तो वहीं 2022 में 10 लाख 31 हजार 373 लोगों के चालान काटे गए हैं. इस तरह आंकड़ों की बात करें तो वर्ष 2021 की तुलना में 2022 में करीब डेढ़ गुना अधिक यातायात नियमों का उल्लंघन हुआ. उल्लंघन के अलग-अलग मामलों की बात करें तो दिल्ली वालों में सबसे अधिक चालान दोपहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट न पहनने पर काटे गए हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर वाहन का प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र (पीयूसीसी) न होने पर कटने वाले चालानों की संख्या है. तीसरे नंबर पर लेन उल्लंघन करने वाले वाहन चालक हैं. वहीं, चौथे नंबर पर नो एंट्री में वाहन चलाने पर काटे गए चालानों की संख्या है.

यह भी पढ़ेंः 19,000 से ज्यादा SC, ST व OBC छात्रों ने 5 सालों में ड्रॉपआउट किए केंद्रीय विश्वविद्यालय, IIT व IIM: केंद्र सरकार

वर्ष 2021 में काटे गए चालानों की संख्या

उल्लंघन के प्रकार चालान
खतरनाक ड्राइविंग 48968
बिना लाइसेंस 28992
बिना हेलमेट 2,67,553
बिना पीयूसीसी 1,21,545
बिना परमिट 23,584
तीन सवारी 13,343
नो एंट्री में प्रवेश 51,995
लेन का उल्लंघन 67022
नाबालिग द्वारा ड्राइविंग 32
बिना हेलमेट सवारी 18,432
प्रेशर हॉर्न 4051
शीशों पर काली फिल्म 5,926
बिना रजिस्ट्रेशन 21,367
बिना इंश्योरेंस 10,563

वर्ष 2022 में काटे गए चालानों की संख्या

उल्लंघन के प्रकार चालान
खतरनाक ड्राइविंग 66,424
बिना लाइसेंस 60,453
बिना हेलमेट 4,40,038
बिना पीयूसीसी1,31,799
बिना परमिट 25,557
तीन सवारी 28,155
नो एंट्री में प्रवेश 83,120
लेन का उल्लंघन 92,372
नाबालिग द्वारा ड्राइविंग 110
बिना हेलमेट सवारी 45,548
प्रेशर हॉर्न 9,220
शीशों पर काली फिल्म 7,603
बिना रजिस्ट्रेशन 22,086
बिना इंश्योरेंस 18,888
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.