ETV Bharat / state

दिल्ली के चिड़ियाघर में छोड़े गए रॉयल बंगाल टाइगर के शावक, "धात्री" और "धैर्य" का लोग कर सकेंगे दीदार - रॉयल बंगाल टाइगर

दिल्ली चिड़ियाघर ने गुरुवार को रॉयल बंगाल टाइगर के सात महीने के जुड़वां शावकों को आगंतुकों के प्रदर्शन के लिए छोड़ दिया. इन शावकों का नाम "धात्री" और "धैर्य" रखा गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 22, 2023, 9:58 AM IST

Updated : Dec 22, 2023, 1:48 PM IST

दिल्ली के चिड़ियाघर में छोड़े गए बंगाल टाइगर

नई दिल्लीः दिल्ली के नेशनल जूलॉजिकल पार्क में रॉयल बंगाल टाइगरों की संख्या बढ़कर सात हो गई है. पार्क में करण और सिद्धी के दो बच्चों को खुले बाड़े में छोड़ा गया. बाघ के इन दोनों बच्चों के नाम धैर्य और धात्री है. बच्चों की उम्र करीब 7 महीने है. पहले इन शावकों को बेहतर रख-रखाव और मां के साथ अच्छा समय बिताने के लिए दिन के समय रैन बसेरा और मां के साथ साइड क्राल में रखा गया था. अब उन्हें स्कूली बच्चों और चिड़ियाघर के कर्मचारियों की मौजूदगी में बड़े बाड़े में छोड़ा गया है. पार्क में आने वाले हजारों लोग इन दोनों बच्चों को देख सकते हैं.

नेशनल जूलॉजिकल पार्क (चिड़ियाघर) की डायरेक्टर आकांक्षा महाजन के मुताबिक पार्क में बंगाल टाइगर की संख्या पहले पांच थी. जिसमें सिद्धी, करण, अदिती, वर्षा और हरि हैं. सिद्धी और करण को 4 मई 2023 को दो बच्चे हुए, इनमें एक मेल व एक फीमेल है. अभी तक ये दोनों बच्चे अंदर थे. पार्क में आने वाले लोग इन बच्चों को नहीं देख पाते थे. गुरुवार यानी 21 दिसंबर को इन बच्चों को अंदर से उस बाड़े में लाया गया जहां से लोग इन्हें देख सकते हैं.

पार्क में शेर और बाघों की संख्या: नेशनल जूलॉजिकल पार्क में चार सफेद बाघ हैं, जिसमें सीता व विजय माता-पिता हैं, अवनी व वियोम उनके बच्चे हैं. पीले बाघों की संख्या अब सात हो गई है. जिसमें सिद्धी, करण और उनके दो बच्चे हैं. पीले बाघों में अदिति, वर्षा व हरी भी हैं. पार्क में चार तेदुएं. दो जैगुआर और दो जोड़े शेर-शेरनी हैं.

यह भी पढ़ें- Delhi Zoo में बनेगी करण-अर्जुन की जोड़ी, मुकुंदपुर से आ रहा गोल्डन रॉयल टाइगर

बाघ व शेरों को देखना पसंद करते हैं लोग: अधिकारियों के मुताबिक पार्क में रोजाना पांच हजार से अधिक लोग घूमने के लिए आते हैं. इन लोगों में शेर, बाघ, जैगुआर, तेंदुआ देखने की सबसे ज्यादा उत्सुक्ता होती है. लोग इन्हें देखना पसंद करते हैं. बता दें कि नेशनल जूलॉजिकल पार्क 176 एकड़ में फैला हुआ है. यहां पर 1,250 प्रकार के पशु पक्षी हैं. करीब 200 तरह के पेड़-पौधे भी हैं.

दिल्ली के चिड़ियाघर में छोड़े गए बंगाल टाइगर

नई दिल्लीः दिल्ली के नेशनल जूलॉजिकल पार्क में रॉयल बंगाल टाइगरों की संख्या बढ़कर सात हो गई है. पार्क में करण और सिद्धी के दो बच्चों को खुले बाड़े में छोड़ा गया. बाघ के इन दोनों बच्चों के नाम धैर्य और धात्री है. बच्चों की उम्र करीब 7 महीने है. पहले इन शावकों को बेहतर रख-रखाव और मां के साथ अच्छा समय बिताने के लिए दिन के समय रैन बसेरा और मां के साथ साइड क्राल में रखा गया था. अब उन्हें स्कूली बच्चों और चिड़ियाघर के कर्मचारियों की मौजूदगी में बड़े बाड़े में छोड़ा गया है. पार्क में आने वाले हजारों लोग इन दोनों बच्चों को देख सकते हैं.

नेशनल जूलॉजिकल पार्क (चिड़ियाघर) की डायरेक्टर आकांक्षा महाजन के मुताबिक पार्क में बंगाल टाइगर की संख्या पहले पांच थी. जिसमें सिद्धी, करण, अदिती, वर्षा और हरि हैं. सिद्धी और करण को 4 मई 2023 को दो बच्चे हुए, इनमें एक मेल व एक फीमेल है. अभी तक ये दोनों बच्चे अंदर थे. पार्क में आने वाले लोग इन बच्चों को नहीं देख पाते थे. गुरुवार यानी 21 दिसंबर को इन बच्चों को अंदर से उस बाड़े में लाया गया जहां से लोग इन्हें देख सकते हैं.

पार्क में शेर और बाघों की संख्या: नेशनल जूलॉजिकल पार्क में चार सफेद बाघ हैं, जिसमें सीता व विजय माता-पिता हैं, अवनी व वियोम उनके बच्चे हैं. पीले बाघों की संख्या अब सात हो गई है. जिसमें सिद्धी, करण और उनके दो बच्चे हैं. पीले बाघों में अदिति, वर्षा व हरी भी हैं. पार्क में चार तेदुएं. दो जैगुआर और दो जोड़े शेर-शेरनी हैं.

यह भी पढ़ें- Delhi Zoo में बनेगी करण-अर्जुन की जोड़ी, मुकुंदपुर से आ रहा गोल्डन रॉयल टाइगर

बाघ व शेरों को देखना पसंद करते हैं लोग: अधिकारियों के मुताबिक पार्क में रोजाना पांच हजार से अधिक लोग घूमने के लिए आते हैं. इन लोगों में शेर, बाघ, जैगुआर, तेंदुआ देखने की सबसे ज्यादा उत्सुक्ता होती है. लोग इन्हें देखना पसंद करते हैं. बता दें कि नेशनल जूलॉजिकल पार्क 176 एकड़ में फैला हुआ है. यहां पर 1,250 प्रकार के पशु पक्षी हैं. करीब 200 तरह के पेड़-पौधे भी हैं.

Last Updated : Dec 22, 2023, 1:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.