नई दिल्ली: दिल्ली चिड़ियाघर एक साल तक का बंद रहने के बाद पर्यटकों के लिए खुल गया है. वहीं चिड़ियाघर खुलने को लेकर पर्यटकों में काफी उत्साह देखने को मिला. बता दें कि एक साल बाद जब चिड़ियाघर खुला तो काफी कुछ बदला हुआ नजर आया पर्यटकों को टिकट खिड़की पर नहीं बल्कि ऑनलाइन लेकर ही प्रवेश मिल रहा है.
वहीं पहले दिन बड़ी संख्या में पर्यटक दिल्ली चिड़ियाघर घूमने के लिए पहुंचे. इस दौरान चिड़ियाघर प्रशासन की ओर से लगातार कोरोना के नियमों का पालन करने को लेकर कोशिश होती रही पर सोशल डिस्टेंसिंग नदारद रही. वहीं दिल्ली चिड़ियाघर के निदेशक रमेश कुमार पांडे ने कहा कि आने वाले दिनों में और एंट्री गेट खोल देंगे.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली चिड़ियाघर : कल से मिलेगा प्रवेश लेकिन महंगा होगा टिकट
साथ ही कहा कि एंट्री प्वाइंट पर गोले बनाए जाएंगे जिससे कि सोशल डिस्टेंसिंग कायम रखी जा सके. लेकिन चिड़ियाघर के अंदर सरकार के द्वारा जारी किए गए कोरोना नियमों पूरी तरह से पालन किया जा रहा था. बता दें कि दिल्ली चिड़ियाघर के निदेशक ने खुद भी ऑनलाइन टिकट बुक की थी.
एंट्री पॉइंट पर सोशल डिस्टेंसिंग को भूले पर्यटक
बता दें कि एक साल बाद दिल्ली चिड़ियाघर पर्यटकों के लिए खुल गया इस दौरान ईटीवी भारत ने दिल्ली चिड़ियाघर घूमने के लिए पहुंचे पर्यटक को से बात की पर्यटक काफी उत्साहित नजर आए लेकिन उत्साह में वह सोशल डिस्टेंसिंग को भूलते हुए नजर आए. वहीं कुछ पर्यटक ऐसे थे जो चिड़ियाघर पहुंच कर टिकट ऑनलाइन बुक करने की कोशिश कर रहे थे उन्हें टिकट बुक करने में परेशानी आ रही थी. इसके अलावा कई पर्यटकों को यूपीआई सर्वर डाउन होने की वजह से पेमेंट में दिक्कत का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली चिड़ियाघर में फिर हुई बर्ड फ्लू की पुष्टि
थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन के बाद ही मिल रहा प्रवेश
बता दें कि दिल्ली चिड़ियाघर में पर्यटकों को थर्मल स्कैनिंग और सेनीटाइज करने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है. वहीं चिड़ियाघर प्रशासन की ओर से लगातार केंद्र सरकार के द्वारा जारी किए गए कोविड-19 नियमों का पालन करने के लिए अनाउंसमेंट किया जाता रहा है. इसके अलावा कर्मचारियों को मास्क, ग्लव्स जरूरी उपकरण चिड़ियाघर प्रशासन की ओर से दिए गए थे.
समय-समय पर सैनिटाइजेशन किया गया
बता दें कि एक साल बाद पर्यटकों के लिए दिल्ली चिड़ियाघर खुल गया. वहीं चिड़ियाघर खुलने के साथ ही प्रशासन की ओर से कोरोना नियमों को लेकर और सावधानी बरती जा रही है. दिल्ली चिड़ियाघर के निदेशक रमेश कुमार पांडे ने बताया कि 12 बजे से 1 बजे तक जब पर्यटकों के लिए चिड़ियाघर का गेट बंद था उस दौरान सैनिटाइज किया जाता है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस समय के अलावा भी चिड़ियाघर में बाड़े और मार्ग पर लगातार सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली चिड़ियाघर पर्यटकों के लिए इस तारीख से खुलेगा, ऑनलाइन मिलेगी टिकट
सीमित लोगों को ही दिया जा रहा है प्रवेश
वहीं दिल्ली चिड़ियाघर के निदेशक रमेश कुमार पांडे ने बताया कि कोरोना नियमों का पालन करना है इसको ध्यान रखते हुए ऑनलाइन टिकट की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि दो शिफ्ट में पर्यटकों को प्रवेश दिया जा रहा है जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे से 12बजे तक और दूसरी शिफ्ट 1बजे से 5 बजे तक है.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली चिड़ियाघर खुलने की बढ़ी उम्मीद, बर्ड फ्लू की रिपोर्ट आई नेगेटिव
साथ ही कहा कि फिलहाल एक शिफ्ट में 1500 पर्यटकों को ही प्रवेश दिया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि एंट्री पॉइंट पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए गोला बनाया जा रहा है. वहीं निदेशक रमेश कुमार पांडे ने कहा कि पर्यटक क्यूआर कोड से टिकट ले सके उसके लिए एंट्री पॉइंट पर 10 क्यूआर कोड लगाए गए हैं, जो कि पर्यटकों के उत्साह को देखते हुए आने वाले समय में क्यूआर कोड की संख्या बढ़ाई जाएगी. उन्होंने कहा कि पहले दिन पर्यटकों के प्रवेश के लिए तीन गेट खोले गए थे और इसे बढ़ाकर पांच किया जा रहा है.