नई दिल्ली: दिल्ली में आज (शनिवार) न्यूनतम तापमान 27 के आसपास रहने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. दिन भर में पारा का स्तर 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है, हवा की गति 3.93 के आसपास रहेगी. हवा 6.24 की रफ्तार से 304 डिग्री के आसपास चलेगी. सूर्योदय का समय सुबह 06:10 बजे है, जबकि यह शनिवार को शाम 06:18 बजे अस्त होगा.
दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना
राष्ट्रीय राजधानी और इसके आसपास के कई हिस्सों में शनिवार सुबह मध्यम से भारी बारिश हुई. इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने हल्की से मध्यम बारिश की संभावना के साथ शनिवार के लिए 'येलो' अलर्ट जारी किया है. हालांकि, रविवार को भी बूंदाबांदी की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना है. 25 से 28 सितंबर तक अधिकतम तापमान 36 से 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री तक रह सकता है. हालांकी बारिश के बाद भी लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. अगले तीन-चार दिन अधिकतम तापमान के सामान्य से ज्यादा बने रहने की संभावना है.
दिल्ली की हवा हो रही खराब
वहीं दिल्ली में अब हवा भी थोड़ी बहुत खराब होती हुई नजर आ रही है. वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण विभाग के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 103 रहा है. इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है. वहीं अगर आज सुबह 6:00 बजे तक दिल्ली में ऑस्टिन वायु गुणवत्ता सूचकांक की बात करें तो 118 है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में बारिश कमजोर होते ही दिखने लगा गर्मी का असर, जानें मौसम का ताजा अपडेट