ETV Bharat / state

Delhi Weather: G20 Summit के बीच लगातार हो रही बारिश ने बदली मौसम की फिजा, जानें ताजा आपडेट

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 10, 2023, 9:10 AM IST

राजधानी दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन का आज दूसरा दिन है. इसी क्रम में राजधानी पर इंद्रदेव भी मेहरबान हैं. शुक्रवार से ही दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में हल्की-हल्की बारिश हो रही है. इस कारण मौसम सुहावना बना हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्लीः जी-20 शिखर सम्मेलन के बीच राजधानी दिल्ली में लगातार हल्की-हल्की बारिश हो रही है. इस कारण राजधानी की फिजा पूरी तरह से बदली हुई है. राजधानी का मौसम सुहावना बना हुआ है. शनिवार को दिन में और देर शाम शुरू हुई बारिश ने ही उमस भरी गर्मी से राहत दी है. मौसम के करवट लेने से दिल्ली-एनसीआर के लोगों ने राहत की सांस ली है. बीती रात से ही बारिश का दौर जारी है. IMD के मुताबिक, दिल्ली में रविवार (10 सितंबर) को भी कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. अक्षरधाम, नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम और दिल्ली के कई इलाकों में लगातार बूंदाबांदी देखने को मिल रही है.

मौसम विभाग (IMD Forecast) ने आज और कल भी भी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. साथ ही 15 सितंबर तक दिल्ली में बदल छाए रहेंगे. दिल्ली का तापमान पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है. जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम दर्ज किया गया जो औसत से दो डिग्री कम है. दिल्ली में मौसम विभाग कार्यालय ने कहा कि सापेक्षिक आर्द्रता 87 प्रतिशत से 98 प्रतिशत के बीच रही. दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से तेज गर्मी पड़ रही थी.

दो दिन से हो रही बारिश दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए राहत लेकर आई है. रविवार सुबह 4 बजे दिल्ली का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं 11 किमी घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही थी. बारिश से जहां एक तरफ गर्मी से राहत मिली है. वहीं दूसरी तरफ जगह-जगह जलभराव की परेशानी से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को जूझना पड़ रहा है.

एनसीआर में भी हो रही है बारिशः राजधानी की अन्य जगहों के साथ ही नोएडा में भी शनिवार रात से लगातार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं जगह-जगह जलभराव से भी लोगों को जूझना पड़ रहा है. दिल्ली में हो रही बारिश के बाद से शनिवार को भी प्रदूषण का स्तर सामान्य से कम रहा. दिल्ली और गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर एनसीआर में सबसे कम रहा. गुरुग्राम का प्रदूषण स्तर सबसे ज्यादा मध्यम स्तर पर दर्ज किया गया. सीपीसीबी के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली का प्रदूषण स्तर 83 सूचकांक (AQI) दर्ज किया गया जो गुरुवार की तुलना में 21 सूचकांक कम है.

ये भी पढ़ेंः

  1. Rishi Sunak Visits Akshardham Temple: अक्षरधाम मंदिर में ऋषि सुनक ने पत्नी संग किए स्वामी नारायण के दर्शन
  2. G20 Summit 2nd day live: जी20 शिखर सम्मेलन का आज दूसरा दिन, राजघाट पर मेहमानों का स्वागत कर रहे हैं पीएम मोदी

नई दिल्लीः जी-20 शिखर सम्मेलन के बीच राजधानी दिल्ली में लगातार हल्की-हल्की बारिश हो रही है. इस कारण राजधानी की फिजा पूरी तरह से बदली हुई है. राजधानी का मौसम सुहावना बना हुआ है. शनिवार को दिन में और देर शाम शुरू हुई बारिश ने ही उमस भरी गर्मी से राहत दी है. मौसम के करवट लेने से दिल्ली-एनसीआर के लोगों ने राहत की सांस ली है. बीती रात से ही बारिश का दौर जारी है. IMD के मुताबिक, दिल्ली में रविवार (10 सितंबर) को भी कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. अक्षरधाम, नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम और दिल्ली के कई इलाकों में लगातार बूंदाबांदी देखने को मिल रही है.

मौसम विभाग (IMD Forecast) ने आज और कल भी भी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. साथ ही 15 सितंबर तक दिल्ली में बदल छाए रहेंगे. दिल्ली का तापमान पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है. जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम दर्ज किया गया जो औसत से दो डिग्री कम है. दिल्ली में मौसम विभाग कार्यालय ने कहा कि सापेक्षिक आर्द्रता 87 प्रतिशत से 98 प्रतिशत के बीच रही. दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से तेज गर्मी पड़ रही थी.

दो दिन से हो रही बारिश दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए राहत लेकर आई है. रविवार सुबह 4 बजे दिल्ली का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं 11 किमी घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही थी. बारिश से जहां एक तरफ गर्मी से राहत मिली है. वहीं दूसरी तरफ जगह-जगह जलभराव की परेशानी से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को जूझना पड़ रहा है.

एनसीआर में भी हो रही है बारिशः राजधानी की अन्य जगहों के साथ ही नोएडा में भी शनिवार रात से लगातार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं जगह-जगह जलभराव से भी लोगों को जूझना पड़ रहा है. दिल्ली में हो रही बारिश के बाद से शनिवार को भी प्रदूषण का स्तर सामान्य से कम रहा. दिल्ली और गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर एनसीआर में सबसे कम रहा. गुरुग्राम का प्रदूषण स्तर सबसे ज्यादा मध्यम स्तर पर दर्ज किया गया. सीपीसीबी के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली का प्रदूषण स्तर 83 सूचकांक (AQI) दर्ज किया गया जो गुरुवार की तुलना में 21 सूचकांक कम है.

ये भी पढ़ेंः

  1. Rishi Sunak Visits Akshardham Temple: अक्षरधाम मंदिर में ऋषि सुनक ने पत्नी संग किए स्वामी नारायण के दर्शन
  2. G20 Summit 2nd day live: जी20 शिखर सम्मेलन का आज दूसरा दिन, राजघाट पर मेहमानों का स्वागत कर रहे हैं पीएम मोदी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.