नई दिल्ली: मौसमी उतार चढ़ाव के बीच बुधवार को राजधानी के कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई. इससे उमस और गर्मी में कोई कमी नहीं आई. दिल्ली एनसीआर में आने वाले कुछ दिनों में बूंदाबांदी के साथ उमस वाली गर्मी का असर रहेगा. बूंदाबांदी होने की वजह से उमस का स्तर अधिक रह सकता है. मौसम विभाग के अनुसार ऐसे मौसम में लोगों को अपनी सेहत का ध्यान रखना जरूरी है. उन्हें पानी पीते रहना चाहिए, ताकि शरीर में पानी की कमी न हो. खास तौर पर गुरुवार और शुक्रवार को नमी भरी गर्मी अधिक परेशान कर सकती है.
बुधवार की अगर बात करें तो सुबह से ही धूप तीखी हो गई थी. दोपहर के समय कुछ हिस्सों में बादलों की आवाजाही देखी गई. इस दौरान सफदरजंग, लोधी रोड और आयानगर जैसे इलाकों में बूंदाबांदी हुई, लेकिन कुछ ही देर में धूप निकल गई और उमस भरी गर्मी बढ़ गई. दिल्ली का अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है. न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर पर 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा में नमी का स्तर 90 से 59 प्रतिशत तक रहा.
वहीं, दूसरी तरफ हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से लगातार पानी छोड़े जाने की वजह से यमुना का जलस्तर वॉर्निंग मार्क से ऊपर पहुंच गया था. रात 8 बजे जलस्तर 204.85 मीटर तक रिकॉर्ड किया गया, जो चेतावनी के निशान से करीब 0.35 मीटर ज्यादा है.
मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार को कुछ जगहों पर बूंदाबांदी की संभावना है. बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रह सकता है. शुक्रवार 18 अगस्त को मौसम शुष्क रहेगा. अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रह सकता है. इसके बाद 19 से 20 अगस्त तक अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री के आसपास रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री के आसपास रह सकता है. 21 अगस्त को भी तापमान 35 और 26 डिग्री के आसपास बना रहेगा. स्काईमेट के अनुसार अभी दिल्ली में भारी बारिश या मध्यम बारिश की संभावना आने वाले दिनों में नहीं दिख रही है.
ये भी पढ़ें : Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में आज भी होगी बारिश, जानें कैसा रहनेवाला है मौसम