नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में बीते कुछ दिनों से मानसून की बारिश मानो खत्म ही हो गई है. इसके कारण दिल्ली वालों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. इस उमस भरी गर्मी से फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं है. राजधानी का तापमान 36 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है. इस वजह से शनिवार को लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल रहे. धूप काफी तेज थी. शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है. वहीं न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री दर्ज किया गया जो अभी के मौसम में सामान्य है.
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में रविवार को बादल छाए रहेंगे. वहीं, 14 और 15 अगस्त को हल्की बारिश होने की संभावना है. दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य है. 14 और 15 अगस्त को बूंदाबांदी की संभावना है. अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री के आसपास रह सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री रह सकता है. 15 अगस्त की सुबह बूंदाबांदी और शाम के समय भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इसके बाद 16 और 17 अगस्त को मौसम एक बार फिर शुष्क हो जाएगा. जिससे अधिकतम तापमान बढ़कर 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रह सकता है.
ये भी पढ़ें : Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में लोगों पर पड़ेगी उमस भरी गर्मी की मार, जानें कैसा रहेगा इस हफ्ते का मौसम
वहीं, 18 अगस्त को एक बार फिर बूंदाबांदी की संभावना है. अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के आसपास रह सकता है. इससे पूर्व 2 अगस्त को राजधानी का अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री रहा था. मौसम विभाग ने अगस्त में कम बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया था. पिछले पूरे हफ्ते धूप में तपिश का अहसास होता रहा. हालांकि गर्मी ने बहुत ज्यादा परेशान नहीं किया. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान लगाया है. ऐसे में गर्मी का अहसास कुछ कम हो सकता है.
ये भी पढ़ें : Weather Update: दिल्ली में जारी रहेगी बादलों की लुकाछिपी, जानें आज के मौसम का अपडेट