नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में एक बार फिर मौसम सुहावना हो गया है. दरअसल, गुरुवार सुबह से ही लोग उमस भरी गर्मी से परेशान थे, लेकिन दोपहर बाद अचानक से मौसम ने करवट बदला और शाम होते-होते दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश होने लगी. दिल्ली के साकेत मेट्रो स्टेशन के पास मेहरौली बदरपुर रोड देर शाम अचानक से झमाझम बारिश लोग इसका लुत्फ उठाने लगे.
बीते कई दिनों से दिल्लीवासी उमस भरी गर्मी का सामना कर रहे थे. वहीं मौसम विभाग ने गुरुवार को दिल्ली में बारिश के आसार भी जताए थे. इसके बाद देर शाम होते ही दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में भारी बारिश देखी गई. बारिश से बचने के लिए लोग छाते का सहारा लेते हुए नजर आए. इतना ही नहीं बारिश की बूंदे इतनी तेजी से गिर रही थी कि लोग जगह-जगह शेड के अंदर बचने के लिए छुप गए.
साकेत मेट्रो स्टेशन के पास राहगीर अर्णव और ऐश्वर्या ने बताया कि पिछले 40 मिनट से झमाझम बारिश हुई है. मौसम तो सुहाना हो गया है लेकिन घर जाने में दिक्कत होगी, क्योंकि दिल्ली में जब थोड़ी सी बारिश हो जाती है तो जगह-जगह जलभराव की समस्या देखी जाती है. हालांकि इससे मौसम जरूर सुहावना हो गया है.
उनका कहना था कि जब सड़क पर हम चलते हैं तो जगह-जगह जलभराव जैसी समस्या से हम लोगों को गुजरना पड़ता है, लेकिन बीते दो-तीन दिनों से लगातार उमस भरी गर्मी से हम लोग परेशान थे. कहीं ना कहीं आज बारिश के बाद दिल्ली का मौसम जरूर सुहावना हो गया है. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में जलभराव की समस्या की वजह से आम लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ेंः
MP Monsoon News: एमपी में ये कैसा मॉनसून, 18 जिले पानी को मोहताज, 14 जिले पानी-पानी
Weather Forecast Today: UP-उत्तराखंड समेत देशभर के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट