नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार शाम से ही बारिश हो रही है. शनिवार सुबह भी कई इलाकों में बारिश गुई. दिल्ली में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने 'येलो अलर्ट' जारी किया है. विभाग ने रविवार से बारिश कम होने की संभावना जताई है. इसके बाद 4 अगस्त तक छिटपुट बारिश होने के आसार हैं. वहीं विभाग ने जानकारी दी है कि 29 जुलाई से पूर्वी भारत में बारिश की तीव्रता बढ़ जाएगी.
4 अगस्त तक होगी हल्की बारिशः मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में रविवार से लेकर 4 अगस्त तक हल्की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने का अनुमान है. शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री रहा जो कि सामान्य से एक डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम रहा. हवा में नमी का स्तर 72 से 90 प्रतिशत तक रहा. शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रह सकता है. शनिवार और रविवार दोनों ही दिन मध्यम बारिश का अनुमान है.
-
#WATCH | Rain lashes parts of national capital. Visuals from Vijay Chowk. pic.twitter.com/nrTab6wgRP
— ANI (@ANI) July 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Rain lashes parts of national capital. Visuals from Vijay Chowk. pic.twitter.com/nrTab6wgRP
— ANI (@ANI) July 29, 2023#WATCH | Rain lashes parts of national capital. Visuals from Vijay Chowk. pic.twitter.com/nrTab6wgRP
— ANI (@ANI) July 29, 2023
ये भी पढ़ें: Delhi Rain: भारी बारिश के चलते नरेला के लामपुर अंडरपास में भरा पानी, कई गाड़ियां घंटों फंसी रही
शुक्रवार देर रात तक हुई बारिशः दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार देर शाम से बारिश शुरू हुई और पूरे एनसीआर में देर रात तक बारिश होती रही. शनिवार की सुबह दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बारिश की वजह से जगह-जगह पर जलभराव की समस्या देखी गई. जलजमाव से शनिवार सुबह सड़कों पर लंबा जाम लगा रहा. अगर बारिश में कमी नहीं आई तो लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. हालांकि बारिश के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई है.
ये भी पढ़ें: पूरे भारत में जारी रहेगी मानसून की झमाझम, उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना