नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बारिश थमते ही उमस भरी गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. गुरुवार को दिन भर धूप खिली रही. इस बीच लोग पसीने से बेहाल रहे. दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ऊपर रहा. गुरुवार को अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है. वहीं न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस रहा.
मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को बादल छाए रहेंगे. बूंदाबांदी और कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री तक रह सकता है. उमस भरी गर्मी का यह दौर 23 जुलाई तक बना रहेगा. 22 और 23 जुलाई को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री के आसपास रह सकता है. कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. इसके बाद 24 जुलाई से बारिश थोड़ी बढ़ेगी और तापमान में गिरावट होगी.
दिल्ली का सबसे गर्म इलाका नजफगढ़ रहा. यहां का अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री रहा. वहीं पीतमपुरा का अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री रहा. कुछ जगहों पर न्यूनतम तापमान भी 30 डिग्री से अधिक रहा. इनमें सीडब्ल्यूजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का न्यूनतम तापमान 30.8 डिग्री, पूसा का 30.1 डिग्री, पीतमपुरा का 30.7 डिग्री और नजफगढ़ का 31.5 डिग्री रहा. मौसम की मेहरबानी के चलते दिल्ली की वायु गुणवत्ता भी साफ बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 93 रहा. इस स्तर की हवा को संतोषजनक श्रेणी में रखा जाता है. अगले दो दिन तक वायु गुणवत्ता का स्तर इसी के आसपास रहने की संभावना है.