नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर के अधिकांश हिस्सों में शनिवार देर रात जबरदस्त बारिश हुई, जिसके चलते मौसम खुशनुमा हो गया है. लोगों को उमस और चिपचिपी गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने 25 से 27 जून तक दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया है. अगले कुछ दिन में राष्ट्रीय राजधानी में मानसून आने की संभावना जताई है. राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में शनिवार रात से ही अच्छी बारिश देखने को मिली. रविवार की सुबह भी हल्की बारिश होती रही. बारिश और तेज हवाओं से दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिली है. मयूर विहार, प्रीत विहार, लक्ष्मी नगर सहित कई इलाकों में जलभराव देखने को मिला. हालांकि रात होने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा. दिल्ली के घर से सड़कों पर बारिश की वजह से गाड़ियों की रफ्तार थम गई
मौसम विभाग के अनुसार, इसे प्री-मानसून माना जा रहा है. अगले एक हफ्ते तक ऐसी ही बारिश होने की संभावना है. वहीं, शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम रहा. न्यूनतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. इस सीजन में पहला मौका है, जब न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंचा है. आर्द्रता अधिकतम 81 प्रतिशत और न्यूनतम 52 प्रतिशत दर्ज किया गया. वहीं स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, नजफगढ़, जाफरपुर और पीतमपुरा जैसे इलाकों में तापमान 38 डिग्री से ऊपर दर्ज हुआ. पीतमपुरा में न्यूनतम तापमान 33.1 डिग्री, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में 32.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम 6 बजे 164 की रीडिंग के साथ ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज किया गया. बता दें कि शून्य और 50 के बीच एक AQI को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है. दिल्ली एनसीआर में बारिश के बाद मौसम सुहाना बना हुआ है और आने वाले दिनों तक गर्मी से लोगों को राहत मिलती रहेगी.