ETV Bharat / state

Delhi Weather: तेज हवाओं के साथ देर रात होती रही झमाझम बारिश, अगले हफ्ते तक प्री-मानसून रहेगा - दिल्ली में येलो अलर्ट जारी

राजधानी दिल्ली में शनिवार रात को अच्छी बारिश हुई. इस कारण मौसम खुशनुमा रहा और लोगों को गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग ने 25 से लेकर 27 जून तक राजधानी में येलो अलर्ट जारी किया है. इसे प्री-मानसून माना जा रहा है. वहीं, बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव भी देखने को मिला.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 25, 2023, 8:53 AM IST

Updated : Jun 25, 2023, 9:49 AM IST

दिल्ली में बारिश

नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर के अधिकांश हिस्सों में शनिवार देर रात जबरदस्त बारिश हुई, जिसके चलते मौसम खुशनुमा हो गया है. लोगों को उमस और चिपचिपी गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने 25 से 27 जून तक दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया है. अगले कुछ दिन में राष्ट्रीय राजधानी में मानसून आने की संभावना जताई है. राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में शनिवार रात से ही अच्छी बारिश देखने को मिली. रविवार की सुबह भी हल्की बारिश होती रही. बारिश और तेज हवाओं से दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिली है. मयूर विहार, प्रीत विहार, लक्ष्मी नगर सहित कई इलाकों में जलभराव देखने को मिला. हालांकि रात होने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा. दिल्ली के घर से सड़कों पर बारिश की वजह से गाड़ियों की रफ्तार थम गई

मौसम विभाग के अनुसार, इसे प्री-मानसून माना जा रहा है. अगले एक हफ्ते तक ऐसी ही बारिश होने की संभावना है. वहीं, शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम रहा. न्यूनतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. इस सीजन में पहला मौका है, जब न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंचा है. आर्द्रता अधिकतम 81 प्रतिशत और न्यूनतम 52 प्रतिशत दर्ज किया गया. वहीं स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, नजफगढ़, जाफरपुर और पीतमपुरा जैसे इलाकों में तापमान 38 डिग्री से ऊपर दर्ज हुआ. पीतमपुरा में न्यूनतम तापमान 33.1 डिग्री, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में 32.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

ये भी पढे़ंः Weather Update: दिल्ली एनसीआर में हुई रिमझिम बारिश, मौसम हुआ सुहावना, जानें IMD का अपडेट

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम 6 बजे 164 की रीडिंग के साथ ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज किया गया. बता दें कि शून्य और 50 के बीच एक AQI को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है. दिल्ली एनसीआर में बारिश के बाद मौसम सुहाना बना हुआ है और आने वाले दिनों तक गर्मी से लोगों को राहत मिलती रहेगी.

ये भी पढ़ेंः Heavy Rain in Gurugram: गुरुग्राम में बारिश बनी मुसीबत, दिल्ली जयपुर एक्सप्रेसवे पर जलभराव के चलते लगा लंबा जाम

दिल्ली में बारिश

नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर के अधिकांश हिस्सों में शनिवार देर रात जबरदस्त बारिश हुई, जिसके चलते मौसम खुशनुमा हो गया है. लोगों को उमस और चिपचिपी गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने 25 से 27 जून तक दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया है. अगले कुछ दिन में राष्ट्रीय राजधानी में मानसून आने की संभावना जताई है. राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में शनिवार रात से ही अच्छी बारिश देखने को मिली. रविवार की सुबह भी हल्की बारिश होती रही. बारिश और तेज हवाओं से दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिली है. मयूर विहार, प्रीत विहार, लक्ष्मी नगर सहित कई इलाकों में जलभराव देखने को मिला. हालांकि रात होने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा. दिल्ली के घर से सड़कों पर बारिश की वजह से गाड़ियों की रफ्तार थम गई

मौसम विभाग के अनुसार, इसे प्री-मानसून माना जा रहा है. अगले एक हफ्ते तक ऐसी ही बारिश होने की संभावना है. वहीं, शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम रहा. न्यूनतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. इस सीजन में पहला मौका है, जब न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंचा है. आर्द्रता अधिकतम 81 प्रतिशत और न्यूनतम 52 प्रतिशत दर्ज किया गया. वहीं स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, नजफगढ़, जाफरपुर और पीतमपुरा जैसे इलाकों में तापमान 38 डिग्री से ऊपर दर्ज हुआ. पीतमपुरा में न्यूनतम तापमान 33.1 डिग्री, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में 32.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

ये भी पढे़ंः Weather Update: दिल्ली एनसीआर में हुई रिमझिम बारिश, मौसम हुआ सुहावना, जानें IMD का अपडेट

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम 6 बजे 164 की रीडिंग के साथ ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज किया गया. बता दें कि शून्य और 50 के बीच एक AQI को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है. दिल्ली एनसीआर में बारिश के बाद मौसम सुहाना बना हुआ है और आने वाले दिनों तक गर्मी से लोगों को राहत मिलती रहेगी.

ये भी पढ़ेंः Heavy Rain in Gurugram: गुरुग्राम में बारिश बनी मुसीबत, दिल्ली जयपुर एक्सप्रेसवे पर जलभराव के चलते लगा लंबा जाम

Last Updated : Jun 25, 2023, 9:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.